/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png StreetBuzz भैया दूज व गोवर्धन पूजा का महत्व PK
भैया दूज व गोवर्धन पूजा का महत्व
वैशाली: इस बार भैया दूज या गोवर्धन पूजा बुधवार को मनाया गया. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम भरे रिश्ते का हैं. इस पर्व पर हर उम्र के बहनों ने अपने भाई के सुख-समृद्धि के साथ लंबी उम्र की कामना करते हुए गोधन कूटकर भाई के अजर अमर होने के लिए भगवान सहित यमराज से भी प्रार्थना किया. जानकारी के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि को भैया दूज पर्व मनाने की परंपरा के अनुसार बुधवार को भाई के लंबी उम्र के लिए बहनों ने भैया दूज का पर्व किया. यह पर्व हर उम्र की महिलाओं सहित कुमारी कन्याओं ने अपने-अपने भाई के चहुं दिशा से सुरक्षित रखने के साथ भाई के‌ सुख-समृद्धि के लिए वर्त रखती‌ हैं. प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में द्वितीया तिथि को‌ भैया दूज का पर्व होना सुनिश्चित हैं. जहां पर्व‌ में बहन अपने भाईयों के लंबी उम्र की कामना करते हुए भैयादूज पर्व करने के परम्परागत विधिवत पुजा अर्चना करते हुए पहले भाई को श्रापती हैं फिर श्राप से मुक्ति के लिए जीभ में रेंगनी का कांटा चुभाती हैं       इस दिन श्रीकृष्ण के स्वरूप गोर्वधन पर्वत(गिरिराज) और गाय की पूजा का विशेष महत्व होता हैं. गोवर्धन पूजा करने के‌ लिए सबसे पहले घर के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन की‌ आकृति बनाएं. इसके बाद रोली, चावल, खीर, बतासे, जल, दूध, पान, केसर, फूल और दीपक जलाकर गोवर्धन‌ भगवान‌ की पूजा करें. इस दिन विधि विधान से सच्चे दिल से गोवर्धन भगवान की पूजा करने से एवं गायों को गुड़ व चावल खिलाने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती हैं. इस दिन गाय की पूजा करने से सभी पाप उतर जाते हैं और मोक्ष प्राप्त होता हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में इंद्र ने कुपित होकर जब मूसलाधार बारिश की तो श्रीकृष्ण ने गोकुलवासियों व गायों की रक्षार्थ और इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत, छोटी ऊंगली पर उठा लिया था. उनके सुदर्शन चक्र के प्रभाव से ब्रजवासियों पर जल की एक बूंद भी नहीं पड़ी. इन्द्र के अभिमान को चूर करने के‌ बाद भगवान श्रीकृष्ण ने सभी‌ गोकुलवासियों सहित कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग बनाकर गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी.
रामबाग एक्सप्रेस का मेहसी में होगा ठहराव
हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का मेहसी स्टेशन पर तथा गाड़ी 15705/15706 कटिहार-दिल्ली-कटिहार हमसफ़र एक्सप्रेस का चकिया स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया हैं। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी हैं. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 15 नवंबर से रात 08ः05 बजे मेहसी पहुंचेगी तथा 08:07 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस 16 नवंबर से दिन के 01:42 बजे चकिया पहुंचेगी तथा 01:44 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार हमसफ़र एक्सप्रेस 15 नवंबर से सुबह 10:46 बजे चकिया पहुंचकर 10:48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
*प्राइम वीडियो 1 दिसंबर को नागा चैतन्य अक्किनेनी की स्ट्रीमिंग डेब्यू सीरीज़, धूथा का प्रीमियर करेगा*
भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपने बहुप्रतीक्षित तेलुगु ओरिजिनल, धूथा, एक पराप्राकृतिक सस्पेंस-थ्रिलर के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की है। विक्रम के. कुमार द्वारा निर्देशित और नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शरथ मरार द्वारा निर्मित, धूथा नागा चैतन्य अक्किनेनी की पहली स्ट्रीमिंग सीरीज है, जिसमें वो सागर की भूमिका निभा रहे हैं। एक महत्वाकांक्षी और सफल पत्रकार खुद को अलौकिक घटनाओं से घिरा हुआ पाता है, जो कई रहस्यमय और भयानक मौतों के साथ जुड़ी हुई हैं, और अब उसके परिवार पर इसका साया मंडरा रहा है। आठ-एपिसोड की इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर और प्राची देसाई जैसे विविध कलाकारों का ज़बरदस्त प्रदर्शन भी शामिल है, जो महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रहे हैं। थ्रिलर ड्रामा का प्रीमियर विशेष रूप से भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1 दिसंबर को किया जाएगा। धूथा प्राइम सदस्यता में नवीनतम शामिल की गई है। भारत में प्राइम सदस्य केवल ₹1499/वर्ष में एकल सदस्यता में बचत, सुविधा और मनोरंजन का आनंद लेते हैं।                 “हम अपने पहले लंबे प्रारूप वाले तेलुगु ओरिजिनल, धूथा के साथ अपने क्षेत्रीय पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने के लिए रोमांचित हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित, सीरीज एक अपरंपरागत, अलौकिक थ्रिलर के रूप में सामने आती है - तनाव और रहस्य की एक मंत्रमुग्ध टेपेस्ट्री जो दर्शकों को अंत तक मंत्रमुग्ध रखती है। नागा चैतन्य अक्किनेनी, पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर और प्राची देसाई के नेतृत्व में हमारे उत्कृष्ट कलाकार आकर्षण को बढ़ाते हैं। *प्राइम वीडियो ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया प्रमुख, अपर्णा पुरोहित ने कहा*, "उनका प्रदर्शन जटिल स्तरित और अप्रत्याशित कथा में जान फूंक देता है। हमारी प्रतिबद्धता हमारे ग्राहकों को अद्वितीय, विविध और सम्मोहक कहानियों के साथ पेश करने की है और धूथा एक रोमांचक प्रगति है उस लक्ष्य की ओर बढ़ने में ।"
              *नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता, शरथ मरार ने कहा*, “धूथा अत्यंत महत्वपूर्ण तेलुगु सीरीज में से एक है, जो अनगिनत घंटों की तैयारी, अपार समर्पण और अथक प्रयासों का परिणाम है। हम शुरू से ही जानते थे कि विक्रम की कल्पना के अनुसार गहरी, विस्तृत,चरित्र अवधारणा और कहानी की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए हमें पूरी मेहनत करनी होगी। और हम नागा चैतन्य अक्किनेनी के धूथा के साथ स्ट्रीमिंग डेब्यू करने के विश्वास और तीन असाधारण महिला पात्रों को पाकर रोमांचित हैं, जो सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रही हैं। सीरीज़ को दुनिया भर के दर्शकों तक ले जाने के लिए प्राइम वीडियो को धन्यवाद, जो अब किसी भी अप्रत्याशित कहानी के साथ सीरीज़ में असाधारण प्रदर्शन को देखकर उसका आनंद ले सकेंगे, इससे उनमें और भी अधिक की चाह पैदा होगी”। https://www.instagram.com/p/CzqBx7oN6YA/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
गोरौल की हॉकी टीम ने पटना को 3--0 से हराया
गोरौल: केंद्र सरकार द्वारा युवाओं में खेलों के प्रति रूझान हेतु गांव-कस्बों तक के लिये खेलों इंडिया कार्यक्रम लांचिंग की गयी हैं. इसी योजना के तहत गोरौल हाईस्कूल के चकव्यास स्थित खेल मैदान को सरकार ने हॉकी के लिए चयनित किया हैं जिसका शुभारंभ एएसडीएम राजीव कुमार ने किया. इस मौके पर गुरूकुल हॉकी टीम, गोरौल बनाम पटना के आरके राय एकेडमी टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया.
    दोनों टीम की ओर से 40 प्रतिभागियों ने हॉकी खेल में हिस्सा लिया. खेल में पटना की टीम को गोरौल की टीम ने 3--0 से पराजित कर शुभारंभ में ही अपनी जज्बा प्रदर्शित करते हुए मेडल पर कब्जा जमा लिया.
     एएसडीएम राजीव कुमार ने खेल मैदान का शुभारंभ करते हुए जानकारी दी कि खेलो इंडिया योजना के तहत राष्ट्रीय खेल हॉकी के लिए राज्य में गोरौल सहित कुल 33 खेल मैदान चयनित किया गया हैं. उन्होंने मौके पर 40 खिलाड़ी को खेल सामग्री देकर प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में कहा कि खेल के दौरान आपसी एकता और अनुशासन की सीख मिलती हैं. यह भी कहा कि इसकी सफलता-असफलता में भावना को ठोस बनाना भी उतना ही जरूरी हैं.
         उन्होंने स्लोगन दिया कि ॓ खेलो दिल से और जीतो आपसी एकता से ॔ . मौके पर प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, गोरौल टीम के कोच शशि राणा ने मुख्य अतिथी को  पुष्पगुच्छ एवं  मोमेंटो‌ देकर सम्मानित किया. प्रमुख ने  
अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय निवासी  शिक्षक धर्मेंद्र  कुमार के प्रयास से गुरूकुल हॉकी टीम से इस खेल के मैदान में अभ्यास शुरू हुआ. क्रार्यक्रम में एचएम प्रणव कुमार, कटरमाला के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह भी थे.
      पटना की टीम के कोच विकास कुमार एवं गोरौल टीम के कोच शशि कुमार राणा के निर्देशन में खेल सम्पन्न हुआ.
गोवर्धन पूजा पर बीजेपी ने किया यदुवंशी मिलन समारोह, कई नेताओं ने ली सदस्यता
हाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पटना के बापू सभागार में आयोजित गोवर्धन महोत्सव पर यदुवंशी मिलन समारोह में जिले के कई कद्दावर नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा हैं. महोत्सव का आयोजन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस मौके पर केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जातिवाद की व्यवस्था ने एक ऐसी पहाड़ खड़ी कर दी हैं जिसको तोड़ने की आवश्यकता हैं. जातीय बंधन से मुक्त होने की आवश्यकता है.भाजपा से जुड़ने की आवश्यकता हैं. इस मिलन समारोह में  पूरे बिहार से यदुवंशियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें वैशाली जिला से राजद के सात बार जिला अध्यक्ष व जदयू के वरीय नेता रहे पंछी लाल राय ने नित्यानंद राय के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया.
      इसके साथ ही दौलतपुर देवरिया पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक चन्द्र राम अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया. वैशाली जिला से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में लक्ष्मण राय, उमेश राय, शिव राय, अनिल राम, मुख्य सुभाष राय समेत अन्य लोगों ने नेतृत्व स्वीकार्य करते हुए आने वाले समय में भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया.
गोरौल नगरपंचायत की सम्पन्न बैठक में विकास कार्य के पांच एजंडों पर मुहर लगी
गोरौल: गोरौल नगरपंचायत की सोमवार को सम्पन्न बैठक में विकास कार्य के पांच एजेंडे पर मुहर लगी. सोमवार को सम्पन्न बोर्ड की बैठक के बाद कार्यपालक पदाधिकारी सोनू कुमार के हवाले से उक्त जानकारी दी गयी. साथ ही उन्होंने बताया कि नगरपंचायत के चिंहित छठ घाटों की साफ-सफाई विभागीय स्तर से करायी जाएगी.
       बोर्ड की सम्पन्न बैठक में पार्षदों से मिले प्रस्ताव के आधार पर राय-मशविरा से विकास कार्य के कुल पांच एजेंडे पारित किये गए. इनमें कबीर अंत्येष्टि के संबंध में ईओ ने जानकारी दी कि जिले के स्तर से डोंगल सिस्टम नहीं मिलने के कारण इस योजना के लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित रहे हैं. जानकारी दी गयी कि सिस्टम प्राप्त हो जाने से अब यह योजना बाधित नहीं होगी. जानकारी के अनुसार कुल 14 वार्डों में सर्वे कराकर विभागीय गाइडलाइंस के अनुसार शीध्र स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा.पीएम आवास योजना के लाभुक सीधे विहित प्रपत्र का आवेदकों को क्रमवार नियमानुसार लाभ दिया जाएगा.
         बताया गया कि पूर्व का इनायतनगर पंचायत लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ओडीएफ घोषित किया जा चुका हैं. इस कारण इनायत नगर एवं गोरौल भगवानपुर पंचायत के 14 वार्डों में निजी एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु एक कार्य योजना शुरू की जाएगी.
गोरौल में छठ घाटों पर मतदाता सूची में नाम नामांकन का कैम्प लगेगा
गोरौल: छठ पर्व पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम नामांकन कराया जाएगा. ताकि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छूट पाये. डीएम यशपाल सिंह मीणा द्वारा पत्र जारी करके उसमें स्पष्ट निर्देशित किया गया हैं कि मतदाताओं के लिंगानुपात में बराबरी हेतु मतदाता विशेष अभियान राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चलाया जा रहा हैं. इस आदेश के अनुपालन में गोरौल के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ उदय कुमार द्वारा आदेश जारी करते हुए कुल 36 चिंहित घाटों पर मतदाता अभियान का कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया हैं.
         19 एवं 20 नवंबर को दो दिवसीय यह छठ घाट पर मतदाता अभियान होगा. इन घाटों पर फॉर्म 6,7 एवं 8 के साथ नाम जोड़ने, हटाने तथा शुद्धिकरण हेतु आवास सहायक, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सहायक, पंचायत सचिव, किसान सलाहकार आदि को प्रतिनियुक्त किया गया हैं. गोरौल नगरपंचायत के 14 वार्डो में सिर्फ 7 घाट एवं, प्रखंड के इस्माइलपुर पंचायत में 3, बाक्समा में 4, कटरमाला में 5, पोझा में 1, पिरोई में 2, बरेवा में 5, पिरापुर मथुरा में 2, रसुलपुर कोरीगांव में 1, रसुलपुर तुर्की में 2 एवं सोधों के 4 घाटों पर यह व्यवस्था की गई हैं.
*सलमान खान के स्टारडम का दिखा जलवा, टाइगर 3 ने 44.50 करोड़ की कमाई के साथ सेट किया हाईएस्ट दिवाली ओपनिंग*
*सलमान खान की टाइगर 3 ने भारत में 44.50 करोड़ की कमाई के साथ अब तक की सबसे बड़ी दिवाली ओपनिंग का रिकॉर्ड किया दर्ज*

       फाइनली वह दिन आ गया जब देश ने सलमान खान की टाइगर 3 के साथ दिवाली मनाई। ये खुद में एक कार्निवल है, फिल्म ने एक ऐसा रिस्पॉन्स देखा जो थिएटर्स में बहुत कम देखने को मिलता है, खासकर दिवाली के दिन। 44.50 करोड़ से अधिक की नेट इंडिया ओपनिंग बुक करने के बाद, फिल्म ने एक ऐसा कमाल किया है जिसे भारत में फिल्मों के लिए प्रैक्टिकली आधा दिन माना जाता है। इसके साथ ही सलमान खान ने टाइगर 3 के साथ अपने करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड बनाया हैं, और वो भी दिवाली जैसे मुश्किल दिन पर।        टाइगर 3 ने पहले ही अपनी शानदार एडवांस बुकिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ दी है और दर्शकों को इसकी रिलीज के लिए दिवाली के दिन पर नजरें टिकाने पर मजबूर कर दिया। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसने 44.50 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन किया है। यह दिवाली पूजा डे कलेक्शन के लिए एक रिकॉर्ड दिन है जिसे बॉक्सऑफिस के लिए एक बेकार दिन माना जाता है क्योंकि शाम से शोज में कलेक्शन बहुत कम होता है। इसके साथ ही यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में दिवाली के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा यह टाइगर फ्रैंचाइज़ का सबसे बड़ा ओपनिंग डे भी है।
               इस दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अब तक 20 करोड़ से कम का है। यह सच में सलमान खान की शानदार बॉक्स ऑफिस अपील को दर्शता है, जो सही तरह के कंटेंट के साथ हमेशा एक रिकॉर्ड बनाते हैं। इस फिल्म ने पहले के दिवाली के दिन के रिकॉर्ड को 3 गुना तक टक्कर की है।
                  दिवाली पूजा के दिन होने वाले शानदार कलेक्शन को देखते हुए लगता है कि टाइगर 3 दूसरे दिन भी सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगी, जो एक नेशनल हॉलीडे है और बॉक्स ऑफिस लिहाज से एक अहम दिन माना जाता हैं।
        बहुप्रतीक्षित टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 नवंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लालगंजः लालगंज घाट का निरीक्षण किया गया
लालगंजः लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर लालगंज के बसंता जहानाबाद घाट का निरीक्षण करने डीएम यशपाल मीणा, एडीएम विनोद कुमार सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे. घाट पर नगर परिषद लालगंज की तरफ से चल रहे साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार को निर्देश दिया कि नदी में बैरिकेडिंग किया जाए तथा संवेदनशील घाटों को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया जाए.
     इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाए, जिससे कोई भी छठ व्रती या अन्य कोई  अन्य व्यक्ति संवेदनशील घाट की तरफ न जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि नदी पर लाइटिंग, चेंजिंग रूम, माइकिंग स्थानीय गोताखोर के साथ-साथ स्थानीय अतिरिक्त नाव की भी व्यवस्था की जाए. एसडीआर एफ टीम की भी तैनाती की जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि लालगंज नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों जो भी अतिसंवेदनशील घाट हैं वहां पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाए. मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय ने जिलाधिकारी से आग्रह कर बताया कि यहां कई घटनाएं घट चुकी हैं जिससे डर बना रहता हैं वहीं वसंता जहानाबाद घाट से ब्लॉक तक जाने वाली तिरहुत तटबंध के बांध पर पेपर ब्लॉक लगाने की मांग की क्योंकि इस बांध से 20 किलोमीटर तक के लोग शव को लेकर आते हैं तो काफी कठिनाई होता हैं खासकर बारिश के दिनों में काफी कठिनाई होती हैं, कई घटनाएं घट चुकी हैं.
       जिसके बाद जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए बाढ़ जल निसारण प्रबंधन पदाधिकारी सियाराम पासवान और प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार को निर्देश दिया कि यहां पर डबल लेयर बैरिकेडिंग की जाए तथा अति संवेदनशील घाटों पर लाल रंग की खतरे के निशान वाली चिह्न लगा दी जाए. वही मजिस्ट्रेट, एसडीआरएफ  की टीम एवं पुलिस बल की भी तैनाती किए जाने का आश्वासन दिया इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर वार्ड संघ अध्यक्ष सुजित प्रसाद यादव सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार गुप्ता उर्फ गब्बर, बिपिन कुमार तुलसी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
हाजीपुर:‌न्याय को बढावा देने के लिए हुआ प्राधिकरण का गठन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर हाजीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा के दिवस के उपलक्ष्य पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. शिविर का उद्दाटन विधिवत दीप प्रज्वलित कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति कुमारी, बृजेश कुमार, ललन कुमार, देवेश कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
      अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललन कुमार एवं प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार विधिक सेवा दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरूआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायलय द्वारा समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों की सहायता और समर्थन करने के लिए की गई थी. संविधान के अनुच्छेद 39ए अवसर की समानता के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने के लिए समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया. जिसके अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही के लिए निःशुल्क वकील उपलब्ध कराना, कानूनी कार्यवाही में कोर्ट फीस माफी एवं अन्य सभी प्रकार की विधिक सेवाएं मुफ्त मुहैया कराई जाती हैं.
         इंश्योरेंस कंपनी को मिला कई अहम दायित्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने आगामी 09 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों तथा उनके अधिवक्ताओं को अहम दायित्व दिए. बैठक का आयोजन उनके प्रकोष्ठ में किया गया.जिसमें इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर एवं अधिवक्ता द्वारा कुल 55 दावा वादों के निष्पादन आगामी लोक अदालत के माध्यम से करने का लक्ष्य रखा गया.