सर्विलांस टीम ने खोये हुए 8 लाख 60 हजार कीमत के 60 मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा
![]()
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण मेंद खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस/एसओजी टीम को दिए थे।
जिसके परिपेक्ष्य में सर्विलांस टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग की गयी तथा ट्रेस होने पर एसओजी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया गया। सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल- 60 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी, इनफिन्क्स, आदि मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आज पुलिस कार्यालय में उनके स्वामियो को बुलाकर सुपुर्द किया।
बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 08 लाख 60 हजार रुपये है। अपना खोया/गुम/चोरी/छिने हुए मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे व अमरोहा पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने खोये हुए मोबाइलों को बरामद करने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।



Nov 15 2023, 17:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k