*एक बार फिर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में चला झाड़ू*
संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा की नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि उनके प्रतिनिधि और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में एक बार फिर मंगलवार को सवेरे 5:00 बजे से श्रमदान अभियान चलाया गया।
जानकारी के लिए बता दें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ ,सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । नई नगर पंचायत होने के कारण कहीं-कहीं समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं ।
नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि हर मंगलवार को सवेरे 5:00 बजे हाथ में झाड़ू थम के सफाई अभियान में जुट जाते हैं । इसी के साथ सामूहिक रूप से सफाई कर्मी श्रमदान करने के लिए तमाम पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी उनके साथ इस अभियान में शामिल हो जाते हैं।
लोग ताज्जुब तक करने लगे जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशीं अपने हाथों मे कटर मशीन लेकर झाड़ियों को साफ करने लगे। ऐसे लगा ही नहीं जैसे पहली बार ऐसा काम कर रहे हो ।पूरे पेशेवर कर्मी की तरह उन्होंने कटर मशीन से घंटो साफ सफाई अभियान को बल दिया।
इसके पूर्व यह कार्यक्रम किया जा चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कहा की नगर को स्वच्छ ,सुंदर, स्वस्थ, सुरक्षित बनाने में जन सहयोग,जन भागीदारी जरूरी है । इसके लिए यह अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में स्वैच्छिक रूप से लोग श्रमदान भी करते हैं । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के इस प्रयास की लोग सराहना करते नजर आ रहे हैं।
मंगलवार को नगर पंचायत के बंडा बाजार में श्रमदान अभियान चलाया गया। खुद नगर पंचायत अध्यक्ष उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने हाथ में झाड़ू लेकर नगर की साफ सफाई की ।
इस मौके पर भाजपा जिला में महामंत्री गणेश पांडे, जिला मंत्री अशोक यादव साधु यादव, विजय बहादुर सिंह, अटल पांडे ,प्रमोद गोस्वामी ,रमेश चंद्र, प्रदीप अग्रहरि ,श्रीकान्त सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Nov 14 2023, 17:38