असलहे की नोक पर कलेक्शन एजेंट से बैग में रखें सवा लाख के करीब की नगदी व लैपटॉप छीन कर फरार हो गए बाइक सवार
![]()
वजीरगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहराडांड़ गांव के खड़ा हुआ यजाने वाले रास्ते पर बाइक सवार चार लोगों ने असलहे की नोक पर कलेक्शन एजेंट के बैग में रखें सवा लाख के करीब की नगदी वह लैपटॉप छीन कर फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक नवाबगंज क्षेत्र में रूपयों का कलेक्शन कर एजेंट लोहराडाड़ जा रहा था कि, रास्ते में बाइक सवार चार लुटेरों ने एक विद्यालय के पास बाइक सवार को चाकू व अन्य असलहा दिखाकर जबरन रोक लिया तथा उसके पास रखें कलेक्शन के लगभग सवा लाख रुपए और एक लैपटॉप छीन कर पीड़ितों को धमकाते हुए फरार हो गए।
अपने साथ हुई दिनदहाड़े इस लूट की घटना से बदहवास हुए कलेक्शन एजेंट डायल 112 पुलिस को लूट की सूचना दी, जिसकी सूचना मिलते ही नवाबगंज और वजीरगंज थानों की पुलिस कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. बहरहाल लूट कितने की हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बाबत जब वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया लूट तो हुई है पर जांच के बाद ही वह इस पर कुछ कह सकते हैं, वही क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार ने बताया कि रिकवरी एजेंट से 1,70,000 रुपए की लूट हुई है,वहीं एसडीएम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने घटना के अति शीघ्र खुलासे का पुलिस को निर्देश दिया।





Nov 08 2023, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k