आवास पर सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह जनता जनार्दन से हुए रूबरू, सुनी लोगों की समस्याएं किया निस्तारण।
![]()
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आज भी क्षेत्रवासियों से अपने कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनकी समस्याएं सुनने के बाद उनका निस्तारण भी किया।
यहां के बाद विधायक विनोद सिंह क्षेत्रभ्रमण के लिए रवाना हुए। सबसे पहले वे नगर के गोलाघाट स्थित बद्री विशाल द्वारा खोले गए कैनरी लंदन के शोरूम पहुंचे फीता काट दीप प्रज्वलित कर शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान शोरूम मालिक को उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
![]()
यहां के बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे, और देर रात सड़क हादसे में हुई दो युवकों की मौत की जानकारी पर जिला अस्पताल स्थित मर्चरी पहुंचे और दोनो मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया। वहीं विधायक विनोद सिंह ने सीएमएस से मुलाकात कर उन्हें इस मामले में दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पूर्व मंत्री टीपी नगर में बने ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुंचे और वहां रहे लोगों से मुलाकात कर हाल चाल लिया। यहां से निकलते ही शंकरगढ़ में आलोक कुमार चतुर्वेदी के यहां पहुंचे और आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा विधायक जी को बुके देकर और माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आज कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मा प्रसाद तिवारी, अशोक कुमार उपाध्याय, भगवती प्रसाद मिश्रा, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, सराय गोकुल प्रधान मनीष तिवारी, कमला शंकर द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि सेमरौना त्रिनेत्र पांडेय, उत्तम सिंह, डॉ विकास यादव, विजय बाबा प्रधान बहादुरपुर, महमूदपुर संतोष सिंह, पंकज मिश्रा सेउरा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडेय सहित तमाम पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।





सुलतानपुर: विकास खण्ड बल्दीराय परिसर में चल रहा है स्वागत सम्मान समारोह। "मेरी माटी, मेरा देश" अभियान अंतर्गत कलश यात्रा को जनपद से लेकर प्रदेश व राजधानी दिल्ली तक वीर शहीदों के घर से गांव तक कि मिट्टी को संग्रहित कर पहुँचाने व जिला सुल्तानपुर की सीएम योगी व प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सराहना सहित दिल्ली में अव्वल स्थान दिलाने के उपलक्ष्य में बल्दीराय अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह व ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह के प्रथम बल्दीराय ब्लॉक आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित।
सम्मान समारोह का आयोजन प्रधान संघ व ब्लॉक कर्मचारियो के नेतृत्व में आयोजित।
सुलतानपुर 06 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
*रविवार को नानेमऊ के टिकरे गांव में आयोजित हुआ दलित गौरव संवाद, दर्जनो लोगों ने भरा कांग्रेस का जारी दलित अधिकार मांग पत्र।*
संघर्ष के बल पर देश को आजाद कराया। सरकार बनी तो जमींदारी उन्मूलन खत्म किया, भूमिहीन को जमीन का पट्टा देकर अधिकार देने के साथ ही सर्व समाज की उन्नति के लिए कार्य किया। मनमोहन सिंह कि सरकार में सबके हितो को ध्यान में रखकर खाद्य सुरक्षा बिल व मनरेगा योजना , सूचना का अधिकार जैसी योजना लागू की। इस योजना से प्रेरणा लेकर बिदेशो में यह योजना लागू हो रही है। भाजपा सरकार ने इस योजना का विरोध किया था। कोरोना काल में इसी योजना का लोगों को लाभ मिला। नेता राहुल गांधी ने सरकार की गलत नीतियों का सदन से सड़क तक विरोध किया तो कुचक्र रचकर लोक सभा सदस्यता रद्द कर बंगला खाली कर दिया गया लेकिन वह डरे नहीं सरकार की गलत कार्यों का विरोध करते रहे समय आ गया है देश में लोकतंत्र स्थापित रहे 2024 लोकसभा में कांग्रेस का साथ दें और सरकार बनाकर लोकतंत्र स्थापित करें।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश पाठक, ब्लाक उपाध्यक्ष फिरतूराम, पूर्व बीडीसी मंगेलाल, ओमप्रकाश,राम कमल,रजित राम, करुणा शंकर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सत्यनाम आदि रहे।
सुल्तानपुर,देश कहां से कहां पहुंच गया,लोग जमीन से चांद तक पहुंच गए,लेकिन कुम्हार आज भी अपनी पुस्तैनी कारोबार को ढो रहा है क्योंकि रही उनकी भी मजबूरी शिक्षा का ज्ञान, दीपावली पर मिट्टी के दीये और अन्य सामग्री के कारोबार ने इस साल काफी उछाल मारा है।
सुल्तानपुर में मिट्टी की सामग्री के कारोबार में डेढ़ गुना तक वृद्धि हो गई है। पीएम मोदी और सीएम योगी की पहल के बाद देश में शुरू हुए 'मेक इन इंडिया' अभियान का असर अब दीपावली के शुभ अवसर पर भी साफ दिखाई दे रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले सालों में 50 फीसद तक घट चुके दीपावली पर मिट्टी के दीये और अन्य सामग्री के कारोबार ने इस साल काफी उछाल मारा है। सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं,बल्कि देशवासियों ने भी इस पहल को शिद्दत से स्वीकार किया। जिस कारण पूरे प्रदेश समेत सुल्तानपुर में मिट्टी की सामग्री के कारोबार में डेढ़ गुना तक वृद्धि पहुंच गई है।
हम बात कर रहे हैं कि सुलतानपुर जिले के पलटन बाजार कुम्हार टोला और गभडिया कुम्हार टोला की। जहां करीब पचासों परिवार पीढ़ियों से मिट्टी से बने दीये,पूजा की थाली व मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। पिछले कई सालों में चाइनीज सामग्री बढ़ी बिक्री ने इस बाजार को नरम कर दिया था। हालत ये हो गई थी,कि कई कुम्हारों ने तो मिट्टी के बर्तन बनाने का काम छोड़कर अन्य रोजगार में लग गए थे,कुछ ने तो बाहर का रास्ता देख लिया। लेकिन, वही इस साल मिट्टी से बनी पूजा की सामग्री की बिक्री डेढ़ गुना बढ़ गई है,जो कुम्हार इन दिनों में हजारो रुपये रोजाना कमा रहा है,
आज उनकी कमाई डेढ़ गुना तक पहुंच गई है,इससे कुम्हारों के चेहरे तो खिले ही, साथ ही पूजा के पारंपरिक तरीके में ढलने से लोगों में भी खुशी दिखाई दे रही हैं।
सुल्तानपुर,दुर्गा पूजा विसर्जन,दशहरा व कई त्योहारों के शांतिपूर्वक,भाईचारे के बीच संपन्न होने पर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के व्यापार मंडल वलीपुर द्वारा अधिकारियों व समाज के गणमान्य लोगों का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम किया गया।
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पीपी इंटर कॉलेज वलीपुर के खेल मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह व विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी बल्दीराय श्रीमती विदुषी सिंह,खंड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्यनारायण सिंह, बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह,वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा व पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी बल्दीराय के संरक्षक आचार्य सूर्यभान पांडे, अध्यक्ष पूर्व प्रधान महेश जायसवाल सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रदीप पांडे दादा का अभिनंदन समारोह किया गया।
इस मौके पर तहसील बल्दीराय के अग्रणी 10 वरिष्ठ पत्रकारों को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विपुल कुमार श्रीवास्तव एडिशनल एसपी ने अपने उद्बोधन में कहा की हम प्रशासनिक लोग शासन की व्यवस्था के अनुरूप इधर-उधर होते रहते हैं।परंतु आप सभी से हम यह निवेदन करते हैं की जिस प्रेम और सर सहकार के साथ आप सभी ने इस बार दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न कराया वह अद्वितीय है।उप जिलाधिकारी बल्दीराय श्रीमती विदुषी सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा बनवाए गए दिव्य विशाल अमृत कलश और सुल्तानपुर से दिल्ली तक कलश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह का प्रेम व व्यवहार बल्दीराय में देखने को मिला है ऐसा कम ही मिलता है।यह सारे त्यौहार जो शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं वह किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है बल्कि उसमें समाज के हर व्यक्ति का सहयोग हमें मिला। यह सामाजिक सौहार्द कायम रहे हम इसकी कामना करते हैं।उन्होंने नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित करने की प्रशंसा की।ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा में सभी वर्गों से मिले सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि जो प्यार हुआ व्यवहार आपसी सहयोग बल्दीराय में देखने को मिला है।यह अपने में एक मिसाल है और हमें इसे हमेशा कायम रखना है।कार्यक्रम के आयोजक व्यापार मंडल वलीपुर अध्यक्ष शिवपाल अग्रहरि व अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर अवधेश दुबे,लक्ष्मी नारायण निगम, सुरेश तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव, गया प्रसाद जायसवाल, दिनेश चन्द्र जायसवाल, ज्ञानचंद्र जायसवाल, राहुल जायसवाल, पंकज जायसवाल (मोनू), शिवम जायसवाल, आदर्श अग्रहरि, राधेश्याम गौड़,राहुल जायसवाल, मोनू तिवारी, शनि जायसवाल,विनोद तिवारी, अर्जुन लाइट, रामचंद्र अग्रहरि, नवनीत अग्रहरि, मुन्नू जायसवाल, अजय यादव, प्रधान जोखू, सुरेश मिश्र, बहादुर तिवारी, पाल बाबू, कन्हैया लाल पाल, रामलाल वर्मा, करिया मिस्त्री,बाल योगी बाबा योगराज,अर्जुन सिंह, संजीव सिंह,अरविंद सिंह,बबलू, श्याम प्रीत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर,देश के पर्यटन मानचित्र में चमकता दिखे कुशनगरी में स्थापित 'विजेथुआ महावीरन धाम' शुरू हुआ भागीरथ प्रयास, कादीपुर विधायक राजेश गौतम बोले-अयोध्या के ट्रस्टी चंपत राय से की जा रही बात, पीएम तक पहुंचाएगे धाम को पर्यटन स्थल बनाने की बात, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 9 नवंबर से तीन दिवसीय कथा और भजन कार्यक्रम का होगा आयोजन, 11 नवंबर तक चलेगा भव्य कार्यक्रम, पहले दिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य कथा कहेंगे और पद्मश्री मालिनी अवस्थी शाम 7 बजे से 10 बजे तक भजन संध्या करेगी, अगले दिन साध्वी डॉ विश्वेवरी देवी हनुमान कथा और पद्मश्री कैलाश खेर भजन संध्या और अंतिम दिन साध्वी डॉ विश्वेवरी देवी हनुमान कथा और पद्मश्री अनूप जलोटा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे,
सत्या माईक्रो कैपिटल लिमिटेड के सीईओ विवेक तिवारी के अनुज गिरजेश तिवारी ने दी कार्यक्रम की जानकारी.
Nov 07 2023, 06:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k