स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में चल रहे ओपन इनविटेशन प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ समापन
मुरादाबाद महानगर के स्प्रिंगफील्ड्स, सेक्टर-10 नया मुरादाबाद के के०के० लीला जेटली हॉल में चल रहे तीन दिवसीय "दसवीं पंकज जेटली मेमोरियल ओपन इनविटेशन प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट" का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह प्रतियोगिता 6 वर्गों में आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में 4 स्टेट के 12 शहरों के विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। स्प्रिंगफील्ड्स नया मुरादाबाद के स्पोर्टस कांप्लेक्स में प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच फाइनल मैच खेले गए। विद्यालय के प्रबंधन विपिन जेटली ने प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर खेल में ऐसा होता है कि कोई एक टीम विजयी होती है और दूसरी टीम को पराजय स्वीकार करनी पड़ती है, किन्तु हारने जीतने के आंकड़े से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन, खेल को खेल की भावना के साथ खेलना खिलाड़ी के व्यक्तित्व व संस्कारिता को दर्शाता है। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन विपिन जेटली ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर खेल की तरह, बैडमिंटन में भी खिलाड़ियों को तेज़-तर्रार और फुर्तीले रहने की जरूरत होती है, इस खेल में मानसिक फोकस और लचीलापन उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना ताकत और सहनशक्ति ।
छात्र खेलकूद स्पर्धाओं में भाग लेने के साथ-साथ एकता और अनुशासन भी सीखते हैं तथा अपनी प्रतिभा बाहर लाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। स्प्रिंगफील्ड्स एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा नीरू जेटली ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी जीत के लिए कभी भी अनुचित तौर तरीकों का सहारा नहीं लेता। सर्वोत्तम बनने के लिए सतत प्रयासों के बिना कोई भी खिलाड़ी किसी भी खेल या क्रीडा में अग्रणी नहीं हो पाता है। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल में सभी प्रतिभागियों ने अपना-अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में एक दूसरे को गले लगा कर व हाथ मिलाकर एक स्वस्थ खेल की भावना को जागृत किया।मौजूद दर्शकों ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं रखी, दर्शकों के जोश को देखकर खिलाड़ी भी जी जान से जीत के लिए संघर्ष करते दिखे।प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सागर व तान्या और सत्येंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खेल में अंपायर की भूमिका ताशु आदित्य सिंह, अनंत कपूर, प्रशांत पवार, अभिषेक सक्सेना शीलू सागर, मयंक कुमार दवारा निभाई गई।कार्यक्रम का संचालन स्प्रिंगफील्ड्स नया मुरादाबाद की प्रधानाचार्या डॉ० प्रतीक्षा दीक्षित के द्वारा किया गया ।
Nov 06 2023, 18:33