/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz डीएम का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन, मनरेगा घोटाले में लिप्त सचिव, तकनीकी सहायक और प्रधान के खिलाफ एफआईआर के आदेश* Gonda
डीएम का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन, मनरेगा घोटाले में लिप्त सचिव, तकनीकी सहायक और प्रधान के खिलाफ एफआईआर के आदेश*

गोण्डा- जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) घोटाला में संलिप्त पाए गए ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक और प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं। आरोपियों से 5 लाख 83 हजार 798 रुपये की रिकवरी भी की जाएगी।

बता दें कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीती 12 जून को जनपद गोंडा की कमान संभाली है। तभी से लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। बीते दिनों सामने आए मामलों में कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराने से लेकर संबंधितों के निलंबन तक जैसे कठोर कार्यवाही की गई हैं।

शिकायत पर हुआ खुलासा

मामला इटियाथोक विकासखण्ड की दुल्हमपुर ग्राम पंचायत का है। ग्राम समदा निवासी मनोज कुमार यादव की तरफ से शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत दुल्हमपुर के प्रधान व सचिव द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया था। प्रधान व सचिव पर कागजों में काम करा भुगतान किए जाने के आरोप लगाए गए थे। इसके आधार पर बीती 15 मई 2023 को उपायुक्त स्वतः रोजगार व सहायक अभियंता लघु सिंचाई को जांच के लिए नामित किया गया। 28 जून को प्रस्तुत रिपोर्ट में ग्राम प्रधान और सचिव को दोषी पाया गया। इसके आधार पर आरोपियों को अपना पक्ष रखने का भी अवसर दिया गया। तीन महीने का समय मिलने के बाद भी आरोपियों द्वारा कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं उपलब्ध कराया गया।

जांच में यह सच आया सामने

उपायुक्त स्वतः रोजगार व सहायक अभियंता लघु सिंचाई की जांच में सामने आया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत दुल्हमपुर, विकासखण्ड इटियाथोक में बड़का के घर से प्राथमिक विद्यालय दुल्हमपुर तक खण्डजा कार्य और नान्हे पुत्र राम प्रसाद का पशु शेड निर्माण कार्य सिर्फ कागजों में ही दिखाकर सरकारी धन की बंदर बांट कर ली गई। खण्डजा कार्य का स्थनीय सत्यापन करने पहुंचीय टीम को कार्य की पत्रवली तक उपलब्ध नहीं कराई गई। यहां तक की कार्य स्थल भी नहीं दिखाया जा सका।

इनसे होगी वसूली

तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज कुमार मौर्या, तत्कालीन तकनीकी सहायक दिनेश दत्त शुक्ल और तत्कालीन ग्राम प्रधान ऊषा देवी को दोषी पाए जाने पर इनसे वसूली किए जाने के आदेश दिए गए हैं। इन सभी से 1 लाख 94 हजार 599 रुपये यानी कुल 5 लाख 83 हजार 798 रुपये की वसूली की जाएगी। साथ ही, जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक को संबंधित थाने में इनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं।

डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर गोण्डा में डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर गोण्डा में कुल 168 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर गोण्डा को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह एवं शिल्पा वर्मा, तहसीलदार सदर गोण्डा, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, नलकूप विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, बीडीओ झंझरी, पण्डरीकृपाल, रुपईडीह, मुजेहना, एसएचओ कोतवाली नगर, देहात, कौड़िया, मोतीगंज, इटियाथोक सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम ने धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील सदर गोण्डा के अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा संचालित राजकीय धान क्रय केंद्र पंडरीकृपाल का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर बाटमाप की जानकारी, स्टॉक रजिस्टर, खरीद रजिस्टर, किसान पंजीकरण रजिस्टर, तथा अन्य सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान मौके पर 22 कुंतल 40 किलो धन खरीद पाया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि किसानों से मुलाकात कर अधिक से अधिक धान खरीद करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित धान क्रय केंद्र के केंद्र प्रभारी एवं अन्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी दशा में वापस ना किया जाए तथा केंद्र पर उनके बैठने की व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं तैयार रखें, ताकि धान विक्रय करने वाले किसानों को क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा विक्रय किए गए धानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा वहां पर उपस्थित केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक धान खरीद करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, यूपी पीसीयू प्रबंधक जितेंद्र वर्मा, केंद्र प्रभारी मनोज कुमार दुबे संबंधित सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सीमावर्ती जिलों में भूकंप से बचाव के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, विशेषज्ञों ने बनाई रणनीति

गोण्डा- जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोण्डा के द्वारा द्वारा शनिवार को जनपद से सटे हुए जिलों बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थ नगर के आपदा विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूकंप से बचाव हेतु बैठक की गई।

बैठक में भूकंप के दौरान क्या करें और क्या ना करें के बारे में विस्तृत कार्य योजना बनाकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि शिक्षक के माध्यम से स्कूल के बच्चों को भूकंप से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। साथ ही साथ मॉक ड्रिल भी कराया जाए। समुदाय स्तर पर जनमानस को जागरूकता हेतु प्रशिक्षित किया जाना बहुत ही लाभकारी होगा तथा लोकल स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की सूची बनाया जाए। किसी भी आपदा में संसाधनों को आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव के लिए उपयोग किया जा सके। पूर्व चेतावनी हेतु सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए जर्जर भवनों का सर्वे कर लिया जाए तथा उनमें रह रहे परिवारों को प्राथमिकता पर भूकंप से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया जाये।

सुलभ शौचालय में लगा ताला, लोग परेशान

गोंडा- कस्बा इटियाथोक के बाबागंज मार्ग स्थित सुलभ शौचालय में पिछले कई दिनों से ताला बंद रहने से लोग परेशान हैं। गौरतलब है कि करीब पांच साल पहले, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आमलोगों की सुविधा के लिए यह सुलभ शौचालय शुरू किया गया था। जहां शौच के साथ साथ स्नान की सुविधा भी उपलब्ध थी। इस शौचालय में ताला बंद हो जाने से आसपास के गरीब तबके के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बती दें कि इटियाथोक कस्बा क्षेत्र के लोगों का प्राण केंद्र है। यहां थाना सहित कई बड़े सरकारी कार्यालय और बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हैं, बावजूद समूचे कस्बे में लघुशंका के लिए शौचालय का अभाव है। सुलभ शौचालय की देखभाल कर रहे कर्मचारी स्वामीनाथ का कहना है, कि यहां आमलोगों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया था,पानी का मोटर खराब होने से शौचालय पंद्रह दिनों से बंद पड़ा है। कई बार जिम्मेदारों को स्थिति से अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही नहीं, इस वजह से महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

वन माफिया चला रहे बेशकीमती हरे पेड़ों पर आरा

गोण्डा- क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बेखौफ वन माफिया दिन दहाड़े बेशकीमती और प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से इन वन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। क्षेत्र के रेहली गांव में करीब 10 दिन पूर्व आम के पेड़ को दिन-दहाड़े वन माफिया काट कर उठा ले गये लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह दौलतपुर गांव में गुरूवार को भी वन माफिया आम का ही बड़ा पेड़ काट ले गये। गुरूवार को ही अकबरपुर गांव के मिश्रोलिया मजरे में सागौन के 04 हरे वृक्षों को भी वन माफियाओं ने काट डाला।

ये वन माफिया कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा लगाने के लिए इतना ही काफी है कि शुक्रवार को कोल्हमपुर पुलिस चौकी के सामने ही सागौन के आधा दर्जन हरे पेड़ों को वन माफिया काट कर उठा ले गये। इन सभी घटनाओं में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि कहीं जिम्मेदार अधिकारी ही इन वन माफियाओं के सरपरस्त बने हैं।

फिलहाल वन माफिया लगातार हरे वृक्षों को अपना निशाना बना रहे हैं। इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर बंद मिला। वन दरोगा अरूण तिवारी का मोबाइल भी नॉट रीचेबल ही बताता रहा।

दो लोहे के विद्युत पोल लगाकर जेई ने गृह स्वामी को पहुंचाया लाभ, परिजनों ने कहा- एक लाख खर्च होने के बाद लगा

गोण्डा- विद्युत उपखण्ड कार्यालय परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत चंगेरी स्थित प्राइमरी स्कूल पैगवापुर के निकट नवनिर्मित मकान को सुरक्षित करने के बाबत जेई व लाइनमैन द्वारा लोहे के दो पोल लगवाकर गृह स्वामी से 80 हजार रुपए कैश लेने के बावजूद लगवाने के नाम गृहस्वामी का 15 से 20000 रुपए खर्च कराने का मामला प्रकाश में आया है।

वैसे तो विद्युत विभाग के कारनामे तो सुनने को मिलते ही हैं परन्तु आज जो मामला प्रकाश में आया उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी पूर्ण रूप से भयमुक्त हो चुके हैं। अब सवाल यह उठता है कि जेई द्वारा पोल शिफ्टिंग के बाबत कितने पोल लगाने का इस्टीमेट बनवाया गया और कितनी धनराशि जमा करवाकर 02 अदद लोहे का पोल लगवाया गया। इस संबन्ध में दूरभाष द्वारा जानकारी लेने पर जेई करुणेश मिश्र ने बताया कि वाट्सअप पर फोटो भेज दीजिए देखकर बता पाएंगे तत्पश्चात फोटो भेज दिया गया है।

डीएम ने किया खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधा संवाद

गोण्डा । शुक्रवार को वेंकटाचार्य क्लब में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में खाद्य एवं रसद विभाग की संवाद व कार्यशाला में खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद एवं कार्यशाला में जिलाधिकारी ने खाद्य तथा रसद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जनपद के सभी उचित दर विक्रेता दुकानदारों/ कोटेदारों व दुकान तक गल्ला पहुंचाने वाले ठेकेदारों से संवाद करते हुए कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग के मामलों से संबंधित शिकायत हो किसी अन्य विभाग से संबंधित शिकायत हो सभी का निस्तारण पूरी निष्ठा व लगन से करें ताकि शिकायत करने वाले आमजन मानस को बार-बार तहसील या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़़े। ताकि समाज में इसका एक अच्छा सन्देश जाय।

कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी कोटेदारों व ठेकेदारों से संबंधित सभी कार्यों में कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तहसील में हो या क्षेत्र में अपने से संबंधित कार्य को समय से मौके पर जाकर उसका जांच करें, और समय से राशन का वितरण करें।

संवाद / कार्यशाला में विभाग के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचारों को रखा, और खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यों के संबंध में जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, सहायक खाद्य आयुक्त अजीत मिश्रा, जिला समन्वयक बेशिक शिक्षा विभाग एमडीएम, सीडीपीओ झंझरी धर्मेंद्र कुमार गौतम सहित संबंधित विभाग के समस्त अधिकारी, समस्त कोटेदार, समस्त ठेकेदार, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

जनपद के 10 लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत स्वामित्व योजना संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते जनपद के 10 लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं। संबंधित उपजिलाधिकारी को सभी लेखपालों को कठोर प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कराकर राजस्व परिषद में जमा कराना होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत स्वामित्व योजना संबंधी कार्य शीर्ष प्राथमिकताओं में है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण किये जाने के उपरान्त स्थलीय पड़ताल के लिए मानचित्रों को उपलब्ध कराया गया था। मानचित्रों को निदेशालय को वापस करना था। जनपद में इन 10 लेखपालों द्वारा अभी तक पड़ताल के उपरांत मानचित्रों को वापस नहीं किया गया है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लेखपालों द्वारा की जा रहा यह लापरवाही शासन/राजस्व परिषद द्वारा दिए गए निदेर्शों एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना का द्योतक है। इसलिए सभी के खिलाफ कठोर प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के साथ ही इस कार्य को एक सप्ताह में पूरा करके उक्त मानचित्रों को राजस्व परिषद में जमा कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इनके खिलाफ की गई है कार्यवाही

लेखपाल ग्राम का नाम जिसका मानचित्र जमा नहीं किया गया -

1. राम बहादुर यादव इटियाथोक

2. संजय कुमार पाण्डेय धुताही गनेशपुर

3. बृजेश कुमार श्रीवास्तव पूरे धन्नी

4. बृजेश कुमार मिश्र कल्यानजोत

5. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव करंगा

6. रजवन्त कुमार कुरसहा

7. अर्जुन सिंह भदवां सोमवंशी

8. मो. नदीम समदा

9. मनोज कुमार रैगांव

10. संतोष कुमार शर्मा पंडरी शंकर

दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ

मनकापुर(गोंडा)शुक्रवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में प्रारम्भ हुआ । प्रशिक्षण का शुभारम्भ डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा किया गया । उन्होंने किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि गेंदा, गुलाब, जरबेरा,ग्लैडियोलस आदि फूलों की खेती कर किसान भाई प्रति इकाई क्षेत्रफल में ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत किसानों को फल परिरक्षण इकाई, मशरूम इकाई, गुड़ इकाई आदि स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा काफी अनुदान दिया जा रही है ।

सूक्ष्म उद्योग लगाकर किसान भाई अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं । उन्होंने बागवानी फसलों, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मसालों की खेती तथा सिंचाई पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने उद्यानिकी फसलों में खरपतवार जैविक खेती, कार्बनिक खादों का प्रयोग एवं महत्व आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बैंगन की फसल में कृषि रसायनों का अंधाधुंध प्रयोग किया जाता है । इससे मानव स्वास्थ्य खराब होता है, साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है ।

इससे बचाव हेतु बैंगन की फसल में बर्ड परिचर व स्टिकी ट्रेप लगाना, लाइट ट्रैप तथा फेरोमैन ट्रैप का प्रयोग कर बगैर कृषि रसायनों के प्रयोग से किसान भाई बैंगन की अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों आम केला अमरूद आदि की खेती तथा पुराने बागों के जीर्णोद्धार की जानकारी दी । डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि गुणवत्तायुक्त सब्जी एवं फल पौध से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है । पंकज वर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक ने स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिंचाई, रोहन यादव सहायक उद्यान निरीक्षक ने नवीन रोपित बागों के साथ सब्जी मसालों आदि की सहफसली खेती तथा सघन बागवानी की जानकारी दी ।

विनोद सिंह प्रधान चौधरी, वसी अहमद तथा हीरालाल वर्मा उद्यान विभाग ने प्रशिक्षण के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों आनंद सिंह, राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा, महादेव यादव, शिवप्रसाद यादव, राधेश्याम शुक्ला, श्रीप्रकाश पांडेय, राजकुमार तिवारी, फतेह बहादुर सिंह आदि सहित 50 कृषकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।