/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन Giridih
गिरिडीह:उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन

गिरिडीह:उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अल्का हेंब्रम की अध्यक्षता में D.A.V public school C. C.L Giridih में, जिला में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बाल विवाह के दुष्परिणामों, पॉक्सो, नशे से होने वाली हानियों, साइबर अपराध, बाल मजदूरी एवम बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। 

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड में गिरिडीह बाल विवाह को लेकर चौथे स्थान पर है, जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है और इसमें शिक्षको एवम बच्चों की अहम भूमिका है। बाल विवाह जैसे अभिशाप को हमारे समाज से मिटाने के लिए आप सबको इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। 

जिला बाल से संरक्षण इकाई गिरिडीह की संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति श्यामा प्रसाद ने कहा कि बच्चों को पॉक्सो जैसे कानून की जानकारी होगी तभी बच्चे पोक्सो जैसे कानून में नहीं घिरेंगे। जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह की परामर्शदाता श्रीमती नीलम कुमारी ने बच्चों को साइबर अपराध से बचने हेतु विशेष परामर्श दिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बी.ए. कुमार, शिक्षक श्रीमति एस रबानी, श्रीमती के साहा, श्रीमती ए सिन्हा, श्री वी.के पाठक, श्री अजीत बरन शान आदि उपस्थित थे।

इसके अलावा जिला प्रशासन, समाज कल्याण, जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं जागो फाउंडेशन गिरिडीह द्वारा बाल विवाह, महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से +2 उच्च विद्यालय कुम्हरलालो में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 95 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जागो फाउंडेशन के राजू महतो द्वारा बाल विवाह, महिला एवं बच्चों का शोषण, हिंसा एवं पोक्सो कानून के बारे में जानकारी दिया गया।

चर्चा के दौरान कहा गया कि बाल विवाह कानून अपराध के साथ साथ सामाजिक बुराई भी है। बाल विवाह रोकने के लिए कानून में सजा एवं जुर्माना का प्रावधान किया गया है। बाल विवाह एवं बाल शोषण को रोकने के लिए गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। 

इसके अलावा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बाल विवाह रोकने के लिए सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। बाल विवाह, महिला एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सभी आगे आकर अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

 कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार, सहायक शिक्षक जितेन्द्र कुमार, विमला कुमारी, अशोक प्रसाद साव एवं जागो फाउंडेशन के मनोज टुडु ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

गिरिडीह:राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण , जिले के 425 विद्यालयों के 612 कक्षाओं में किया गया आयोजित

गिरिडीह:राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण आज 425 विद्यालयों के 612 कक्षाओं में आयोजित किया गया।इस हेतु जिले के 8 प्रशिक्षण महाविद्यालयों के 612 अध्यनरत प्रशिक्षुओं को क्षेत्र अन्वेषक के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया था। 

बच्चों की गणित एवं भाषा विज्ञान तार्किक शक्ति इत्यादि के विषयों से संबंधित प्रश्नों पर मूल्यांकन किया गया। साथ ही साथ विद्यालय शिक्षक एवं छात्र से संबंधित सर्वेक्षण के कुछ प्रश्नावलियों के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया जाएगा की वर्तमान में विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति कैसी है और सुधार के लिए क्या रणनीति अपनाई जाएगी। बच्चों का चयन फॉर्मूला के माध्यम से रेंडम सैंपलिंग के माध्यम से किया गया।

गिरिडीह:तीन दिनों से लापता अल्पव्यस्क लड़की का शव कुएं में मिला


गिरिडीह:- तीन दिन से घर से गायब अल्पव्यस्क छात्रा का शव कुएं में मिला।पुलिस ने शव को किया जब्त।इधर पिता ने लापता बालिका के संबंध में अंधविश्वास की बात बताया है।

जिले में बिरनी प्रखण्ड के सिमराढाब शिव मंदिर मठ पहाड़ी के पास तीन दिनों से लापता एक नाबालिग छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था मे कुंआ में मिला। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के एक 17 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है। वह इंटर की छात्रा थी। शव को मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने देखकर हो-हल्ला किया। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जाता है कि तीन दिनों से लापता छात्रा के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। मृतका के पिता ने कहा कि मंगलवार को उनकी बेटी पर भूत सवार हो गया था। वह जोर-जोर से चीख रही थी।सुधार नहीं होने पर उसका झाड़ फूंक करवाया गया, मंगलवार दोपहर में वह नहाने के लिए चापानल पर पानी भर रही थी। थोड़ी देर बाद वह घर से निकल गई।

जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला। 

इधर मौके पर पहुंचे बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने कहा कि छात्रा के लापता होने की थाने को कोई सूचना नहीं दी गई थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलने की बात कही जा रही है।शव को कब्जे में ले लिया गया है।इधर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था।

गिरिडीह डुमरी मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत

गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह डुमरी मार्ग पर आज शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुखरा के चेथरुडीह निवासी शिक्षक श्यामजीत हजाम का 25 वर्षीय पुत्र शिवम हजाम घर से मोड तक जाने की बात बोलकर बाइक नं जेएच 10 सी एच 9583 पर सवार होकर निकला और गिरिडीह डुमरी मार्ग पर जा रहा था।इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पड़े डीह के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जिसके बाद आसपास के लोगों सहित विधायक प्रतिनिधि ताज हुसैन घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी गई।इधर सूचना मिलने पर पीर टांड़ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और थाना ले गई।

गिरिडीह: दुष्कर्म का विरोध करने पर कर दी महिला की निर्मम हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार


गिरिडीह: महिलाओं के प्रति इन दिनों बढ़ते अपराध से लोग खासे परेशान हैं।इसी क्रम में एक महिला की अपराधियों ने केवल इसलिए मारपीट कर और 

गला दबाकर हत्या कर दिया क्योंकि उसने बलात्कार के प्रयास का विरोध किया था।मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया।

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गम्हरा जंगल से बीते 19 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के एक महिला की हत्या के मामले का मुफ्फसिल थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों करमा टुडू और भुदुलाल मरांडी नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया।

यह जानकारी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को मुफ्फसिल थाना इलाके के गम्हरा जंगल के पास एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले महिला की पहचान की और फिर इस मामले की तफ्तीश शुरू की।

महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीड़िता के रूप में की गई। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों आरोपी युवक करमा टुडू और भुदुलाल मरांडी की उक्त महिला पर गलत नजर थी। दोनों युवकों ने सबसे पहले मृतका से मित्रता करके 18 अक्टूबर की शाम को 3 बजे बाइक से पीड़िता के पास पहुंचे और उसे बाइक में बैठाकर बंदरकुप्पी बाजार घुमाने की बात कहते हुए बंदरकुप्पी के रास्ते होते हुए जंगल की ओर ले गए और यहां फिर जबरन उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

जिसका विरोध करने पर पीड़िता की दोनों युवकों ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर व गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी और शव को अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर जंगल से फरार हो गए। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भुदुलाल मरांडी पूर्व में भी जेल जा चुका है और यह एक आपराधिक प्रवृति का युवक है।

गिरिडीह: बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित


गिरिडीह: आज BRC गिरिडीह +2उच्च विद्यालय गिरीडीह एवम BRC तिसरी गिरिडीह में बाल विवाह, मुक्त जिला बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रसाशन गिरिडीह के सहयोग से बनवासी विकास आश्रम गिरीडीह, जागो फाउंडेशन गिरिडीह एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाऊंडेशन गिरिडीह के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सभी उपस्थित शिक्षक वृन्दो एवम बच्चों को महिला हिंसा, नशा मुक्त, बाल तस्करी, बाल अधिकार, पॉक्सो एवम बाल शोषण आदि के बारे में परामर्श दिया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजीत चौधरी ने सभी शिक्षकगण को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ने का काम करते हैं और बच्चे हमारे भविष्य है, ऐसे में सामाजिक बदलाव के लिए, बाल विवाह सहित अन्य शोषण को समाप्ति करने में अपनी भूमिका अवशय निभाएं। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के संबंधित प्रखण्ड के CRP एवम संबंधित संस्था के कर्मी उपस्थित रहे।

गिरिडीह: वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर 15वें वित राशि के दुरुपयोग का लगाया आरोप, उपायुक्त को आवेदन देकर की जांच की मांग

गिरिडीह: जिले में डुमरी प्रखंड अंतर्गत नागाबाद पंचायत के उपमुखिया महानन्द वर्मा,वार्ड सदस्य पोबिंदर सिंह,सुनीता देवी,

कालो देवी,लीलावती देवी,सुमन देवी,मनोज राय,अमर राय,सुनीता कुमारी,ललीता देवी और रबिना बीबी ने संयुक्त रूप से एक हस्ताक्षरित आवेदन उपायुक्त गिरिडीह को देकर अपने पंचायत के मुखिया पर पन्द्रहवें वित्त राशि की मनमानी एवं बिना कार्यकारिणी बैठक कराये सभी कार्यों को कराने का आरोप लगाते हुए जांचकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन पत्र में वार्ड सदस्यों ने लिखा कि पंचायत की मुखिया द्वारा 15वें वित राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।बिना कार्यकारिणी की बैठक कराये सभी कार्यों को कराया जा रहा है।जबकि भेण्डर के द्वारा अधिक राशि का प्राक्कलन बनवाकर पुस्तकालय,जलमीनार,फाइबर ब्लॉक इत्यादि कार्यों को भेंडर के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।लिखा कि बाजार में जलमिनार की कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार रूपये है। 

जबकि मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा 2,50,000 रूपये का चेक दिया जा रहा है।लिखा है कि मुखिया पति एवं पंचायत सचिव बिना बताए घर घर जाकर सभी से रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी कराते हैं।

पत्र में आगे लिखा कि मनरेगा योजना में भी मुखिया मनमानी तरीके से कार्य करा रही हैं।वार्ड सदस्यों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जाती है।लिखा है कि ग्राम बेदपुर में खेल मैदान बना भी नहीं है और 15वें वित्त राशि से लगभग 3 लाख रूपये से कमरा बनाया गया है जो वित्तीय राशिका दुरुपयोग है,आज तक हम सभी वार्ड सदस्यों को 15वें वित्त राशि की जानकारी नहीं मिली है।सरकार कब पैसा भेजती है,कहाँ खर्च होना है,इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं मिलती है।सारा कार्य मुखिया के पति द्वारा कराया जा रहा है।

लिखा है कि जब तक मुखिया के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है,तब तक किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाये। साथ ही

पुस्तकालय,जलमीनार और फाइबर ब्लोक आदि कार्यों की जांच करवा कर दोषी

के विरूद्ध कार्रवाई की जाये।

गिरिडीह: उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने डुमरी विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

गिरिडीह: उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी ने डुमरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड के पोरैया पंचायत में भिखनीडीह के विभिन्न स्थानों में अधिष्ठापित कुल 17 चापाकल सहित डीएमएफटी मद के तहत स्वीकृत 16 योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।

इन योजनाओं में भिखनीडीह में ढंडा देवी के घर से आगे 800 फीट पीसीसी पथ निर्माण,पहाडपुर उच प्राथमी विद्यालय से आगे 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण, भिखनीडीह ट्रॉसफर्मर से आगे 300 फीट पीसीसी पथ निर्माण,पोरैया में तुलसी राय के घर से आगे दोनो साईड गार्डवाल निर्माण,शंकरडीह के ग्राम प्रयागपुर में 500 फीटपीसीसी पथ निर्माण,पोरैया में चन्द्रशेखर महतो के घर के पास 200 फीट गार्डवाल निर्माण, पोरैया में उप्रवि पहाड़पुर का चाहरदिवारी निर्माण, भिखनीडीह आंगनबाड़ी के पास पीसीसी पथ निर्माण, चैनपुर में गुलाबचन्द महतो के घर से जगदीश महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,चैनपुर के यूएमएस कसमाकुरहा की चाहरदिवारी निर्माण,भिखनीडीह में कदम के पेड़ के पास चबुतरा निर्माण,भिखनीडीह आंगनबाड़ी के पास चबुतरा निर्माण,ग्राम पहाड़पुर मे बरगद पेड़ के पास चबुतरा निर्माण,पोरैया के लाखेश्वर महतो के तालाब में स्नान घाट का निर्माण,पोरैया में सुखदेव महतो के घर के पास तालाब में स्नान घाट निर्माण शामिल हैं।

जबकि डुमरी में पंचायत कुलगो उतरी के बरवाटांड के तालाब में स्नान घाट निर्माण, भिखनीडीह में महिला क्लब भवन का निर्माण,पहाड़पुर में महिला क्लब भवन का निर्माण,भिखनीडीह में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण,पंचायत कुलगो दक्षिणी टांड आंगनबाडी केन्द्र में शौचालय निर्माण,चैनपुर में दुलारचन्द चौधरी के घर से कार्तिक महतो के तालाब तक नाली निर्माण,चेगडो में पोडयाडीह में श्मशान शेड़ का निर्माण,जामतारा के पिपराडीह में श्मशान शेड का निर्माण,चेगडो में सकीबू मियां के घर से रोड़ तक पीसीसी का निर्माण,कुलगो स्थित औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन की मरम्मति एवं रंगरोगन कार्य के शिलान्यास भी किया गया।

मौके पर मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहती हैं।

इस अवसर पर पर डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना,डुमरी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो,पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया राजकुमार महतो, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,मंत्री पुत्र अखिलेश महतो, मुखिया रीना कुमारी,पतिलाल महतो,पंकज महतो विद्याधर पाठक,अजित माथुर,बिनोद कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह: इंडियन बैंक में 5 दिनों से निकासी बंद;निकासी हेतु पूरा दिन ग्राहकों को बैंक में बैठने को कहा जाता है

गिरिडीह: जिले में गावां बाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा गावां में पांच दिनों से निकासी बंद है। जिससे ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में ग्राहकों ने बताया कि पंद्रह से बीस किलो मीटर की दूरी तय कर बैंक आते हैं और पैसे की निकासी नहीं होती है। 

कहा कि पांच दिनों से बैंक आ रहे हैं, लेकिन हर बार बैंक कर्मियों के द्वारा बोला जाता है कि बैंक में पैसा है ही नहीं। ग्राहकों के द्वारा जो पैसा जमा किया जायेगा वही पैसा आप लोगों के बीच बांटा जाएगा, इसके लिए पूरा दिन बैंक में बैठने को कहा जाता है। साथ ही ग्राहकों ने बताया कि पांच दिनों से बैंक परिसर में झाड़ू भी नहीं लगाया जा रहा है, जिससे पूरे परिसर में गंदगी का अंबार है।

इधर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने ग्राहकों की शिकायत पर बैंक शाखा पहुंच कर शाखा प्रबंधक से पैसे की निकासी नहीं होने का कारण व बैंक परिसर में गंदगी पर सवाल जवाब किया। लेकिन प्रबंधक के द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत एसडीएम और बीडीओ से करके ग्राहकों की परेशानियों को दूर किया जायेगा।

वहीं इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की पैसे की निकासी हो रही है, पैसे का फ्लो थोड़ा कम है। जिसके वजह से ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। ग्राहकों से अपील किया गया कि फिलहाल ओ अपना पैसा एटीएम और बीसी प्वाइंट से निकासी करें।

गिरिडीह:फर्जी पेपर पर कोयला ले जा रहे ट्रक को डुमरी पुलिस व खनन विभाग की टीम ने पकड़ा,चालक को भेजा जेल


गिरिडीह:जिले की डुमरी थाना पुलिस और जिला खनन विभाग की टीम ने एनएच 19 पर एक अभियान चला कर अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा।टीम ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 इस संबंध में डीएमओ के लिखित आवेदन पर ट्रक के चालक, मालिक सहित तस्करी में संलिप्त कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने मौके से हिरासत में लिये गये ट्रक चालक गिरफतार कर जेल भेज दिया।मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने कुलगो के टॉल प्लाजा के पास वाहन जाच अभियान चलाया ।इस दौरान टीम ने धनबाद की ओर से जेएच 09 एसी 1179 नंबर की ट्रक को टॉल प्लाजा के समीप रोका।

इस दौरान ट्रक चालक बोकारो निवासी संजय कुमार गोप से कोयला संबंधित कागजात मांगी गई तो ट्रक चालक के द्वारा दिखाया गया कागज राम ट्रेड्स का था।चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजों की जांच में वैध नहीं पाये जाने के बाद ट्रक को जब्त कर कांड संख्या 114/23 दर्ज किया गया।साथ ही चालक को जेल भेज दिया।