सांसद जयंत सिन्हा की पहल पर मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा व नौकरी
उन्होंने कहा -क्षेत्र के हर निवासी के सुख-दुख में साथ खड़ा हूं
रामगढ़:- सीसीएल में कार्यरत रामगढ़ निवासी भोला प्रसाद की विगत दिनों सीसीएल तोपा परियोजना में हुए क्रेन हादसे में मृत्यु हो गई थी। इस घटना के उपरांत शोकाकुल परिजन कंपनी से मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे थे।
सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा को इस दुखद घटना की जानकारी उनके सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने दी। इस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए कंपनी के जीएम और सीएमडी से बात कर पीड़ित परिजनों को मुआवजा और मृतक के पुत्र को नौकरी देने का निर्देश दिए। साथ ही अपने प्रतिनिधियों को परिजनों के आवास पर भेजकर उनकी हर संभव सहायता करने का निर्देश दिए।
सांसद जयंत सिन्हा ने 3 नवंबर को स्वयं भोला प्रसाद के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ₹15 लाख मुआवजे का चेक और भोला प्रसाद के पुत्र को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा। इस मुआवजे से परिजनों को जीवन यापन करने में सहायता मिलेगी।
जयंत सिन्हा ने कहा कि इस घटना में हुई भोला जी की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं। परिजनों को हर सुविधा व सहायता दिलवाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। क्षेत्र के हर निवासी के सुख-दुख में उनके साथ सदैव खड़ा हूं। पीड़ित परिवार को भविष्य में भी कोई कठिनाई न आए इसके लिए भी हर कदम उठाता रहूंगा।













Nov 03 2023, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k