/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जनपद में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत 3 डम्पर सीज Gonda
जनपद में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत 3 डम्पर सीज

गोण्डा। जनपद में खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कड़ी में खनन विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। देर रात अवैध खनन एवं परिवहन में लगी जेसीबी समेत 3 डम्पर को सीज किया गया। मौके से 41 घनमीटर मिट्टी भी बरामद की गई। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा प्रर्वतन कार्य में लगे खान निरीक्षक विवेक कुमार और उनकी टीम के साथ अभद्रता की। वह जेसीबी और डम्पर के चालकों को लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस टीम के सहयोग से जेसीबी और डम्पर को सीज कर दिया गया है।

मामला मझौना के ग्राम चंदौरपुर का है। ग्राम में अवैध खनन होने की सूचना पर खान निरीक्षक विवेक कुमार और अपनी टीम के द्वारा गुरुवार आधी रात को छापा मारा गया। यहां मौके पर अवैध खनन होता हुआ पाया गया। एक जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। वहीं, तीन डम्पर भी खड़े थे। उनमें मिट्टी भरी हुई थी। इस पर तत्काल टीम के द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई।

अज्ञात वाहन सवारों के साथ भाग गए ड्राइवर खान निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि कार्यवाही के दौरान मौके पर दो वाहनों (सफारी यूपी 32 केएच 8983 और विटारा ब्रेजा यूपी 32 एचआई 6485) से कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और टीम के साथ अभद्रता करने लगे। गाली गलौज करने के साथ ही धमकाने लगे। इसी दौराने मौके का फायदा उठाकर वाहन सवार डम्पर के ड्राइवरों को लेकर भाग निकले। वह डम्पर की चाभी भी साथ ले गए। टीम द्वारा अपनी कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया गया और जेसीबी को लेकर गांव से बाहर निकलने लगी। इसी दौरान उक्त दोनों वाहनों में सवार अज्ञात लोगों द्वारा उनका पीछा किया गया।

खान निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना सीओ नगर गोण्डा विनय कुमार सिंह को दी। वह तत्काल हरकत में आए। उनकी कार्यवाही के चलते जेसीबी का पीछा कर रहे वाहनों को भी पकड़ लिया गया। खान निरीक्षक ने बताया कि पूरी घटना के संबंध में थानाध्यक्ष देहात कोतवाली को कार्यवाही के लिए पत्र भेज दिया गया है।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ

गोण्डा । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आज 03 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में प्रारम्भ हुआ ।

प्रशिक्षण का शुभारम्भ डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा किया गया । उन्होंने किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि गेंदा, गुलाब, जरबेरा,ग्लैडियोलस आदि फूलों की खेती कर किसान भाई प्रति इकाई क्षेत्रफल में ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत किसानों को फल परिरक्षण इकाई, मशरूम इकाई, गुड़ इकाई आदि स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा काफी अनुदान दिया जा रही है । सूक्ष्म उद्योग लगाकर किसान भाई अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं । उन्होंने बागवानी फसलों, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मसालों की खेती तथा सिंचाई पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी ।

डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने उद्यानिकी फसलों में खरपतवार प्रबंधन,

जैविक खेती, कार्बनिक खादों का प्रयोग एवं महत्व आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बैंगन की फसल में कृषि रसायनों का अंधाधुंध प्रयोग किया जाता है । इससे मानव स्वास्थ्य खराब होता है, साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है । इससे बचाव हेतु बैंगन की फसल में बर्ड परिचर व स्टिकी ट्रेप लगाना, लाइट ट्रैप तथा फेरोमैन ट्रैप का प्रयोग कर बगैर कृषि रसायनों के प्रयोग से किसान भाई बैंगन की अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों आम केला अमरूद आदि की खेती तथा पुराने बागों के जीर्णोद्धार की जानकारी दी ।

डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि गुणवत्तायुक्त सब्जी एवं फल पौध से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है । पंकज वर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक ने स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिंचाई, रोहन यादव सहायक उद्यान निरीक्षक ने नवीन रोपित बागों के साथ सब्जी मसालों आदि की सहफसली खेती तथा सघन बागवानी की जानकारी दी । विनोद सिंह प्रधान चौधरी, वसी अहमद तथा हीरालाल वर्मा उद्यान विभाग ने प्रशिक्षण के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों आनंद सिंह, राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा, महादेव यादव, शिवप्रसाद यादव, राधेश्याम शुक्ला, श्रीप्रकाश पांडेय, राजकुमार तिवारी, फतेह बहादुर सिंह आदि सहित 50 कृषकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षो को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा आज 03.11.2023 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने वादी राघव राम शुक्ल पुत्र बच्छराज नि0 ग्राम बराव थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा की जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

अवैध मादक पदार्थ के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर धोबियन पुरवा नहर पुलिया के पास से अभियुक्त शाबान खान उर्फ गनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध 160 गोली अल्प्रोजोलम(नशीली गोली) बरामद किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

बृजभूषण सिंह बोले- राहुल गांधी अब राफेल से टेलीफोन पर आ गए

गोंडा।गोंडा भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब राफेल से टेलीफोन पर आ गए हैं। उनकी बातों को कौन गंभीरता से लेता है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सतपाल मलिक और अखिलेश यादव को लेकर कई बड़े बयान दिया।

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार विपक्षी नेताओं का फोन टेप करती है। डाटा चुरा रही है। इस उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह समझ रहे हो की सरकार उनकी बात को गंभीरता से ले रही है। या उनका डाटा चुरा रही है। जिस एप्पल फोन की वह बात कर रहे हैं। उसने स्पष्ट रूप से कह दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास है, क्या? कौन उनका डाटा चुरायेगा। कहां कि राहुल गांधी नेता तो बड़े हो चुके हैं। लेकिन उनका मन स्थिर नहीं है। अभी कुछ दिन पहले राफेल पर चल रहे थे। अब डायरेक्ट टेलीफोन पर आ गए हैं। उनका एक साल का बयान उठा कर देख लीजिए। वह कहीं स्थिर नहीं है। राहुल गांधी के सतपाल मलिक का इंटरव्यू लेने के सवाल पर कहा कि उनको सतपाल मलिक के अलावा और कोई मिल ही नहीं जिसका वह इंटरव्यू ले लेते।

उन्होंने अपनी दूसरी कॉपी तलासा है। सतपाल मलिक को भी नहीं पता है कि वह कब क्या बोलते हैं। और कितना पढ़ कर बोलते हैं। राहुल गांधी लाल यादव के लड़के के पीछे छुप रहे हैं। अखिलेश यादव के पीछे चलकर अपना भविष्य तलाश रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से उन्हें सलाह देते हैं कि पहले वह अपना मन स्थिर करें।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश की सबसे बड़ी पदयात्रा किया। प्यार बांटा लेकिन जैसे उन्होंने अपनी जुबान खोला सब कुछ सत्यानाश हो गया। केजरीवाल चाहते हैं कि उन्हें ईडी गिरफ्तार कर ले। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाया। कोरोना काल में इनके गुंडे हर चौराहे पर खड़ा होकर अवैध वसूली करते थे। बाहरी गाड़ियों को देखते ही उनसे मारपीट करते थे।

वहां पुलिस नहीं खड़ी होती थी। कोरोना के समय जिस तरह से इनके गुंडो ने वसूली किया है। उसकी जांच होनी चाहिए। वह कौन से लोग थे। किसने उनको हर चौराहे पर खड़े होकर अवैध वसूली करने का अधिकार दिया था।

ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमिता बरते जाने का आरोप

गोंडा । ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमिता बरते जाने का आरोप लगाते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

दिए गए मांग पत्र में ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में की जाने वाली अनियमिताओं की जांच कराए जाने की मांग की है। कामरेड मोहर्रम अली का आरोप है कि विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत भानपुर में मुनीर अहमद के घर से ज्वाला प्रसाद गुप्ता के घर तक लगभग 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है।

सीसी रोड निर्माण में ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। कामरेड मोहर्रम अली का आरोप है कि सीसी रोड की चौड़ाई मुनीर अहमद के राइस मिल से ग्राम प्रधान अंजुम बानो के पुराने मकान तक सवा तीन मीटर किया गया है। उसके आगे सीसी रोड की चौड़ाई एक मीटर अस्सी सेंटीमीटर कराया गया है।

सीसी रोड की चौड़ाई कम किए जाने के कारण ग्राम वासियों के वाहनों को आने जानें में असुविधा हो रही है। कामरेड मोहर्रम अली का आरोप है कि सीसी रोड में मनरेगा मजदूर से काम ना लेकर ठेके के मजदूरों से कार्य कराया गया है।

माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने सीसी रोड निर्माण कार्य की जांच कर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवाई।

परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत प्र0नि0/थानाध्यक्षों/महिला आरक्षियों समेत समस्त पुलिस कर्मियों को अराजक तत्वों/उपद्रवियों से निपटने के लिए अश्रु गैस, ग्रेनेड, रबड बुलट, मिर्ची बम, एण्टीराइट गन आदि चलवाकर बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया तथा बलवाईयों से निपटने के बारे में टिप्स भी दिए साथ ही महिला व पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टोलियों से भीड नियंत्रण हेतु अभ्यास करवाया तथा जवानो को फील्डक्राप्ट के बारे में जानकारी देते हुए फील्डक्राप्ट का भी अभ्यास करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर पीआरवी में उपलब्ध उपकरणों को चेक किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड को चेक किया। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग व थानों से आए बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक तथा उनके कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। तत्पश्चात् PRV-0886 पर तैनात का0 कृष्ण कुमार, का0 संतोष कुमार व हो0चा जब्बाद अली ने एक इवेंट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए "जमीनी विवाद में हुई मारपीट को शांत कराया तथा घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाया", जिसके लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उक्त कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी अग्निशमन, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी कई थाने के प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

वोटर हेल्पलाइन एप से बनवाए अपना वोट - एडीएम

गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने बताया, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जनपद में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो इसके लिए वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक कर लें।

मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों से अनुरोध किया है कि आयोग द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु दिए गए सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाकर निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।

टोल फ्री नंबर 1950 से पायें निर्वाचन संबंधी जानकारी

गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार जन सामान्य की सुविधा हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय गोण्डा में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेण्टर स्थापित किया गया है इसके द्वारा वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 आने वाली समस्याओं को सुना जाएगा।

वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने, नाम अपमार्जन करने किसी प्रकार की प्रविष्टि में संसोधन करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आयुक्त ने किया सदर तहसील का निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार

गोण्डा । आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने गुरुवार को तहसील सदर गोण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि रजिस्ट्रार कानूनगो पुरूषोत्तम सिंह द्वारा आयुक्त न्यायालय द्वारा पारित आदेश की अंकना हेतु प्रार्थी के आवेदन पर अनियमित रिपोर्ट लगाई गई है।

इस लापरवाही पर उन्होंने न्यायालय के आदेशों का नियमानुसार अनुपालन न करने तथा राजस्व अभिलेखों में अंकना न करने व कर्मचारियों द्वारा हीला हवाली करने को लेकर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साथ उन्होंने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देश दिए की न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाए, जिस कर्मचारी द्वारा न्यायालय के आदेश के खिलाफ कार्य किया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं होता है तो आगे से उनके द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।