गिरिडीह: उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने डुमरी विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
गिरिडीह: उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी ने डुमरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड के पोरैया पंचायत में भिखनीडीह के विभिन्न स्थानों में अधिष्ठापित कुल 17 चापाकल सहित डीएमएफटी मद के तहत स्वीकृत 16 योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।
इन योजनाओं में भिखनीडीह में ढंडा देवी के घर से आगे 800 फीट पीसीसी पथ निर्माण,पहाडपुर उच प्राथमी विद्यालय से आगे 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण, भिखनीडीह ट्रॉसफर्मर से आगे 300 फीट पीसीसी पथ निर्माण,पोरैया में तुलसी राय के घर से आगे दोनो साईड गार्डवाल निर्माण,शंकरडीह के ग्राम प्रयागपुर में 500 फीटपीसीसी पथ निर्माण,पोरैया में चन्द्रशेखर महतो के घर के पास 200 फीट गार्डवाल निर्माण, पोरैया में उप्रवि पहाड़पुर का चाहरदिवारी निर्माण, भिखनीडीह आंगनबाड़ी के पास पीसीसी पथ निर्माण, चैनपुर में गुलाबचन्द महतो के घर से जगदीश महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,चैनपुर के यूएमएस कसमाकुरहा की चाहरदिवारी निर्माण,भिखनीडीह में कदम के पेड़ के पास चबुतरा निर्माण,भिखनीडीह आंगनबाड़ी के पास चबुतरा निर्माण,ग्राम पहाड़पुर मे बरगद पेड़ के पास चबुतरा निर्माण,पोरैया के लाखेश्वर महतो के तालाब में स्नान घाट का निर्माण,पोरैया में सुखदेव महतो के घर के पास तालाब में स्नान घाट निर्माण शामिल हैं।
जबकि डुमरी में पंचायत कुलगो उतरी के बरवाटांड के तालाब में स्नान घाट निर्माण, भिखनीडीह में महिला क्लब भवन का निर्माण,पहाड़पुर में महिला क्लब भवन का निर्माण,भिखनीडीह में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण,पंचायत कुलगो दक्षिणी टांड आंगनबाडी केन्द्र में शौचालय निर्माण,चैनपुर में दुलारचन्द चौधरी के घर से कार्तिक महतो के तालाब तक नाली निर्माण,चेगडो में पोडयाडीह में श्मशान शेड़ का निर्माण,जामतारा के पिपराडीह में श्मशान शेड का निर्माण,चेगडो में सकीबू मियां के घर से रोड़ तक पीसीसी का निर्माण,कुलगो स्थित औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन की मरम्मति एवं रंगरोगन कार्य के शिलान्यास भी किया गया।
मौके पर मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहती हैं।
इस अवसर पर पर डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना,डुमरी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो,पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया राजकुमार महतो, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,मंत्री पुत्र अखिलेश महतो, मुखिया रीना कुमारी,पतिलाल महतो,पंकज महतो विद्याधर पाठक,अजित माथुर,बिनोद कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।
Nov 03 2023, 16:32