पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण
![]()
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवाई।
परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत प्र0नि0/थानाध्यक्षों/महिला आरक्षियों समेत समस्त पुलिस कर्मियों को अराजक तत्वों/उपद्रवियों से निपटने के लिए अश्रु गैस, ग्रेनेड, रबड बुलट, मिर्ची बम, एण्टीराइट गन आदि चलवाकर बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया तथा बलवाईयों से निपटने के बारे में टिप्स भी दिए साथ ही महिला व पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टोलियों से भीड नियंत्रण हेतु अभ्यास करवाया तथा जवानो को फील्डक्राप्ट के बारे में जानकारी देते हुए फील्डक्राप्ट का भी अभ्यास करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर पीआरवी में उपलब्ध उपकरणों को चेक किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड को चेक किया। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग व थानों से आए बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक तथा उनके कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। तत्पश्चात् PRV-0886 पर तैनात का0 कृष्ण कुमार, का0 संतोष कुमार व हो0चा जब्बाद अली ने एक इवेंट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए "जमीनी विवाद में हुई मारपीट को शांत कराया तथा घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाया", जिसके लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उक्त कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी अग्निशमन, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी कई थाने के प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।





Nov 03 2023, 13:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k