गिरिडीह: वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर 15वें वित राशि के दुरुपयोग का लगाया आरोप, उपायुक्त को आवेदन देकर की जांच की मांग
गिरिडीह: जिले में डुमरी प्रखंड अंतर्गत नागाबाद पंचायत के उपमुखिया महानन्द वर्मा,वार्ड सदस्य पोबिंदर सिंह,सुनीता देवी,
कालो देवी,लीलावती देवी,सुमन देवी,मनोज राय,अमर राय,सुनीता कुमारी,ललीता देवी और रबिना बीबी ने संयुक्त रूप से एक हस्ताक्षरित आवेदन उपायुक्त गिरिडीह को देकर अपने पंचायत के मुखिया पर पन्द्रहवें वित्त राशि की मनमानी एवं बिना कार्यकारिणी बैठक कराये सभी कार्यों को कराने का आरोप लगाते हुए जांचकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन पत्र में वार्ड सदस्यों ने लिखा कि पंचायत की मुखिया द्वारा 15वें वित राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।बिना कार्यकारिणी की बैठक कराये सभी कार्यों को कराया जा रहा है।जबकि भेण्डर के द्वारा अधिक राशि का प्राक्कलन बनवाकर पुस्तकालय,जलमीनार,फाइबर ब्लॉक इत्यादि कार्यों को भेंडर के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।लिखा कि बाजार में जलमिनार की कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार रूपये है।
जबकि मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा 2,50,000 रूपये का चेक दिया जा रहा है।लिखा है कि मुखिया पति एवं पंचायत सचिव बिना बताए घर घर जाकर सभी से रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी कराते हैं।
पत्र में आगे लिखा कि मनरेगा योजना में भी मुखिया मनमानी तरीके से कार्य करा रही हैं।वार्ड सदस्यों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जाती है।लिखा है कि ग्राम बेदपुर में खेल मैदान बना भी नहीं है और 15वें वित्त राशि से लगभग 3 लाख रूपये से कमरा बनाया गया है जो वित्तीय राशिका दुरुपयोग है,आज तक हम सभी वार्ड सदस्यों को 15वें वित्त राशि की जानकारी नहीं मिली है।सरकार कब पैसा भेजती है,कहाँ खर्च होना है,इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं मिलती है।सारा कार्य मुखिया के पति द्वारा कराया जा रहा है।
लिखा है कि जब तक मुखिया के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है,तब तक किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाये। साथ ही
पुस्तकालय,जलमीनार और फाइबर ब्लोक आदि कार्यों की जांच करवा कर दोषी
के विरूद्ध कार्रवाई की जाये।
Nov 02 2023, 20:25