/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png
बच्चों को नृत्य का दिया प्रशिक्षण
लखनऊ। राजाजीपुरम सी ब्लाक में क्रिवेटिव डांस एकेडमी में शुभम विकास संस्थान की ओर गुरुवार को 10 बच्चों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था के सचिव रमाकांत मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण 2 से 11 नवम्बर तक चलेगा।
30 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 तक आयोजित होगा ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशनों पर जन-उद्घोषणा प्रणाली के जरिए से सतर्कता विषयक जानकारी दी जा रही है। सामान्य जनमानस तक समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, बैनर व पोस्टर्स केे माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे हैं। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए रेलवे हेल्पलाइन नं 139 पर संपर्क करें।
प्रतापगढ़ में हुई लूट की घटना में वांछित 25 हजार का इनामियां गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ में लूट की घटना में वांछित 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलीप यादव को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त ग्राम विरचौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ का रहने वाला है। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, 1770 रुपये नकद बरामद किया है।
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफके पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई थी। टीम लगातार इनामियां के गिरफ्तारी के लिए जानकारी एकत्र कर रही थी।
इस दौरान गुरुवार को टीम को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ में लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलीप यादव थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र अर्न्तगत लवेदा गांव को जाने वाले रास्ते के किनारे चाय की दुकान पर मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता हैं। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्त दिलीप यादव को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि लूट में जो हिस्सा मिला था, वह खर्च हो गया है। मुझ पर गिरफ्तारी हेतु ईनाम होने के कारण छिपछिपाकर रह रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप यादव को काे प्रतापगढ़ पुलिस को सौप दिया गया है।
एसटीएफ 45 लाख की अफीम के साथ तीन को किया गिरफ्तार
लखनऊ । यूपी एसटीएफ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दो किलो छह सौ ग्राम अफीम जिसकी कीमत करीब 45 लाख के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मनोज कुमार पुत्र नेमचंद्र, धीरज वर्मा पुत्र मुन्नालाल व विकास यादव पुत्र रामकुमार सिंह है। तीनों थाना भमौरा जिला बरेली के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि इनके द्वारा अफीम की सप्लाई पंजाब राज्य के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बरेली के आसपास जिलों में पिछले दो साल से करते चले आ रहे थे।
एसटीएफ को काफी दिनों से अफीम तस्करी की मिल रही थी सूचना
एसटीएफ यूपी को काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी। ऐसे गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयां व टीमों को इनकी जानकारी एकत्र करने के लिए लगाया गया था। इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली अब्दुल कादिर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। निर्देशानुसार टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। ताकि जल्द से जल्द मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर सके।
पिछले दो सालों से इसका कारोबार कर रहे थे अभियुक्त
बुधवार को एटीएफ टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि मारुती इको गाड़ी से तीन व्यक्ति वैष्णो धाम बीडीए कालोनी में आने वाले हैं। जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना है। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम ने बीडीए कालोनी पाल मेडिकल कालेज के पास से तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो किलो छह सौ ग्राम अफीम , एक कार, तीन मोबाइल फोन और 13 सौ रुपये नकद बरामद किया गया।
पंजाब के साथ-साथ बरेली के आसपास के जिलों में करते थे सप्लाई
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये अफीम हम झारखंड के जिला हजारीबाग के बड़कागांव के रहने वाले सुरेश नामक व्यक्ति से लाते है। मुनाफा प्राप्त करने के लिए इसे पंजाब राज्य के जीरकपुर निवासी हरप्रीत व बरेली के आसपास के लोगों को बेचते हैं। यह काम उनके द्वारा पिछले दो सालों से किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बरेली थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने के बाद उन्हें सौंप दिया गया। अग्रिम कार्रवाई बरेली पुलिस द्वारा की जा रही है।
अयोध्या : पति के आये बिना ही पत्नी ने कर ली करवा चौथ की पूजा, घर पहुंचा पति भड़का, बचाव को आये अपने ही माता-पिता को फावड़े से काट डाला
लखनऊ । धर्म की नगरी में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के थाना इनायनगर के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही माता-पिता की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद वह घर से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि देर रात पति के न आने पर उसकी पत्नी ने करवा चौथ की पूजा कर ली। बस इसी बात पर घर पहुंचा तो भड़क गया। दोनों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए माता-पिता वहां पर पहुंचे तो आग बबूला हो गया और घर में रखा फावड़ा उठाकर बारा-बारी से दोनों को काट डाला। माता-पिता की हत्या करते समय उसे तनिक भी दया नहीं आयी।
बुधवार की रात ग्राम सागर पट्टी पांडिला निवासी बालेंद्र तिवारी देर से अपने घर पहुंचा। उसकी पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा था जब बालेंद्र घर पहुंचा तो पत्नी करवा चौथ का पूजन कर चुकी थी, जिसको देखकर पति बालेंद्र आग बबूला हो गया और पत्नी को पीटने लगा। बहू और बेटे के बीच झगड़ा होते देख उसके पिता राजमार्ग तिवारी तथा माता सरोज देवी ने लड़ाई झगड़ा करने से मना किया। इसके बाद बालेंद्र अपना गुस्सा अपने माता-पिता पर उतरने लगा। हालांकि काफी समझाने के बाद थोड़ी देर बाद बालेंद्र शांत हो गया और चला गया।
बेटे के शांत होने के बाद माता-पिता घर के बाहर बने बरामदे में तख्त और चारपाई पर लेटे थे। करीब एक घंटे बाद रात 11:15 बजे बालेंद्र पहुंचा और अपने माता-पिता को फावड़े से काट डाला। बताया गया कि बालेंदु ने अपने पिता राजमणि तिवारी (55) पुत्र गौरी शंकर को फावड़े से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा मां सरोज देवी (53) को भी फावड़े से वार कर मार दिया। रात में दोनों को गांव के लोग अस्पताल लेकर भागे लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना रात करीब सवा 11 बजे की बताई जाती है। घटना के समय मृतक का छोटा बेटा प्रवेश व हत्यारे की पत्नी घर में मौजूद थे। वारदात करने के बाद बालेंद्र घर से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने जागरूकता माह का किया शुभारंभ
लखनऊ । यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ बुधवार को पुलिस रिजर्व पुलिस लाइन से संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया। साथ ही बताया कि यातायात नियमों की सघनता से पालन कराये जाने एवं यातायात नियमों के बारे में वाहन चालकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को विभिन्न समस्याओं से जागरूक किये जाने के लिए एक नंबवर से 30 नंबवर तक यातायात माह मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यातायात माह का मतलब केवल जागरूकता फैलाना है। ऐसा नहीं कि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं है। सब कुछ जानते हुए भी उन्हें यातायात नियमों को तोड़ने में गर्व महसूस होता है। जबकि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने में गर्व महसूस होना चाहिए। अक्सर देखा गया है कि समाज के प्रबुद्ध लोग ही यातायात नियमों का पालन नहीं करते है। अभी हाल में शहर में जो नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है उसमें देखने के को मिला कि यातायात नियमों का न पालने करने वाले सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग मिले।
करीब बीस प्रतिशत वीवीआईपी की गाड़ी नो पार्किंग जोन से उठाई गयी। इस दौरान पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की उनसे भिड़ंत भी हुई कि गाड़ी पर वीवीआईपी लिखा है फिर भी उनकी गाड़ी कैसे उठा ली गई। लोगों को इस अहम से बाहर निकलना होगा। चूंकि सबसे ज्यादा उम्मीद शिक्षित वर्ग से की जाती है कि वे यातायात नियमो का पालन करेंगे। लोग यातायात नियमों के प्रति खुद जागरूक हो और अपने आसपास तथा घरों वालों को भी जागरूक करें। यातायात माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस का जोर चालान काटने पर नहीं बल्कि जागरूकता पर देना चाहिए। शहर में कम से कम सौ स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जब बच्चे इसके प्रति जागरूक होंगे तो आगे यातायात नियमों का पालन कराने में आसानी होगी।
संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने कहा कि यातायात नियमों के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी है बस उसका पालन करने की जरूरत है। चूंकि हमें नियमों को जानते हैं लेकिन मानते नहीं।
आज सड़क दुर्घटना के आकड़े चौकाने वाले आ रहे है। इन हादसों में सबसे ज्यादा मौते बाइकर्स की हो रही है। चूंकि बाइक चलाते समय लोग हेलमेट का इस्तेमाल कम करते है। जबकि बाइक पर चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें तो सत्तर प्रतिशत मौतों को रोका जा सकता है। वैसे हादसे होने के कई कारण होते है। इस पर भी यातायात माह के दौरान काम किया जाता है। डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि यातायात माह के दौरान शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान यातायात जागरूकता पर प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसका संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने अवलोकन किया।
तत्कालीन चकबंदी अधिकारी, बलिया समेत चार निलंबित
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्ट्राचार के प्रति जीरो टोलिरेन्स की नीति के अंतर्गत चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों / कर्मचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। चकबन्दी आयुक्त, जीएस नवीन कुमार द्वारा ग्राम सरसेना, परगना चिरैयाकोट तहसील मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के शिकायती प्रार्थना पत्र पर ग्राम के अन्तिम अभिलेख में की गयी अनियमितताओं की जांच निदेशालय स्तर से गठित समिति द्वारा करायी गयी। समिति के जांच आख्या में यह तथ्य प्रकाश में आया कि तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी द्वारा आदेश 30.06.2016 पारित करके खेल कूद के मैदान के ल भूमि सुरक्षित कर खातेदारों को अनुचित लाभ पहुँचाया गया तथा यह आरक्षण बिना चकबन्दी समिति के प्रस्ताव के ही तथा बिना ग्राम सभा को नोटिस दिये पारित किया गया।
चकबंदी आयुक्त ने श्री कुमार ने बताया कि तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी जगदीश कुमार सम्प्रति चकबन्दी अधिकारी बलिया को निलम्बित करते हुये उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। साथ ही ग्राम के अन्तिम भूचित्र में गाटा संख्या-1278, 1275 व 1279 की आकृत कूटरचित तरीके से त्रुटिपूर्ण ढंग से बना के शिकायतकर्ता को क्षति कारित करने तथा अन्य खातेदारों को अनुचित लाभ पहुचाने के दोषी तत्कालीन चकबन्दीकर्ता, इन्द्रजीत यादव सम्प्रति चकबन्दीकर्ता सन्तकबीरनगर तथा प्रमोद कुमार पाण्डेय व यशवन्त सिंह, चकबन्दी लेखपालगण को निलम्बित करते हुये उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने साथ ही अन्तिम अभिलेख/भूचित्र में की गयी त्रुटि को दुरूस्त करने के लिए जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी से अनुरोध किया गया।
मण्डायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा
लखनऊ। मण्डायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में विभागीय एवं चीनी मिल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लखनऊ मण्डल के विभिन्न जिलों में स्थिति कुल 17 चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 में लगभग 2248 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई की गयी। मण्डल की कुल चीनी मिलों में से 14 चीनी मिलों द्वारा कृषकों को शतप्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है तथा बजाज समूह की चीनी मिल गोला, पलिया व खम्भारखेड़ा पर बकाया गन्ना मूल्य के सम्बन्ध में चीनी मिल प्रमुखों द्वारा बताया गया कि चीनी मिल इकाई गोला द्वारा 191 करोड़, पलिया द्वारा 157 करोड़ एवं खम्भारखेड़ा द्वारा 82 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान 31. 10.2023 को कृषकों के खातों में बैंक एडवाइज / निफ्ट के माध्यम से भेज दिया गया है।
गन्ना मूल्य की शेष धनराशि शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है। मण्डलायुक्त महोदया को अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मण्डल की कुम्भी, बेलरायों, महमूदाबाद, रूपापुर एवं लोनी चीनी मिलों को छोड़ कर अन्य सभी चीनी मिलों द्वारा एथनॉल का उत्पादन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप किये गये उक्त भुगतान से क्षेत्रीय कृषकों को अपनी समसामयिक खर्चों में सुगमता होगी तथा दीवाली त्यौहार को अच्छे से मनाएगें।
पेराई सत्र 2023-24 की तैयारी एवं चीनी मिलों के संचालन की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल की 11 चीनी मिलें नवम्बर के प्रथम सप्ताह में गन्ना पेराई कार्य प्रारम्भ करेंगी तथा शेष मिलें मध्य नवम्बर तक अपना पेराई कार्य प्रारम्भ करने की तैयारी कर रहीं है। आगामी पेराई सत्र में चीनी मिलों के क्रय केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित कराने तथा यदि कहीं कोई अनियमितता पायी जाती है तो विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं कृषकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु चीनी मिल स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित कराये जाने व कृषकों की समस्याऐं प्राथमिकता पर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये।बैठक में उप गन्ना आयुक्त, परिक्षेत्र लखनऊ जिला गन्ना अधिकारी, लखीमपुर एवं चीनी मिलों के अध्यासी उपस्थित रहे।
गिरमिटियों ने त्रिनिदाद का आर्थिक परिदृश्य बदल डाला : हेमराज रामदाथ
लखनऊ। ट्रिनिडाडियन लेखक और गिरमिटिया भारतीयों के वंशज हेमराज रामदाथ की पुस्तक 'बियॉन्ड इंडेंट्योरशिप इंडो-ट्रिनिडाडियन एंटरप्रेन्योर्स' का विमोचन लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर लाइब्रेरी परिसर में हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के पश्चिमी इतिहास विभाग ने किया।
हेमराज रामदाथ ने कहा कि यह पुस्तक इंडो-ट्रिनिडाडियन परिवारों के अटूट दृढ़ संकल्प और उद्यमशीलता की भावना को एक श्रद्धांजलि है। इसमें 33 पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसायों पर प्रकाश डाला गया है जिन्होंने अत्यधिक गरीबी के बावजूद न केवल अपने जीवन को बल्कि त्रिनिदाद और टोबैगो के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को भी बदल दिया है।
रामदाथ ने कहा, गिरमिटिया भारतीय वे भारतीय थे जिन्हें औपनिवेशिक देशों द्वारा एक अनुबंध पर औपनिवेशिक बागानों में काम करने के लिए भेजा गया था। ये गिरमिटिया भारतीय अपनी मितव्ययिता और बचत की आदत के कारण त्रिनिदाद और अन्य देशों में, जहां भी वे गए, उद्यमी बन गए। यह पुस्तक हमारे पूर्वजों को एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपने उद्यमशीलता कौशल से महान ऊंचाइयां हासिल कीं। त्रिनिदाद और टोबैगो की वृद्धि और विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान निर्विवाद है, और उनकी उपलब्धियां जश्न मनाने लायक हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी इतिहास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कला संकाय के डीन प्रो. अरविंद अवस्थी, टैगोर लाइब्रेरी और विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर, रिसर्च स्कालर्स और छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पश्चिमी इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चना तिवारी ने किया।
Nov 02 2023, 19:14