आयुक्त ने किया सदर तहसील का निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार
गोण्डा । आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने गुरुवार को तहसील सदर गोण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि रजिस्ट्रार कानूनगो पुरूषोत्तम सिंह द्वारा आयुक्त न्यायालय द्वारा पारित आदेश की अंकना हेतु प्रार्थी के आवेदन पर अनियमित रिपोर्ट लगाई गई है।
इस लापरवाही पर उन्होंने न्यायालय के आदेशों का नियमानुसार अनुपालन न करने तथा राजस्व अभिलेखों में अंकना न करने व कर्मचारियों द्वारा हीला हवाली करने को लेकर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साथ उन्होंने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देश दिए की न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाए, जिस कर्मचारी द्वारा न्यायालय के आदेश के खिलाफ कार्य किया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं होता है तो आगे से उनके द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।






गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आज दिनांक 01.11.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने "सड़क सुरक्षा माह" के तहत पुलिस यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर दीप प्रज्वलित कर व स्काउट गाइड की छात्राओं ने फीता काटकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2023 का शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया।
Nov 02 2023, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k