गिरिडीह: इंडियन बैंक में 5 दिनों से निकासी बंद;निकासी हेतु पूरा दिन ग्राहकों को बैंक में बैठने को कहा जाता है
गिरिडीह: जिले में गावां बाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा गावां में पांच दिनों से निकासी बंद है। जिससे ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में ग्राहकों ने बताया कि पंद्रह से बीस किलो मीटर की दूरी तय कर बैंक आते हैं और पैसे की निकासी नहीं होती है।
कहा कि पांच दिनों से बैंक आ रहे हैं, लेकिन हर बार बैंक कर्मियों के द्वारा बोला जाता है कि बैंक में पैसा है ही नहीं। ग्राहकों के द्वारा जो पैसा जमा किया जायेगा वही पैसा आप लोगों के बीच बांटा जाएगा, इसके लिए पूरा दिन बैंक में बैठने को कहा जाता है। साथ ही ग्राहकों ने बताया कि पांच दिनों से बैंक परिसर में झाड़ू भी नहीं लगाया जा रहा है, जिससे पूरे परिसर में गंदगी का अंबार है।
इधर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने ग्राहकों की शिकायत पर बैंक शाखा पहुंच कर शाखा प्रबंधक से पैसे की निकासी नहीं होने का कारण व बैंक परिसर में गंदगी पर सवाल जवाब किया। लेकिन प्रबंधक के द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत एसडीएम और बीडीओ से करके ग्राहकों की परेशानियों को दूर किया जायेगा।
वहीं इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की पैसे की निकासी हो रही है, पैसे का फ्लो थोड़ा कम है। जिसके वजह से ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। ग्राहकों से अपील किया गया कि फिलहाल ओ अपना पैसा एटीएम और बीसी प्वाइंट से निकासी करें।
Nov 02 2023, 17:02