/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ Gonda
हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ

नवाबगंज( गोंडा) । कलश यात्रा के साथ हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ नवाबगंज कटरा कुटी पीठ पर विगत वर्षों के बाद इस वर्ष भी नव दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया।

हजारों की संख्या में महिलाएं सर पर मंगल कलश लिए हुए पवन कटरा कोई धाम से अयोध्या में पवित्र सलिल मां सरयू के तट पर पहुंचकर पवित्र जल को कलश में भरकर पुणे कटरा कुर्ती धाम पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ शाला में कलश को स्थापित की ।

इस अवसर पर स्वामी चिन्मयानंद महाराज,विभाग संयोजक बजरंग दल शारदा कांड पांडे , राम गोपाल सिंह ,श्याम बाबू गुप्ता , श्याम तिवारी ,दीपा तिवारी ,रजनीश कमलापुरी , ठाकुर अमित सिंह संस्थापक विश्व सनातन महासंघ ,विक्की सिंह , डॉ अरुण सिंह ,विनोद कुमार गुप्ता ,विनोद सिंह ,विनोद गुप्ता ,गौरी शंकर गुप्ता, संजय श्रीवास्तव,कथा वाचक मिथिला शरण पांडे कथा वाचक लव पांडे कलश यात्रा के दौरान रामलीला समिति कटरा शिवदयालगंज की ओर से कलश यात्रियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

भक्त विभीषण पर रावण ने किया चरणों से प्रहार , महल से दिया निकाल

नवाबगंज (गोंडा)। कटरा शिवदयालगंज बाजार में अति प्राचीन, पौराणिक एवं परंपरागत तरीके से आयोजित हो रही श्री रामचरितमानस पर आधारित श्री रामलीला महोत्सव के सातवें दिन विभीषण शरणागति की लीला का मंचन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉक्टर उमेश प्रताप सिंह एवं कटरा भोगचंद के प्रधान सुभाष यादव ने मां भारती की भव्य झांकी में पूजन अर्चन कर किया । तत्पश्चाप लीला का मंचन किया गया ।

जिसमें रावण अपने सिंहासन पर बैठकर अपने मंत्रियों से विचार विमर्श करता है l तभी रावण की पत्नी मंदोदरी रावण को बहुत समझाने की कोशिश करती है l जबकि रावण के मंत्री गण राम से युद्ध के पक्ष में होते हैं । इस पर जब भाई विभीषण से रावण विचार विमर्श करते हैं । तो विभीषण रावण को समझाते हुए कहते हैं कि जगत जननी मां जगदंबा जो संपूर्ण जगत की माता है , को ब्रह्मांड नायक श्री रामचंद्र जी को वापस कर क्षमा याचना मांगते हुए संधि कर लेना चाहिए । जिससे रावण बहुत क्रोधित होता है और विभीषण के ऊपर पैरों से प्रहार कर महल से निकाल देता है ।तभी रावण के संपूर्ण विनाश के पटकथा लिख दी जाती है । उसके बाद विभीषण लंका से निकलकर सीधे प्रभु श्री राम के चरणों में आ जाते हैं । उधर रावण अपने दो विशेष गुप्तचर सुख और सारण को राम दल में गुप्तचर बनाकर भेजते हैं ।

जहां पर विभीषण उन्हें पहचान लेते हैं और श्री लक्ष्मण जी के द्वारा कुछ संदेश देकर वापस भेज दिया जाता है । महोत्सव में प्रमुख रूप से अभिनय करने वालों में राम शक्ति गुप्ता, लक्ष्मण अजय गुप्ता, रावण मणिलाल गुप्ता, अंगद रजनीश कमलापुरी, हनुमान शुभम गुप्ता , सुख अनूप कुमार गुप्ता, सारण गौरीशंकर गुप्ता, सहित दर्जनों कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । कार्यक्रम में मां भारती की भव्य झांकी राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ अति शोभनीय रही । कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ,निर्देशन कपिल नाथ गुप्ता ने किया ।

18 साल के होने वाले हैं तो जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम,चार व पांच को चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण का विशेष अभियान

गोण्डा । चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट डाल सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। गोण्डा में तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

जिले भर में 27 अक्टूबर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दो महीने तक जिले भर में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंप्स के माध्यम से नए वोटर जोड़े जाएंगे साथ ही जिले के पुराने वोटर्स के समस्याओं को हल किया जायेगा।

अब मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 9 दिसंबर तक छूटे हुए या नए वोटर्स को बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का पुनरीक्षण कर जोड़ा जाएगा। इस दौरान दावे और आपत्तियां भी ली जाएंगी व उनका निराकरण भी किया जाएगा।

मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान

पुनरीक्षण की अवधि में मतदाताओं की सुविधा हेतु आगामी चार व पांच नवम्बर, 25 व 26 नवंबर एवं 2 व 3 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें समस्त पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर प्रातः दस बजे से सांय चार बजे तक उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेगें।

जिला प्रशासन का संकल्प है कि गोंडा जिले के प्रत्येक नागरिक को अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिये वोट देने का समान अधिकार दिया जाए। लोकतंत्र के महापर्व में कोई भी नागरिक वोट न बनने के कारण वंचित नहीं रहना चाहिए। भारत का संविधान सभी व्यस्कों को वोट देने का अधिकार देता है। इसके लिए जरूरी है कि सभी का नाम निर्वाचन नामावलियों में सम्मिलित किया जाए। इसलिए निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशानुसार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या हो चुके है और उनका नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित नहीं है ऐसे सभी नागरिक अपना नाम निर्वाचक नामावली में जरूर सम्मिलित करा लें।

मारपीट व मोटरसाइकिल जबरजस्ती अपने पास रखने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुकदमें में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मारपीट करने व मोटरसाइकिल जबरदस्ती अपने पास रखने के वांछित अभियुक्त शाबान को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने वादी, जो इलाज कराने आया था उसको जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए वादी के मोटरसाइकिल पर कब्जा करने के लिए गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत 22 माह की बच्ची का शव मिलने की घटना का खुलासा, चार गिरफ्तार

गोण्डा । थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम केशवनगरग्रांट की एक 22 माह की बच्ची के गुम होने की सूचना पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। 18 अक्टूबर को उक्त बच्ची का शव गन्ने के खेत के किनारे चकरोड के पास मिला,जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा जल्द से जल्द घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर प्र0नि0 खोड़ारे को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर घटना कारित करने वाले 04 नफर अभियुक्तगण 01. प्रियंका उर्फ प्रीति 02. महंगी 03. जोखना 04. अलगू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अलगू के कोई संतान नहीं थी, संतान की प्राप्ति के लिए अपनी साली प्रियंका के माध्यम से बाबा महंगी से झाड़ फूक कराता था। झाड़ फूक के दौरान बाबा महंगी ने 5,000/-हजार रुपए लेकर बलि की घटना कराई थी, जिसमे महंगी की पत्नी जोखना भी शामिल थी ,संतान की प्राप्ति के लिए षड्यंत्र कर संयोजित तरीके से बच्ची का हत्या की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

स्कूली छात्र व छात्राओं व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया गया जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आज दिनांक 01.11.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने "सड़क सुरक्षा माह" के तहत पुलिस यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर दीप प्रज्वलित कर व स्काउट गाइड की छात्राओं ने फीता काटकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2023 का शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया।

दो पहिया वाहनों पर हेलमेट प्रयोग करने व दो ही सवारी बैठ कर चलने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत साइड से ओवरटेकिंग न करने, वाहन की नियमित जाँच तथा सर्विस कराने व पर्यावरण को प्रदूषित न करने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भण्डाफोड़

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के प्रवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 04 अभियुक्तों- 01. अर्जुन तिवारी उर्फ मुंशी, 02. उमेश पाण्डेय, 03. सावित अली, 04. हजरत अली उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 09 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 10.07.2023 व दिनाकं 04.09.2023 को रउढट हास्पिटल से 02 मोटरसाइकिल, दिनांक 06.10.23 को पुराने सरजू पुल अयोध्या, दिनांक 23.09.2023 को देवीपाटन मन्दिर मेला तुलसीपुर, दिनांक 15.09.2023 को कचहरी सहित अन्य स्थानों से चोरी की गयी थी तथा उनकी नंबर प्लेट नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त घटना में संलिप्त 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

जैविक किसान मेला एवं किसान गोष्ठी सम्पन्न

गोण्डा। परंपरागत कृषि विकास योजनान्तर्गत उप कृषि निदेशक के सौजन्य से बुधवार को वेंकटाचार्य क्लब में किसान मेला एवं किसान गोष्ठी आयोजित की गई ।

कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन सुश्री एस अरुन्मौलि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया । मुख्य अतिथि ने किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया । उन्होंने मोटे अनाजों को मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया । उन्होंने बताया कि मोटे अनाजों के सेवन से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है । उन्होंने घरेलू कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाकर खेती में प्रयोग करने का आह्वान किया ।

पीके ठाकुर उप कृषि निदेशक ने जनपद में की जा रही जैविक खेती की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जैविक खेती में रसायनों का प्रयोग कदापि नहीं किया जाता है । इससे हमारा स्वास्थ्य तथा पर्यावरण सुरक्षित रहता है । उन्होंने किसानों से जैविक खेती अपनाने का आवाहन किया । जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी ने फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसलों के बीजों व अन्य निवेशों में देय अनुदान की जानकारी दी । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने जैविक खेती के अंतर्गत जैव उर्वरकों का प्रयोग एवं महत्व, हरी खाद उत्पादन तकनीक, दलहनी फसलों की खेती, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई आदि की जानकारी दी ।

मिथिलेश झा वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र ने बताया कि एक देशी गाय से 30 एकड़ खेती की जा सकती है । फसलों में बीजामृत, जीवामृत, ब्रह्मास्त्र,नीमास्त्र आदि का प्रयोग कर गुणवत्तायुक्त अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है । कृषि रसायनों के प्रयोग की कोई जरूरत भी नहीं पड़ती है । डॉ. डीके सिंह मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, सागरिका, एनपीके कंसोर्टियम आदि के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । रविशंकर सिंह संचालक कृषक उत्पादक संगठन ने मोटे अनाजों की जैविक खेती को बहुत लाभकारी बताया । उन्होंने बताया कि मोटे अनाज रागी में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है । इसका प्रयोग सुपर बेबी फूड के रूप में किया जाता है । उमा सिंह साहित्यकार ने अदम गोंडवी को याद करते हुए जिक्र किया कि फाइलों में चल रही योजनाओं को किसानों के खेत पर क्रियान्वित किया जाये । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी महोदया को अपराजिता का पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । आरपीएन सिंह कृषि विभाग ने मंच का संचालन किया । राम बहादुर सिंह संचालक कृषक उत्पादक संगठन, अवध जैविक कृषक उत्पादक संगठन, नमामि गंगे, राजकीय कृषि भंडार, कृषि रक्षा रसायन विभाग, गन्ना विकास विभाग आदि ने प्रदर्शनी लगाकर उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी । इस अवसर पर शिवशंकर चौधरी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, महेश गुप्ता अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी, सुमित तिवारी, केके मिश्रा, प्रतिमा, दीपशिखा, पुष्पा आदि उपस्थित रहे । प्रगतिशील कृषकों रमेश कुमार, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, ओमप्रकाश पांडेय आदि ने प्रतिभाग कर जैविक खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

इस अवसर पर प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्रॉप रेजिड्यू योजनान्तर्गत पराली प्रबंधन जागरूकता वाहन को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया ।

जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल

नवाबगंज (गोंडा)।सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के निरिया गांव मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद उपरांत मारपीट हो गई, देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। जिसमें एक पक्ष से दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया । मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी अनुसार थाना थाना क्षेत्र के निरिया राजस्व गांव काजी पुर गांव का हिस्सा है इस गांंव मे आबादी के जमीन के लिए दोनो पक्षों में अक्सर विवाद हुआ करता था। आए दिन विपक्षी इस जमीन के बाबत गाली गलौज किया करते थे। जिसकी कब्जेदारी को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद ने ऐसा रुख लिया कि खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बिपक्षियो के हमले से एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए। सोमवार तड़के आबादी की जमीनी विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के निरिया गांव में हुए मारपीट में गांव निवासी रामदुलार सिंह पुत्र बांके सिंह ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

शिकायती पत्र में आरोप है कि सोमवार तड़के घर के सहन दरवाजे के सामने आबादी की जमीन पर गांव निवासी विपक्षीगण विनोद कुमार सिंह पुत्र रामबक्श सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र विजय श्याम सिंह, अरुण सिंह पुत्र दिनेश सिंह, रामबक्श सिंह पुत्र बाके सिंह, कुवर बहादुर सिंह पुत्र रामबक्श सिंह और लाट बक्श सिंह पुत्र बाके सिंह जमीन पर कब्जा कर रहे थे। मना करने पर सभी लोग भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडों, लात मूको एवं ईटो से मारने लगे। जब बचाने के लिए गीता सिंह, लड़का राजन सिंह, हिमांशु सिंह व कोमल सिंह आए तो विपक्षियों ने लाठी डन्डे व ईट पत्थरो से मार कर घायल कर दिया।आरोप है कि जान बचाकर जब हम लोग अपने घर मे भाग कर गये तो आरोपी लोग घर के अन्दर भी मेरे आकर सभी को मारे पीटे ।आरोप है कि चोट लगनेसे गीता सिंह मौके पर बेहोश हो गई।

वही इस बावत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

सीडीओ की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक

गोण्डा । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु व श्रम बंधुओं के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सभी उद्यमियों, व्यापारियों व श्रम बंधुओं द्वारा उठाई गयी समस्याओं को सुना। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि उद्यमियों व्यापारियों एवं श्रम बंधुओं की समस्याओं का समय से निस्तारण करायें।

विभाग द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों द्वारा उद्यमउ लगाने हेतु आवेदन किया गया है उन्हें जो भी सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है उसे उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान कई उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा शहर में जाम समस्या, साफ सफाई, बिजली आदि को लेकर समस्या उठाई जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारी को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी व अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहै।