धनबाद के व्यवसायी पर हुए फायरिंग और रंगदारी की मांग के विरुद्ध व्यवसायी हुए एकजूट ,आज सभी प्रतिष्ठान रहे बंद
धनबाद में लगातार आपराधिक घटना और व्यवसाइयों की भयादोहन के विरुद्ध आज चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर व्यवसायियों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और पृरे धनबाद के व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वत्:सपुर्त बंद रहा।इस बंदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि धनबाद के व्यबसई अपनी सुरक्षा को लेकर एकजूट हैं। जिले के तमाम छोटे-बड़े दुकानें, बड़े मॉल और वाहनों के शोरूम सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
व्यापारियों के बंद का समर्थन करते हुए, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि यह बंदी पूरी तरह से स्वैच्छिक है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने के लिए यह कदम उठाया है
धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी डाला असर
धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी असर डाला है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्राहकों की आवाजाही कम है।व्यापारियों की बंदी के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी बयान जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
व्यापारियों की बंदी के व्यापक असर को देखते हुए, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस मामले पर बैठक बुलाई है। बैठक में बंदी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि व्यवसायी भी समाज के जिम्मेदार नागरिक हैं। वे न केवल अपने व्यवसाय के लिए बल्कि समाज के लिए भी खड़े होने से नहीं कतराते हैं।
Nov 01 2023, 20:06