*श्री रामलीला महोत्सव में चौथे दिन राम वन गमन का हुआ मंचन*
नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के कटरा शिवदयालगंज बाजार में श्री अवध रामविलास समिति के तत्वावधान में चल रही 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव में चौथे दिन राम वन गमन, चित्रकूट भरत मिलाप की मार्मिक लीला का मंचन किया गया ह्ण चौथे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनकापुर विधानसभा के विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री रहे ह्ण कार्यक्रम का शुभारंभ पर पूर्व मंत्री ने राम - लक्ष्मण, जानकी की भव्य झांकी में पूजन अर्चन एवं दीप प्रजनन कर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने रामलीला महोत्सव आयोजन समिति को इस महोत्सव में हर प्रकार का सहयोग देने एवं प्रशासन से दिलाने का वादा किया। स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला मंचन के उम्दा प्रदर्शन से अभिभूत पूर्व मंत्री ने कलाकारों की जमकर सराहना की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे उर्फ ननके मुन्ना,जनार्दन प्रसाद तिवारी रवि श्रीवास्तव विनोद तिवारी प्रधान विपिन सिंह, अमित कुमार राय ,लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, गिरधारी लाल यादव, आचार्य भोलानाथ त्रिपाठी सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे ।
Oct 31 2023, 14:22