*कच्ची शराब पीने से एक मजदूर की हुई मौत‚ मामले की जांच में जुटी पुलिस*
कन्नौज जिले में अवैध कच्ची शराब पीने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना छिबरामऊ के कल्यानपुर गांव की है। जहां कच्ची शराब पीने से एक महिला का सुहाग उजड़ गया।
शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। गांव में सरेआम अवैध कच्ची शराब बिक रही है। महिलाओं की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद आज कच्ची शराब पीने से मजदूर की मौत हो गई है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में रितेश उर्फ कल्लू शर्मा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं कल अवैध कच्ची शराब बेचने वाला दिलीप शाक्य पुत्र मूलचंद शाक्य अपने खेत में काम करने के लिए ले गया था। वहीं मृतक को उसने पहले कच्ची शराब पिलाई इसके बाद देर रात उसकी कच्ची शराब पीने से मौत हो गई। वही पत्नी रात भर उसका इंतजार करती रही, लेकिन उसका शव गांव के बाहर खेत में सुबह पड़ा मिला, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
मृतक की पत्नी का आरोप है। गांव में दिलीप शाक्य लगातार अवैध कच्ची शराब का धंधा करता है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिससे गांव के कई परिवार के लोग अवैध कच्ची शराब के आदी हो चुके हैं। वही आज उसके पति की कच्ची शराब पीने से मौत हो गई है।
शराब बेचने वाले पर पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई
गांव की ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा का आरोप है। दिलीप शाक्य गांव में लगातार कच्ची शराब का धंधा कर रहा है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों से भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आज उनके गांव में एक मजदूर की कच्ची शराब पीने से मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा बतातीं हैं। 10 दिन पहले शिकायत करने पर पुलिस ने दिलीप शाक्य को पकड़ा था लेकिन नेताओं का फोन आने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
जिससे दिलीप शाक्य दबंगई दिखाकर गांव में अवैध कच्ची शराब का धंधा खुलेआम कर रहा है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा ने कहा है। कि अगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की होती तो शायद युवक की जान नहीं जाती। वहीं अब ग्राम प्रधान कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहीं हैं, वहीं कार्रवाई न होने पर उन्होंने इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
मामले को लेकर क्या कहते पुलिस क्षेत्राधिकारी
इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Oct 30 2023, 20:04