/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *बुनियादी शिक्षा विकास हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन* Balrampur
*बुनियादी शिक्षा विकास हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

जनपद बलरामपुर में शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहयोग से पिरामल फाऊंडेशन द्वारा बुनियादी भाषा कौशल एवम संख्या ज्ञान पर धर्म गुरुओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों की भाषाई और गणित की अवधारणा को कैसे मजबूत किया जाए इस पर शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यशाला में मदरसा धर्मगुरुओं, शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यशाला का आयोजन बलरामपुर के RR पैलेस में आयोजन किया गया। पीरामल फाउंडेशन की टीम ने गूगल रीड अलोंग द्वारा सभी शिक्षकों को अवगत कराया कि इस इसके माध्यम से बच्चों की भाषाई क्षमता को विकसित किया जा सकता है।

सभी शिक्षकों ने ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया और यह भी सुनिश्चित किया कि वे अपने मदरसा के शिक्षकों और अभिवावकों को प्रेरित करेंगे कि बच्चों के साथ इसके माध्यम से भाषाई क्षमता पर काम करें, ताकि निपुण भारत का उद्देश्य प्राप्त हो।

सभी धर्म गुरुओं ने यह निर्णय लिया कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर भी हमे काम करने को आवश्यकता है।

कार्यशाला में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत कुमार ने पिरामल फाउंडेशन के प्रयास को सराहनीय बताते हुए सभी मदरसा शिक्षकों से अपील की आप अपने मदरसों को डिजिटल तौर तरीकों से मॉडल मदरसा बनाए ताकि दूसरे मदरसों को भी अपने सीखने की प्रेरणा मिल सके साथ ही पिरामल फाउंडेशन की टीम से कहा की मदरसा के टीचर्स की ट्रेनिंग नियमित अंतराल पर किया जाए और मदरसा का भ्रमण भी किया जाए ताकि मदरसा को एक आदर्श मदरसा बनाया जाए एवं जिला अल्प संख्यक अधिकारी ने शिक्षा को और बेहतर बनाने हेतु सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात की ।

कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन राज्य स्तरीय टीम से नफीस अहमद, प्रिया वैध इमरान,राकेश, सोनल, गांधी फैलो और सभी मदरसा शिक्षक उपस्थित रहे।

*भ्रष्ट मानसिकता के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए योगी सरकार पर लगा रहे प्रश्न चिन्ह*

बलरामपुर।भ्रष्टाचार मुक्त योगी सरकार के तमाम दावों पर कुछ भ्रष्ट मानसिकता के अधिकारी व कर्मचारी अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए न सिर्फ़ जहां प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं वहीं अपनी रिश्वतखोरी के द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मोदी सरकार के दावों को भी खोखला साबित कर केंद्र और प्रदेश की सरकारों को बदनाम कर रहे हैं।

भ्रष्ट कार्यशैली वाले इन दबंग अधिकारियों व कर्मचारियों के हौसले इस लिए भी बुलंद हैं कि पीड़ितों के द्वारा इनके अनैतिक,असंवैधानिक कृत्यों की तमाम शिकायतों को जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह कहना भी गलत न होगा कि मनबढ़ किस्म के यह भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी न सिर्फ़ जहां अपने विरुद्ध की गई शिकायतों को धनबल और असर व रसूख से फाइलों में दबवा कर कार्यवाही से बच जाते है।

वहीं शिकायत कर्ता पीड़ितों का भी उत्पीड़न करते है जिसके कारण पीड़ित इनके भ्रष्टाचार के विरुद्ध विरोध तक दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं।

सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी के अनैतिक कार्यों का खुलासा अधिवक्ता के द्वारा शपथ पत्र देकर की गई शिकायत से हुआ है। अधिवक्ता आनंद उपाध्याय पुत्र शारदा प्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम सोनार जनपद बलरामपुर ने एक शपथ पत्र देकर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलरामपुर यशवंत मौर्या और लिपिक सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

आनंद उपाध्याय एडवोकेट ने अपने शपथ पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में कार्यरत ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनपद बलरामपुर यशवंत मौर्या द्वारा संबंधित विभाग,शासन,प्रशासन से छल कपट,कूटरचना कर,विभाग से तथ्यों का गोपन कर तथा उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर विभागीय स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त किये जाने के नित्य नये प्रयास किए जा रहे हैं।

भ्रष्ट मानसिकता वाले डीएमओ यशवंत मौर्या तथा पटल सहायक सुशील कुमार जो कि एक दबंग किस्म के भ्रष्टाचारी लिपिक के रूप में हमेशा ही विवादों में रहते है जिसके विरुद्ध भ्रष्टाचार की विभिन्न शिकायतें आज भी ठंडे बस्ते में धूल फांक रही हैं के साथ मिल कर सांठ गांठ करके,सुनियोजित ढंग से,कूटरचित षड़यंत्रों के आधार भ्रष्टाचारी कुछ मदरसा प्रबंधकों के साथ मिलीभगत करके मदरसा शिक्षकों का हर स्तर पर असंवैधानिक ढंग से अहित करते हुए उन्हें डरा धमका कर रिश्वत के रूप में ना सिर्फ़ मोटी रकम वसूल करते हैं बल्कि उनका मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी करते हैं।

अपने शपथ पत्र में अधिवक्ता आनंद उपाध्याय ने डीएमओ यशवंत मौर्या और लिपिक सुशील कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ही अधिकारी व कर्मचारी ने जनपद में अपने कुछ चुनिंदा पेशेवर शिकायतकर्ताओं का एक गिरोह बना रक्खा है,भ्रष्ट मानसिकता के कुछ मदरसा प्रबंधकों के साथ मिलीभगत कर इन कथित शिकायत कर्ताओं से पहले अनुदानित मदरसा के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कूटरचित शिकायत कराई जाती है और फिर कथित शिकायत पर पहले विभाग के यह दोनों अधिकारी कर्मचारी अभिलेख की जांच के नाम पर पीड़ितों को विभाग के चक्कर लगवा कर उन्हें डरा धमका कर उनका उत्पीड़न करते हैं जब पीड़ित डर जाता है तब उससे धन उगाही की जाती है।

शपथ पत्र में शिकायत कर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यशवंत मौर्या और सुशील कुमार अपने चहीते रिश्वत खोर कुछ मदरसा प्रबंधकों से मिलीभगत करके कथित शिकायतों को आधार बनाकर कर मदरसा शिक्षकों और कर्मचारियों को कार्यवाही का डर दिखा के जबरन उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने पर विवश कर दिया जाता है। यही नहीं मदरसा शिक्षकों के वेतन भुक्तान करने के नाम पर भी 5% की रिश्वत वसूल की जाती है।

अगर कोई मदरसा रिश्वत नहीं देता है तब फिर विभागीय स्तर पर वेतन भुक्तान में विलंब कर रुकावट पैदा कर उन्हें प्रताड़ित करके अवैध धन उगाही की जाती है और विवश होकर पीड़ित रिश्वत देकर वेतन भुक्तान कराते हैं।

अधिवक्ता आनंद उपाध्याय के आरोपों के अनुसार डीएमओ यशवंत मौर्या और संबंधित विभाग का सहायक लिपिक सुशील कुमार कथित शिकायतों के आधार पर योगी सरकार और जिलाधिकारी का भय दिखा कर पीड़ितों से धन उगाही का खेल खेला जाता है।

यशवंत मौर्या अपने निज निवास पर रात्रि 7:00 बजे के क़रीब पीड़ितों को बुलाते हैं और लिपिक सुशील कुमार की मौजूदगी में उनसे कहा जाता है कि यह प्रदेश में योगी सरकार है और जानते हो तुम मदरसा शिक्षकों को फर्जी प्रकरण में जेल भेजवा कर मदरसे में ताला लगवा दिया जाएगा और मुझे भी सरकार से शाबाशी मिलेगी प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि किसी भी तरह मदरसों को बंद किया जाए मगर हम तुम्हारे हमदर्द हैं जो थोड़ा बहुत पैसा तुम लोग देते हो उसमें से विधायक,मंत्री,डीएम,रजिस्ट्रार को भी हिस्से के रूप में रिश्वत की मोटी रकम हमलोगों को देनी पड़ती है। यही नहीं मोटी रकम लेकर यह रिश्वत खोर अधिकारी कर्मचारी पीड़ितों से कथित शिकायत पर समझौते के नाम पर भी मोटी रकम वसूल कर ली जाती है।

शपथ पत्र के अनुसार मदरसा अहले सुन्नत फजले रहमानिया पचपेड़वा तीन अध्यापकों की फर्जी नियुक्ति का खेल खेला गया। विभाग के अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से कथित अध्यापकों के बिना संस्था को सेवा एंव योगदान के ही रजिस्ट्रार उ० प्र० मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदन करा लिया गया एवं अनुमोदन प्राप्ति के करीब 04 महीने बाद योगदान ग्रहण कराया गया।

जिसके साक्ष्य स्वरूप मदरसे के CCTV फुटेज एवं प्रधानाचार्य द्वारा जिलाधिकारी व कोषाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र विभाग में कथित जांच की फाइलों में आज भी धूल फांक रहे हैं। इसी तरह मदरसा दारुल उलूम सरकार-ए-आसी सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर में हुये फर्जी नियुक्तियों में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या तथा लिपिक सुशील कुमार शिकायतों के बावजूद धन लाभ लेकर फर्जी निस्तारण कर दिया।

यही नहीं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य एवं पटल सहायक श्री सुशील कुमार के हौसले इतने बुलंद हैं कि संबंधित विभाग की ईमेल आईडी पर भेजी गई शिकायत तक को मोटी रकम रिश्वत के रूप में लेकर डिलीट कर दिया गया जिससे शासन स्तर पर इन भ्रष्टाचारियों की पैठ का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है इससे यह साफ़ होता है कि ज़िला और प्रदेश स्तर पर भ्रष्टाचार की जड़ें फैली हुई हैं।(शासन के आदेश सं० 1834/52-3-2023 दिनांक 25/09/2023 जो कि शासन द्वारा ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनपद बलरामपुर के e-mail पर भेजा गया) इसके अतरिक्त ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य तथा लिपिक सुशील कुमार ने रिश्वत के रूप में मोटी रकम लेकर नियम विरुद्ध तरीके से मदरसा अहले सुन्नत फखरुल उलूम जनपद बलरामपुर में 12(5) की व्यवस्था लागू कर दी गई जबकि सोसाइटी अधिनियम के अनुसार डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स द्वारा धारा 25(2) में स्पष्ट आदेश के बाद ही किसी प्रबन्ध समिति को अवैध कहा जा सकता है।

या प्रबन्ध समिति के विवादित होने का प्रमाण दिया जा सकता है। आरोप यह भी है कि इन भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी ने मदरसा माफिया के रूप में कुख्यात निलम्बित मदरसा प्रिंसिपल अब्दुल वहाब खां से रिश्वत के रूप में 3 लाख रुपए लेकर,प्रबंध समिति के संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए असंवैधानिक ढंग से जबरन चार्ज दिला दिया गया जबकि प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है तथा मदरसा नियमावली 2016 के अनुसार प्रबंध समिति के द्वारा की गई संवैधानिक कार्यवाही नियुक्ति,निलंबन तथा निस्कासन आदि में DMWO को किसी तरह के दखल देने का अधिकार नहीं है।

मदरसा फैजुल उलूम पिपरी बनघुसरी व मदरसा कासिमुल उलूम गुलरिहा में प्रधानाचार्यो से मिलकर मोटी रकम लेकर 12(5) की व्यवस्था भी लागू करते हुए प्रबंध समिति के अधिकारों का हनन किया गया।

शपथ पत्र में लगाए गए आरोपों के अनुसार ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या और पटल सहायक सुशील कुमार के भ्रष्टाचार के आतंक से लोग भयभीत हैं। पूरे भ्रष्टाचार के खेल में सुशील कुमार को ही मास्टर माइंड बताया जा रहा है अब देखने वाली बात यह है कि इन भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध योगी सरकार क्या कार्यवाही करती है या यह शिकायती शपथ पत्र भी जांच के नाम पर विभागों की फाइलों में दबा दिया जाएगा और मदरसा शिक्षक व कर्मचारी उत्पीड़न के साथ ही जीवन व्यतीत करने पर विवश रहेंगे।

*गायब व्यक्ति को मृत बताकर अभिलेखों से भूमि हड़पने का मामला*

जनपद बलरामपुर के नगर पचपेड़वा में गायब व्यक्ति को मृत बात कर अभिलेखों में हेरा फेरी करने का मामला प्रकाश में आया है यह घटना 20 17 से शुरू होकर अभी तक चली आ रही है एक व्यक्ति रहमतुल्ला पुत्र हासिल जो बिशनपुर टांटनवा व पचपेड़वा दोनों जगह का निवासी था अचानक कहीं गायब हो गया और गायब होने के पूर्व अपने दोनों पुत्रों एवं वर्तमान पत्नी के नाम वसीयत कर देता है जबकि खेल की शुरुआत दिनांक 16-7 2017 से शुरू होता है।

नगर पंचायत में आवेदन किया जाता है कि रहमतुल्लाह का मृत्यु 16 /7 /2017 को हो गया है और सूचना देने वाला भी रहमत उल्लाह स्वयं होता है जिसकी जांच निकाय करमी मोहम्मद आमिर द्वारा किया जाता है जांचों प्रांत दिनांक 22/8 /2017 को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो जाता है तथा उसे पूरी जमीनी विवाद चल रहा होता है जब विपक्षी को मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी होने पर नगर पंचायत पचपेड़वा में अपना विरोध दर्ज कराया जाता है तो रहमतुल्ला पुत्र मकबूल एक प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को देता है कि मेरे पिता का अपहरण मोहम्मद कयूम पुत्र जमील अहमद आदि ने कर लिया है।

जो जांच में नगर पंचायत पचपेड़वा ने मोहम्मद कयूम पुत्र जमील अहमद को लिखित रूप से दे दिया कि आप जिंदा उनको ले आए और उनको पहचान वालों को ले तब आपकी बात मानी जाएगी तब से आज तक तमाम प्रार्थना पत्र विपक्षी द्वारा दिया जा चुका है मगर नगर पंचायत पचपेड़वा द्वारा हर बार एक जवाब दिया जा रहा है उसकी उक्त प्रकरण से सिविल जज बलरामपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र को कूट रचित माना है।

और मकबूल पुत्र रहमतुल्लाह पर उचित पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया जिला जज ने भी इसको गंभीर अपराध मानकर जमानत नहीं दिया उप जिलाधिकारी तुलसीपुर द्वारा तहसील के अध्यक्षता में टीम गठित कर के जांच किया गया और लापता होने की पुष्टि भी किया गया और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि मृतक का पुत्र स्वयं कई अदालत पर लिखित तहरीर दे चुका है कि मेरे पिता लापता है इतना सारा प्रमाण और साक्ष्य के बाद भी नगर पंचायत पचपदरा द्वारा अपने निकाय कमी का जांच नहीं किया गया और ना ही अपने स्तर से कोई टीम गठित करके जांच किया गया है।

*समस्त विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महानुभावों के बारे में जानकारी कर कराएं आवेदन-सीडीओ*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देश के अनुपालन मैं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध, महानुभावों जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों यथा कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ठता के आयाम स्थापित करते हुये राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले को उ0प्र0 गौरव सम्मान से अलंकृत जाता है।

उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसे ख्यातिलब्ध, महानुभावों, व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी कर ‘‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’’ नामांकन हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कराकर सूचना उपलब्ध करायें जिससे शासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना उपलब्ध करायी जा सके।

रोजगार मेले मे 135 अभ्यर्थी हुए चयनित - जिला रोजगार सहायता अधिकारी

बलरामपुर । जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह के दिशा निर्देश में जनपद बलरामपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 135 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया।

इसी क्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी बलरामपुर आशा वर्मा ने बताया कि 27.10.2023 को लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज जनपद बलरामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमे कुल 07 कम्पनियो द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया, रोजगार मेले मे 210 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया जिसके सापेक्ष 135 अभ्यर्थियो का चयन साक्षात्कार के माध्यम से कम्पनी के एच0आर0 द्वारा किया गया ।

*आदर्श नगर पालिका में वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन कैंप,अध्यक्ष के आग्रह पर समाज कल्याण विभाग द्वारा समस्याओं का कराया गया समाधान*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के आग्रह पर मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए नगर पालिका के प्रांगण में कैंप लगवा कर 19 विधवा पेंन्शन 37 वृद्वा पेंन्शन 03 दिव्याग पेंन्शन हेतु लाभार्थी आये। 59 लाभार्थिओं के समाधान कराया गया।

कल पहलवारा,अचलापुर,नीलबाग, तुलसी पार्क,बस स्टेशन,नई बस्ती वार्ड हेतु 28 अक्टूबर को खलवा उत्तरी,खलवा दक्षिणी,पूरबटोला पश्चिम,पूरबटोला पूर्वी,अस्पताल वार्ड पुरैनियातालाब हेतु, 30 अक्टूबर को नई बाजार,उत्तरी नई बाजार दक्षिणी,पुरैनिया तालाब,सब्जी मंडी टेढ़ी बाजार वार्ड हेतु 31 अक्टूबर को गोविंद बाग,गदुरहवा उत्तरी,गदुरहवा दक्षिणी,पुरानी बाजार,बलुहा हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं और कैंपों का आयोजन नगर पालिका प्रांगण में चलेगा लाभार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे।

*खेल प्रतिभाओं विजेता को मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम व विशिष्ट अतिथि के लोगों ने बच्चों को ट्रॉफी व मेडल पहनाकर किया सम्मानित*

बलरामपुर। जिले में एकल विद्यालय अभियान के तत्वावधान में अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्पोर्ट स्टेडियम बलरामपुर में कार्यक्रम हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम बलरामपुर,विशिष्ट अतिथि बृजानंन्द महाराज,विनय मिश्रा सहसंयोजक अवध क्षेत्र, बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, अजय सिंह पिंकू आदि लोगों ने समापन से पहले मां सरस्वती जी व भारत माता जी के चित्र पर इन सभी लोगों ने माल्यार्पण व चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया एकल अभियान के अंतर्गत अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता का पांच प्रकार के खेलों के माध्यम से सपोर्ट स्टेडियम बलरामपुर में संपन्न हुआ ।

जिसमे 100 मीटर व 200 मीटर व ऊंची कूद,कबड्डी, कुश्ती,लंबी कूद,व दौड़,का प्रतिभा दिखाकर प्रथम व द्वितीय तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व एकल विद्यालय के पदाधिकारी गण आदि लोगों ने सभी बच्चों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया समापन के दिन अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद बच्चों को अरोहुल फ्रूड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड बहराइच द्वारा एस/एस मैसर्स ईश्वर चंन्द मनीष कुमार बलरामपुर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नवरात्र के उपलक्ष में सभी बच्चों को अरोहुल तेल देखकर सम्मानित किया।

अभियान के प्रभारी प्रमोद चौधरी ने बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभाओं का उल्लेख किया रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष युवा समिति एकल विद्यालय ने कहा कि खेलेगा भारत खिलेगा भारत ऐसा बच्चों के अंदर भाव जागृत किया,आध्या सिंह पिंकी अध्यक्ष एकल अभियान महिला समिति ने आये हुए सभी समिति वन्धुओ का धन्यवाद किया लखनऊ में 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक लखनऊ के बाबू के डी सिंह स्टेडियम में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराया जाएगा।

जिसमें अतिथियों को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति ने आए हुए सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के समापन मे एकल विद्यालय प्रभारी प्रमोद चौधरी,महिला समिति अध्यक्ष आध्या सिंह पिंकी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी अध्यक्ष युवा समिति बलरामपुर अरोहुल कोल्हू तेल बलरामपुर के एस एस ईश्वर चंन्द मनीष कुमार अग्रवाल,राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू सभासद,अछय शुक्ला,विनोद गिरि सभासद,कोच राकेश गुप्ता कमलापुरी,सरिता शुक्ला,मीरा सिंह,गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता, सुधा त्रिपाठी,अर्चना सिंह व एकल विद्यालय अभियान के सेवावर्ती सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री बलरामपुर,त्रिलोकी बर्मा,राहुल सिंह आंचल अभियान प्रमुख साकेत,जसवंत यादव सुभाष कुमार,लक्ष्मण सिह,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक लिए जाएंगे दावे एवं आपत्तियां*

बलरामपुर । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य 27 अक्टूबर को प्रकाशित किया जाएगा। 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर के दौरान ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 21 वर्ष की है एवं उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है फॉर्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर सकते हैं।

ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है लेकिन नाम, पता, आयु अथवा अन्य प्रविष्टियां में त्रुटि है तो उसको दूर किए जाने के लिए फॉर्म 8 भर कर इन कमियों को दूर कर सकते हैं। मतदाता सूची 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक निशुल्क सभी मतदान केदो पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति इस दौरान अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर बूथ लेवल अधिकारियों को संबंधित फार्म भरकर दे सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने में राजनीतिक दलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए सूची संबंधित उप जिलाधिकारी को दे। बूथ लेवल एजेंट द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों के सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति का नाम,पता, आयु या अन्य प्रविष्टियां त्रुटि पूर्ण है फार्म से भरने की आवश्यकता नहीं है,इसके लिए फॉर्म 8 भरते हुए सूची में प्रविष्टि को कराया जा सकता है। सभी बूथ लेवल अधिकारी सर्वे करते हुए आहार महिलाओं एवं युवाओं का नाम विशेष रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराया जाए।

उन्होंने अपील किया कि 18 से 21 वर्ष की आयु के युवा फार्म- 06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाए एवं मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अविनाश त्रिपाठी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*आदर्श नगर पालिका में वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन कैंप का आयोजन*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के आग्रह पर मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए नगर पालिका के प्रांगण में कैंप लगाने का निर्देश निर्गत किया है जिसमें वृद्धा,विधवा एवं दिव्यांग जनों के लाभार्थियों के समस्याओं का समाधान एवं आवेदन फार्म भी भरे जाएंगे।

26 अक्टूबर को भगवतीगंज दक्षिणी,भगवतीगंज उत्तरी बिशुनीपुर,नौशहरा,चिकनी,अंधियारी बाग वार्ड हेतु 27 अक्टूबर को पहलवारा,अचलापुर,नीलबाग,तुलसी पार्क,बस स्टेशन,नई बस्ती वार्ड हेतु 28 अक्टूबर को खलवा उत्तरी,खलवा दक्षिणी,पूरबटोला पश्चिम,पूरबटोला पूर्वी,अस्पताल वार्ड पुरैनियातालाब हेतु, 30 अक्टूबर को नई बाजार,उत्तरी नई बाजार दक्षिणी,पुरैनिया तालाब,सब्जी मंडी टेढ़ी बाजार वार्ड हेतु 31 अक्टूबर को गोविंद बाग,गदुरहवा उत्तरी,गदुरहवा दक्षिणी,पुरानी बाजार,बलुहा हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं और कैंपों का आयोजन नगर पालिका प्रांगण में किया जाएगा लाभार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे।अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई।

*18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में दर्ज कराये अपना नाम, जानें नवंबर और दिसम्बर में कब-कब चलाया जाएगा विशेष अभियान*

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जायेगा। दावे एवं आपत्तियां 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक प्राप्त की जायेगी, इस अवधि में 04 व 05 नवम्बर, 2023, 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित की गयी है। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 को किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो, इसके लिए वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक कर लें। उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाताओं को जागरूक करते हुये व व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये ‘‘मैं हूँ ना’’ अभियान का संचालन कराया जाए। मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए व्यवस्थाएं की गयी है, जिसमें मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर, 2023 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। वेब साइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है। मतदाता अपने मोबाइल नम्बर में Voter Help Line app डाउनलोड करके भी सेवायें प्राप्त कर सकते है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।