/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *नगर विकास मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सफाई मित्रों का किया सम्मान* lucknow
*नगर विकास मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सफाई मित्रों का किया सम्मान*

लखनऊ- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों के सशक्तीकरण और कल्याण के लिए कार्य कर रही। उनके सुख-सुविधाओं, सुरक्षा का ख्याल रख रही तथा समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सफाई कर्मियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शीघ्र ही सभी नगरीय निकायों में सेल गठित किया जायेगा और योजनाओं की पात्रता के अनुरूप उन्हें इनका लाभ दिलाने में मदद की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सफाई कार्मिकों को अब गन्दगी फैलाने वाले लोगों को रोकने-टोकने का अधिकार दिया जायेगा और ये यह भी देखेंगे कि ठेला-खोंमचा वाले, सब्जी विक्रेता, गुमटी, दुकानों व रेस्टोंरेन्ट के पास डस्टविन है कि नहीं। साथ ही नगरीय व्यवस्थापन, कूड़ा-कचरे के निपटान और सफाई के स्थायी समाधान के लिए इनके सुझाव भी लिए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि नगरों की साफ-सफाई का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण है, फिर भी इसे पूरी तत्परता और निरन्तरता के साथ किया जा रहा। इसके लिए अब लोगों को भी जागरूक होना होगा, सफाई के महत्व को समझना होगा, बिना साफ-सफाई और स्वच्छता के जीवन का पूर्ण आनन्द नहीं लिया जा सकता।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती और सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को खासतौर से सफाई मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रह्म ऋषि महर्षि वाल्मीकि का सनातन संस्कृति, विरासत को संजोने में सबसे बड़ा योगदान रहा। सनातन संस्कृति में महर्षि वाल्मीकि को ब्रह्म के समान माना गया। केन्द्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार में किसी को भी छोटा-बड़ा नहीं माना जाता, सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कुम्भ में सफाई कार्य को सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों के पैर धुले थे और यह विश्वास दिलाया था कि ‘‘क्लीनलीनेस इज़ नेक्स्ट टू गॉडलीनेस’’।

श्री शर्मा ने कहा कि साफ-सफाई, स्वच्छता समाज एवं राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य है। नगर किसी भी देश व राज्य का चेहरा होता है, जिसको देखकर ही बाहरी व्यक्ति उसके बारे में धारणा बनाता है। किसी भी नगर की साफ-साफाई, व्यवस्थित जीवन दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर समाज में बदलाव लाना है, जिससे कि स्वच्छता को स्थायी रूप से बनाये रखा जा सके। प्रदेश में पहली बार प्रातः 05 बजे से सफाई की शुरूआत हो जाती है। सफाई मित्रों की लगन और मेहनत का ही परिणाम रहा कि जी-20 की बैठकों में आगरा, लखनऊ और बनारस की सुन्दरता का विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और शासकों के प्रतिनिधियों ने प्रसंशा की।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि सफाई एवं स्वच्छता के लिए मानवीय प्रयास और पुरूषार्थ के साथ मशीनों का भी प्रयोग किया जाए, इसके लिए सभी निकाय आवश्यक मशीनों का प्रबंध जरूर करें। सभी अनुपयोगी मशीनों की रिपेयरिंग कर उपयोग में लाया जाए, जिससे कि सफाई व्यवस्था को और आगे तक ले जाया जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से सीवर सफाई का कार्य अब मशीनों के द्वारा ही कराया जायेगा।

इस अवसर पर मंत्री ने 100 सफाई मित्रों को सुरक्षा किट, वर्दी, शाल एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सभी निकायों में आज सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही सफाई आयोग के अध्यक्ष श्री राहुल कुमार वाल्मीकि और सफाई मित्र संगठनों के प्रतिनिधियों को भी पुष्प एवं शाल देकर सम्मानित किया।

निदेशालय परिसर में ही 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की सैण्ड मूर्ति बनाने पर वाराणसी के फाइन आर्ट कलाकर रूपेश सिंह को भी शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उसके सैण्ड आर्ट कला की प्रसंशा भी की। उन्होंने आईएएस सुहास एलवाई के पैरा एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं, इसके लिए उन्होंने ताली बजवाकर उनके खेल प्रतिभा की प्रसंशा की। इस अवसर पर निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंशल, विशेष सचिव नगर विकास डीपी सिंह, अपर निदेशक ऋतु सुहास, डॉ असलम अंसारी, उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित थे।

31 अक्टूबर 2023 को राजकीय आईटीआई में रोजगार मेला का होगा आयोजन

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 31 अक्टूबर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु व रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि कम्पनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक एवं डिप्लोमा किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें आयुसीमा 18 से 35 वर्ष तथा वेतन रूपये 8,000 से 22,500 प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में महिला व पुरूष दोनो अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 2278 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

मरीजों के लिए योग की व्यवस्था की जाए, नैक के उच्चतम ग्रेड हेतु एसएसआर तैयार करें:आनंदीबेन पटेल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन में बतौर कुलाध्यक्ष संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ द्वारा नैक ग्रेडिंग हेतु तैयार सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। उन्होंने नैक के सभी सातों क्राइटेरिया पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए एस.जी.पी.जी.आई. की नैक टीम सदस्यों में आपसी तालमेल का अभाव लक्ष्य किया।

उन्होंने कहा कि सभी क्राइटेरिया सदस्य प्रत्येक क्राइटेरिया के प्रस्तुतिकरण को बेहतर करने में योगदान दें। उन्होंने प्रस्तुतिकरण को बेहतर बनाने के लिए बैठक में दिए गए निर्देशों का प्रतिबद्धता से अनुपालन करने को कहा। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि संस्थान विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त विशेष चिकित्सा संस्थान है, जिसकी सभी विशेषताओं को समग्रता से एस.एस.आर में दर्शाया जाए। क्राइटेरिया वन में विविध बिंदुओं पर चर्चा के मध्य उन्होंने ट्रांसजेंडर्स को दी गई चिकित्सा सुविधाओं, विशेष सर्जरी से स्वास्थय लाभ को हाइलाइट करने को कहा।

उन्होंने संस्थान में विशेष चिकित्सा कार्यों, सर्जरी, अन्यतम अनुसंधानों आदि की गतिविधियों को सप्रमाण और विवरण अंकित करके फोटो सहित दर्शाने का विशेष निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे स्वस्थ हुए मरीजों का फोटो सहित विवरण जोड़ने को कहा जो देश-विदेश में कहीं स्वास्थय लाभ नहीं प्राप्त कर सके थे।टीचिंग लर्निंग एण्ड इवैलुएशन क्राइटेरिया पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने चिकित्सा शिक्षा की पुस्तकें मातृभाषा में भी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसी क्रम में उन्होंने नर्सिंग के लिए एस.सी. एवं एस.टी. अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण रिक्त रह जा रही सीटों पर चर्चा करते हुए नियमों में शिथिलता करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए स्कूलों में इस कोर्स के प्रति जागरूकता अभियान भी चलवाएं तथा अपेक्षित अभ्यर्थियों को योग्यता हासिल करने हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाए।

राज्यपाल ने संस्थान के निदेशक प्रो0 आर. के. धीमान को संस्थान में चिकित्सा के लिए आए रोगियों हेतु योग की व्यवस्था करने तथा योग के सकारात्मक प्रभावों पर शोध कराने को कहा। उन्होंने निदेशक को संस्थान में नैक हेतु डेटा सेल स्थापित करने को कहा, जिससे वर्षवार विवरण संकलन को संरक्षित रखा जा सके और नैक के आगामी मूल्यांकनों में उपयोग किया जा सके।

राज्यपाल ने मूल्यांकन में बेस्ट प्रैक्टिस के बिंदु पर समीक्षा करते हुए हास्पिटल रिवाल्विंग फंड को विशेष रूप से हाइलाइट करने को कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों से रोगी के लिए उसके परिजन को दवा की उपलब्धता न हो पाने पर आशंका और पीड़ा के साथ रोने की घटना का जिक्र करते हुए चिकित्सा हेतु सम्वेदना और मर्म को अपने प्रस्तुतिकरण में प्रमुखता से दर्शाने को कहा।

बैठक में राज्यपाल ने कहा कि एस0जी0पी0जी0आई0 प्रदेश का देश-विदेश स्तर पर विख्यात विशेष चिकित्सा संस्थान है। संस्थान अपनी संस्थागत सभी विशेषताओं को रिपोर्ट में समग्रता से हाइलाइट करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत एवं अकादमिक स्तर पर अन्यतम उपलब्धियाँ संस्थान अर्जित कर चुका है। उन उपलब्धियों को सूचीबद्ध करके नैक के क्राइटेरियावाइज बिंदुवार प्रस्तुतिकरण से जोड़ा जाए।

यहां बताते चले कि एस.जी.पी.जी.आई.एम.एस. पहली बार राष्ट्रीय स्तर की ग्रेडिंग नैक के लिए अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। संस्थान को पहले से अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकनों में उल्लेखनीय स्थान हासिल हैं। अभी हाल ही की क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 551 से 600 के वर्ग में स्थान प्राप्त किया है, जबकि एन.आई.आर.एफ. में सर्वाेच्च दस में प्राथमिकता से सातवां स्थान प्राप्त किया है। आज की समीक्षा बैठक में संस्थान की प्रत्येक विशेषता को नैक के मानकों के अंतर्गत प्रस्तुत करके उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने हेतु विश्लेषण किया गया।

बैठक में राज्यपाल ने दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ सशक्त एस.एस.आर. तैयार करने और नैक में भी उच्चतम ग्रेडिंग की दावेदारी रखने हेतु तैयारी करने को कहा। बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी, संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ के निदेशक डॉ0 आर0 के धीमन, संस्थान की नैक हेतु गठित टीम के सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम योगी ने कहा- भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई भाजपा के ही नहीं, नए भारत के भी शिल्पी हैं। उनके नेतृत्व में 18 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने अपने सांगठनिक विकास के साथ ही देश के विकास को भी गति दी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा जो कहती है वो करती है। सीएम योगी ने कहा कि अब कश्मीर कोई मुद्दा नहीं रह गया है। आज पीओके के लोग कहते हैं, हमें भी भारत का हिस्सा बनाइए। सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले के पूर्वोत्तर भारत और आज के पूर्वोत्तर भारत में जमीन आसमान का अंतर था।

देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से वहां के लोगों को पहली बार अहसास हुआ है कि वह स्वतंत्र हैं और भारत उनका देश है।सीएम योगी ने शुक्रवार को लोकभावन में वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह की पुस्तक "नई भाजपा के शिल्पकार" के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली पर आधारित यह पुस्तक "नई भाजपा के शिल्पकार" मूल रूप से अंग्रेजी में लिखी गई कृति "द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी" का अनुवाद है। हिन्दी संस्करण का अनुवाद सुनील त्रिवेदी ने किया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ही देश की इकलौती पार्टी है जो कहती है देश पहले, फिर पार्टी, उसके बार परिवार और अंत में खुद के हित को रखना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई भाजपा और देश का स्वर्णिम काल चल रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो सब करके दिखाया है। पीएम जनधन योजना, जीएसटी, तीन तलाक पर कानून, अनुच्छेद 370 हटाने, सर्जिकल स्ट्राइक, गलवान में चीन को जवाब देना और नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसके बड़े उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं देश की गौरव गाथा लिखने की शुरुआत करने वाले वर्तमान भारत देश के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में गुजरात में स्थापित किया गया है। यह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जो कहा वो किया वाले नेतृत्व में हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा सबका साथ, सबका विकास केवल नारा नहीं है। भारत की हकीकत बन चुका। आज शासन की सभी योजनाएं बिना भेदभाव के लोगों तक पहुंच रही हैं।सीएम योगी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पार्टी की भूमिका क्या होनी चाहिए पिछले 9-10 वर्षों के अंदर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के रूप में आज हम सभी के सामने है। यह वह पार्टी है जो अपने संस्थापकों के मूल्यों को अंगीकार करते हुए गरीब कल्याण में जुटी हुई है।

उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह को उनकी पुस्तक 'द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी' के लिए बधाई देते हुए कहा कि अजय ने एक लंबे शोध के बाद इस पुस्तक की रचना की है। साथ ही सीएम योगी ने पुस्तक का हिंदी में अनुवाद करने के लिए अनुवादक सुनील त्रिवेदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने 'नई भाजपा के शिल्पकार' के रूप में इस पुस्तक का बहुत सरल और सहज भाषा में अनुवाद किया है।कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, एमएसएमई मंत्री राकेश कुमार सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समितिह्ण की तिमाही बैठक का आयोजित

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में ह्यपूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समितिह्ण की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में लगभग सभी कार्य नियमानुसार हिंदी या द्विभाषी रुप में निष्पादित किए जा रहे हैं।

सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, सभी शाखधिकारियों एवं स्टेराकास अध्यक्षों से अपील है कि मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजने में यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि भेजे गये आॅकड़े सही हो। आप सभी इसका अनुपालन अवश्य सुनिश्चित करेंगें।

इसके उपरांत बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के मामले में लखनऊ मंडल का योगदान सराहनीय है। पिछले माह मंडल द्वारा राजभाषा पखवाड़े का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के मुख्य स्टेशनों पर हिंदी प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं, कवि गोष्ठी/सम्मेलन, तकनीकी संगोष्ठी, कवियों की जयंती आदि कार्यक्रमों का वृहद आयोजन किया गया, इससे कर्मचारियों की हिंदी के प्रति रुचि एवं समर्पण की भावना जागृत हुई। हम सभी अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग कर संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। इससे विभागीय कार्यों के आशय को समझने में कर्मचारियों को काफी सहायता मिलती है। उन्होने कहा कि मंडल में ई-आॅफिस पर कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

ई-आॅफिस पर प्राप्त होने वाली फाइलों में नोटिंग हिंदी में लिखी होती है, इससे पता चलता है कि कार्यालय में मूल रूप से कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप सब हिंदी प्रयोग की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सरल, सहज, प्रचलित तथा आम बोलचाल के हिंदी शब्दों/वाक्यों का प्रयोग करना नियमित रूप से जारी रखेंगे और राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे।

राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) राजीव कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव जनजातीय विकास ने आदिवासी चित्रों की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

लखनऊ। प्रमुख सचिव जनजातीय विकास हरि ओम ने (बुधवार)को ट्राइफेड की ओर से ललित कला अकादमी, एकता विहार, अलीगंज, लखनऊ में आदिवासी चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। ये प्रदर्शनी सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक जनसामान्य के लिए 30 अक्टूबर, 2023 तक खुली रहेंगी। प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश की गोंड पेंटिंग, ओडिशा की सौरा पेंटिंग और गुजरात की पिथोरा पेंटिंग, जनजातीय कला रूपों का प्रदर्शन किया जा रहा है।  

उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंध ट्राइफेड, यूपी-यूके, संदीप पहलवान ने बताया कि आदिवासी चित्रों की प्रदर्शनी वहां की सांस्कृतिक धारा और जीवनशैली को सुंदरता से जोड़ती है। इन चित्रों में प्रकृति, जंगल, और लोगों के साथ अद्वितीय संबंध दिखाए जाते हैं। प्रशांत रंग, और स्थानीय सामग्री का प्रयोग इन चित्रों को अभिनव बनाता है।

 सांस्कृतिक विविधता, जीवनकला का प्रशंसनीय प्रस्तुतिकरण और आदिवासी समुदायों की भौतिक-भौतिक सततता इन चित्रों को अनूठा बनाती हैं। इस प्रदर्शनी से आदिवासी समृद्धि और समृद्धि की कवि चित्रित होती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आदिवासी चित्रों की प्रदर्शनी पर बढ़ चढ़ कर भाग लें और आदिवासियों द्वारा बनाई गई चित्रों की प्रदर्शनी का लुफ्त उठाये। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आदिवासियों द्वारा बनाई गई कलाकृति एवं चित्रों को लोग खरीद भी सकते हैं।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में योगदर्शन से संबंधित विशिष्ट व्याख्यान का हुआ आयोजन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग द्वारा ' पातंजल योगदर्शन में यम - नियम की साधना ' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो कौशल किशोर श्रीवास्तव मौजूद रहे।

 इसके अतिरिक्त मंच पर मुख्यतः संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रिपुसूदन सिंह एवं संकायाध्यक्ष प्रो संजय कुमार मौजूद रहें। मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ।

 मंच संचालन का कार्य डॉ रमेश चन्द्र नैलवाल ने किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ विपिन कुमार झा द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो कौशल किशोर श्रीवास्तव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि चितवृत्तियों का निरोध ही‌ योग है। तप, स्वाध्याय एवं ईश्वरीय प्रणिधान के माध्यम से स्वयं को आसक्त विहीन‌ किया जा सकता है।

 इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति सत्य का पालन करता है, उसकी वाणी में अर्थ संहित रहता है।

प्रो रिपुसूदन सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि योग के माध्यम से मानसिक विचारों एवं इच्छाओं को नियन्त्रित किया जा सकता है। इससे शरीर , मन की अशुद्धियाँ दूर होती हैं और क्रमशः अभ्यास से आध्यात्मिक उपलब्धियों की प्राप्ति होने लगती है।

प्रो संजय कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अष्टांग योग जीवन जीने की पद्धति के समान है। अष्टांग योग के द्वारा मन पूर्ण शांत हो जाता है। व्यक्ति को विवेक और ज्ञान हो जाता है। उचित ,अनुचित का भान हो जाता है ।

कार्यक्रम के दौरान प्रो हरिशंकर सिंह, डॉ० प्रीति चौधरी, डॉ नवीन जी हलप्पा , डॉ नरेंद्र सिंह एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।

पत्नी से हुई कहासुनी पर पति ने अमरूद के पेड़ से शर्ट के सहारे लटक कर की आत्म हत्या

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में देर शाम करीब आठ बजे एक युवक अपनी पत्नी की कहासुनी पर अमरूद के पेड़ से लटक कर आत्म हत्या कर ली ।घटना को मृतक की मां ने देखा और परिवार वालो को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

थाना बंथरा के ऐन गांव निवासी हरिनाम का बेटा सोनू सिंह गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष सरोजनीनगर के गौरी में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है और डंफर चलाता है ।देर शाम करीब आठ बजे डंफर चला कर वापस आया था ।तभी इसी दौरान पत्नी से किसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई ।इसी कहा सुनी पर सोनू सिंह गुप्ता पास में खड़े अमरूद के पेड़ से अपनी शर्ट के सहारे लटक कर फांसी लगा ली।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना को मौके पर मौजूद मृतक की मां गीता वर्मा ने देखा तो उसके होश उड़ गए।

इसी बीच घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पत्नी का नाम आशा पटेल है ।जिसके एक बेटी माही उम्र करीब बारह वर्ष व एक बेटा कृष्णा पटेल उम्र छह वर्ष है ।

50 ग्राम स्मैक और तमंचा सहित गिरफ्तार

लखनऊ। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पुल के समीप से कार सवार दो लोगो को 50 ग्राम स्मैक, तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक हरदोई के कोतवाली देहात में पड़ने वाले गांव नानकगंज के रहने वाले हैं।

गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पुल के पास लाल कार में दो लोग बैठे हैं जो संदिग्ध लगते हैं। 

उक्त सूचना पर उप निरीक्षक मनिंदर सिंह ने हमराह रंजीत कुमार, शिव प्रताप, सुखराम और रविकांत के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर लखनऊ जाने वाली सड़क के किनारे खड़ी लाल रंग की कार से दिलीप और रिंकू नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार दिलीप के पास से 30 ग्राम स्मैक, एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद हुआ। रिंकू के पास से 20 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने बताया कि दिलीप पर हरदोई में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया।

शिवपाल बोले, भाजपा ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया



लखनऊ। गोसाईगंज के कोड़रा गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा की भाजपा ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए इस लिए भाजपा की देश से विदाई निश्चित है।

बाराबंकी के मनोधरपुर में स्कूल की आधारशिला रखने जाते समय शिवपाल सिंह यादव शेखनापुर प्रधान सुधा यादव के आवास पर रुके थे, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने यहां कहा कि 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन भाजपा को हराने का काम करेगा। भाजपा प्रदेश में हारेगी और देश से विदा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दस साल में जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया, केवल हिंदू मुस्लिम कर रही है। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगो से संपर्क करो और चुनाव की तैयारी में लग जाओ।

प्रधान सुधा यादव ने घर पहुंचे शिवपाल सिंह की आरती उतारी और गणेश प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। प्रधान के प्रतिनिधि पति और सपा नेता दिनेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख चिनहट रंजीत यादव, सपा महिला सभा की अर्चना रावत, अमित यादव, संदीप यादव, ब्रजेश यादव, राहुल यादव, बब्लू यादव, शंकरदीन, लवकुश, उमेश यादव, रूपचंद, राज बहादुर, भभूती, सालिकराम, अर्जुन, राहुल, आशीष और राम विलास, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिवपाल सिंह यादव का फूल मालाओ से स्वागत किया।

कोड़रा गांव में रुकने के बाद वह बाराबंकी के मनोधरपुर गांव के लिए रवाना हो गए, जहां मस्तेमऊ गांव निवासी राम कुमार यादव के स्कूल का शिलान्यास होना था।