सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलने पर जेडीयू नेताओं ने की नारेबाजी, देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो
पटना: उत्तर प्रदेश के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के साथ काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने एक अन्ने मार्ग सीएम हाउस पहुंचे थे, इस दौरान सीएम हाउस में मंत्री विजय चौधरी ,जल संसाधन मंत्री संजय झा, यूपी के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद जदयू नेताओं ने कहा नीतीश कुमार को पीएम बनाने को लेकर नारेबाजी भी की और कहा देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो।
वहीं जेडीयू के नेताओं ने कहा पार्टी को विस्तार से आगे बढ़ाएंगे यूपी में बात चीत हुई है सीएम से, हमारे नेता का यूपी में कार्यक्रम लगाने के लिए बात हुआ और उनसे अनुरोध किया है की यूपी में वाराणसी , मिर्जापुर , फूलपुर तीनो सीट में से किसी भी सीट से नीतीश कुमार चुनाव लड़ें। उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड काफी सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी, सीएम नीतीश से हमने यूपी से चुनाव लड़ने के लिए कहा है फैसला नीतीश कुमार करेंगे।
नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता है जो देश के दूसरे गांधी और जयप्रकाश और लोहिया के रास्ते चलने वाले नेता है।जेडीयू नेताओं ने कहा नितीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतकर सदन में जाए और भारत के प्रधानमंत्री बने। वही मंत्री श्रवण कुमार ने कहा यूपी के नेता है इनसे पूछिए हम तो रोज बक रहे हैं, उत्तर प्रदेश के जो पार्टी के प्रमुख नेता हैं।
लगभग 1 साल से मुख्यमंत्री से मिले नही थे तो आज मिलने का समय मिला था तो लग्हभाग 70 से 75 प्रमुख नेता मुख्यमंत्री जी से आए थे किस तरह पार्टी को वहा बढ़ाया जाए और मजबूत किया जाए इसको लेकर नीतीश कुमार ने बात किया और सदस्यता अभियान और पार्टी के कार्यक्रम को तेज चलने का निर्देश नीतीश कुमार ने दिया है।
हम तय नहीं कर सकते है मुख्यमंत्री कहा से चुनाव लड़ेंगे ,कार्यकर्ता आए है उनसे पूछ लीजिए।
पटना से मनीष
Oct 28 2023, 16:18