*मदरसों को असंवैधानिक रूप से बंद करने और जुर्माना लगाने के विरोध में जमकर गरजे कांग्रेसी*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान एवं प्रदेश चेयरमैंन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मे सभी जनपदों के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राजयपाल को ज्ञापन भेजा गया।
इसी कड़ी मे मुरादाबाद जनपद में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैंन अफ़ज़ल साबरी एवं महानगर चेयरमैन इरशाद हुसैन पठान के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा।
प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं मुरादाबाद मंडल प्रभारी मुहम्मद अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर प्रशासन ने 12 मदरसों को नोटिस भेजा है और कहा है कि अगर ये तुरंत बंद नहीं हुए तो प्रति दिन 10,000 रुपये का जुर्माना शुल्क लिया जायेगा, जो सरासर गलत है और मदरसों के खिलाफ उप्र सरकार की साजिश है,शिक्षा विभाग सहित किसी को भी मदरसा मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।
और यदि मदरसों से सम्बंधित कोई सरकारी प्रक्रिया अमल मे लायी जाती है तो उसके लिए सरकार का केवल अल्पसंख्यक विभाग ही उसे कर सकता है, शिक्षा विभाग नहीं कर सकता है। मदरसे आम स्कूलों की तरह नहीं हैं, इसलिए मदरसों के लिए अलग नियम बनाए गए हैं। स्कूलों की तरह जुर्माना प्रक्रिया मदरसों पर लागू नहीं की जा सकती।वहीं अल्पसंख्यक कांग्रेस मुरादाबाद के जिला चेयरमैंन अफजल साबरी ने कहा कि 1995 में मदरसों और स्कूलों के नियमों और विनियमों से अलग कर दिया गया था। इसलिए शिक्षा विभाग की प्रणाली मदरसों पर लागू नहीं की जा सकती ऐसी परिस्थिति शिक्षा विभाग द्वारा गैरकानूनी" नोटिस के जरिए मदरसों को निशाना बनाया जाना सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी सोच को उजागर करता है।ज्ञापन देने वालो मे मुरादाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खुर्शीद, अमीरुल हसन जाफरी, मुख़्तार हुसैन एडवोकेट, राजेंद्र बाल्मीकि, मौलाना मौ जाकिर, मेहंदी हसन, हाफ़िज़ उस्मान, नाज़िम अली, पार्षद मुअज़्ज़म अली, पार्षद भयंकर सिंह बौद्ध, रहीस अहमद सैफी, सलीम कुरैशी, मो.आसिफ मो.नौशाद, वसीम सैफी,आसिफ सैफी, निजामुद्दीन, बाबू कुरैशी शाहनवाज खान,मो.नईम, फहीम अहमद,मो यूसुफ मलिक, रईस खान आदि मौजूद रहे।
Oct 27 2023, 20:30