/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया 21 वाँ स्थापना दिवस* Muradabad
*सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया 21 वाँ स्थापना दिवस*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 21 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्सोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया, इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया ।

मुरादाबाद महानगर के लाइनपार इलाके में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तेज सिंह बल्ली चौधरी ने बताया कि आज हमारी पार्टी का 21वाँ स्थापना दिवस है, स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हर कार्यालय पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद में भी लाइनपार इलाके में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होकर पार्टी का स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर संदेश दिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार हमें प्रधानमंत्री बनाना है।

नेताजी का आदेश है की जन-जन गांव गांव जाकर चौपाल लगाए,गली-गली मोहल्ले में जाकर चौपाल लगाएं और हमारे पदाधिकारी प्रधानमंत्री जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे, हम सभी को भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाना है।

*नेशलन एयरोबिक्स प्रेतियोगिता में मुरादाबाद जिले के दस खिलाड़ियों का हुआ चयन*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।मुरादाबाद जनपद के 10 खिलाड़ियों का कर्नाटक में आयोजित होने वाली 18 वीं नेशलन एयरोबिक्स प्रेतियोगिता में चयन हुआ है।चयनित खिलाड़ियों को फूलमाला पहनकर और बेहतर खेल के प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आज विदा किया गया।

इस विषय में जानकारी देते हुए एयरोबिक्स की जिला सचिव रिम्पी सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता पीईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कैम्पस माण्डया कर्नाटक में 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक एयरोबिक्स एंड फिटनेस एसोसिएशन कर्नाटक द्वारा आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें मुरादाबाद जनपद से भी 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

प्रतियोंगिता के सभी चयनित खिलाड़ियों को देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए सभी बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए केपीएस स्कूल की प्रधानाचार्या माला पाठक ने फूलमाला पहनाकर समस्त खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ देते हुए विदा किया, और कहा की वह इस प्रतियोगिता में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और शहर का नाम रोशन करें।

कर्नाटक में आयोजित प्रतियोगिता में चयन होने पर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला, इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर अपने शहर मुरादाबाद और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

*पीईटी की परीक्षा के मद्देनजर महानगर में शनिवार को कक्षा नर्सरी से 12 तक के विद्यालयों में रहेगा अवकाश*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद जनपद में पैट की परीक्षा के मद्देनजर शनिवार को नगर और नगर के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा, मुरादाबाद नगर में और नगर के परीक्षा केंद्रों से 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( पैट) 2023 जनपद मुरादाबाद में दिनांक 28 अक्टूबर शनिवार तथा 29 अक्टूबर रविवार को 47 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों में आयोजित होनी है। प्रतिपाली में 22,224 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें 28 अक्टूबर शनिवार को नगर क्षेत्र एंव नगर क्षेत्र मुरादाबाद की सीमा से 10 किलोमीटर की परिधि के विद्यालयों के खुले रहने से आवागमन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पैट) 2023 के दृष्टिगत नगर क्षेत्र मुरादाबाद एंव नगर क्षेत्र मुरादाबाद की सीमा से 10 किलोमीटर की परिधि में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिसको हम लोग पैट कहते हैं, 28 और 29 तारीख को होनी है, 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है, कुल मिलाकर एक पाली में 22 हजार 244 परीक्षार्थी हैं, अर्थात एक दिन में 44000 के आसपास परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, ट्रैफिक व्यवस्था में कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो, इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा दिनांक 28 तारीख शनिवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के मुरादाबाद नगर और नगर क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय में शिक्षण कार्य को बंद करने का आदेश दिया है,इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दे दिया गया है।

*महानगर में ई कचरे को लेकर प्रशासन द्वारा की गई यह बड़ी कार्रवाई, पांच स्थानों पर की गई छापेमारी*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। महानगर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर के पास रामगंगा नदी किनारे कुछ स्थानों पर अवैध रूप से ई कचरा जलाए जाने की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को प्राप्त हुई, जिस पर प्रशासन द्वारा ई कचरे को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 5 फैक्ट्रियों को सील किया गया है, जहां पर भारी मात्रा में ई कचरा जलाने का काम हो रहा था।

बता दें की रविवार को मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा ई कचरे को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुरादाबाद महानगर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर के पास राम गंगा नदी किनारे कुछ स्थानों पर अवैध रूप से संचालित हो रही फैक्ट्रियों में ई कचरा जलाए जाने की सूचनाएं जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही थी।

जिस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए पांच फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की है, जहां पर ई कचरा जलाए जाने का काम हो रहा था।

अपर जिला अधिकारी नगर ज्योति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र लालबाग इलाके में अवैध रूप से ई कचरा जलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने मुरादाबाद महानगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि महानगर वासी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए सहयोग करें।

*भतीजे और उसकी पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा हत्यारोपी चाचा बोला, जाकर देख लो*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र में संपत्ति के विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद हत्यारोपी चाचा थाने पहुंचा और पुलिस कर्मियों से बोला कि उसने अपने भतीजे और उसकी पत्नी की हत्या कर दी है, जाकर देख लो। आरोपी की बात सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए और तत्काल मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ पति-पत्नी के शव पड़े हुए थे, गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी लगते ही डीआईजी और एसएसपी व एसपी ग्रामीण भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव परशुपुरा बाजे का है, जहां का रहने वाला वरुण उर्फ गोलू, शुगर मिल में काम करता था, 2 वर्ष पहले उसकी शादी बदायूं जनपद की रहने वाली बबीता के साथ हुई थी। बताया जा रहा है की संपत्ति को लेकर आए दिन उसका अपने चाचा प्रशांत ठाकुर से विवाद होता रहता था, चाचा प्रशांत ठाकुर निजी स्कूलों में शिक्षक है। आरोपी चाचा प्रशांत ठाकुर ने अपने भतीजे वरुण और उसकी पत्नी बबीता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद आरोपी थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी।

आरोपी की बात सुनकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए और वह मौके पर पहुंचे तो पति-पत्नी के शव पड़े हुए थे, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।वहीं घटना की जानकारी लगते ही डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डबल मर्डर की इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है हर कोई पति-पत्नी की हत्या किए जाने कि इस घटना से हैरान है।

*कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के द्वारा शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर किया गया हवन पूजन*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर मुरादाबाद महानगर में कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने शामिल होकर माता रानी की आराधना की, साथ ही हवन पूजन के उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया गया।

मुरादाबाद महानगर के इतिहास में शायद प्रथम बार नवरात्रि की सप्तमी के दिन दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद द्वारा कचहरी परिसर स्थित एसपी गुप्ता भवन में भव्य हवन पूजन कर दुर्गा पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश भी उपस्थित रहे। सप्तमी पर आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और माता रानी की आराधना की,हवन पूजन के उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया गया।

शनिवार को दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि के पवन मौके पर हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने शामिल होकर माता रानी की पूजा अर्चना की, साथ ही इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश ने भी भाग लिया और उन्होंने भी हवन पूजन कार्यक्रम में शिरकत कर माता रानी की आराधना की, कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

*डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- जनपद में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, साथ ही शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया। मुरादाबाद जनपद के डा. भीमराव अम्बेडकर, पुलिस अकादमी में स्थित शहीद स्मृति स्तम्भ पर पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक अकादमी, अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा विगत वर्ष में ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारियों ने भी शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए,साथ ही पुलिस स्मृति दिवस पर सलामी परेड का भी आयोजन किया गया।

*पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन अब तेज होता जा रहा है, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठा रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन भी सामने आ रहा है।

इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्टेट कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों ने मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट मुशायरा ग्राउंड में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जो जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।

कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यदि सरकार हमारी मांगों का समाधान नहीं करती है तो कर्मचारियों का आंदोलन और तेज होगा, जब तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार पूरा नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों के इस धरने में अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाया।

जिलाधिकारी ने कई प्राइमरी स्कूलों का किया निरीक्षण पाई गयीं यह कमियां


मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जब से मुरादाबाद जनपद में कार्यभार ग्रहण किया है, तभी से वह लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे हुए हैं, सरकारी कार्यालय हो या सरकारी विद्यालय या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी पहुंच रहे हैं।

मुरादाबाद जनपद के सभी तहसील और ब्लॉकों में जिलाधिकारी के द्वारा पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह डिलारी ब्लॉक में पहुंचे और वहां पर उन्होंने कंपोजिट विद्यालय गोहरपुर सुल्तानपुर का निरीक्षण किया, उसके बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर मुन्डा का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ढकिया पीरु ब्लॉक डिलारी का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में पहुंचकर जिलाधिकारी ने पठन-पाठन का हाल जाना, साथ ही स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को भी चेक किया, वहीं जिलाधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों से जानकारी ली।

निरीक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा तीन प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण किया गया, उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर मुंडा में विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति ठीक नहीं पाई गई है, उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जब तक पढ़ाई की स्थिति को सही नहीं किया जाता तब तक शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाए, साथ ही वहां पर बच्चों की संख्या के सापेक्ष अध्यापकों की संख्या भी अधिक थी।उन्होंने आगे कहा कि यह अनियमितता सामने आ रही है।

उनके निरीक्षण के दौरान,की शहर के आसपास के स्कूलों में बच्चों के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या अधिक है, इसके लिए सीडीओ को जांच के लिए कहा गया है।

आशिक ने की थी महिला की गला रेतकर कर हत्या,बोला कर रही थी ब्लैकमेल


मुरादाबाद। जनपद के भोजपुर इलाके में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,महिला की हत्या उसके आशिक ने की थी, हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसके महिला के साथ कई वर्षों से नाजायज संबंध थे,और महिला उससे लगातार पैसों की मांग कर रही थी और न देने पर झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही थी, जिससे तंग आकर उसने महिला की चाकू से वार कर हत्या कर दी थी।

एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर महिला सायरा की हत्या का खुलासा कर दिया है।

बता दे की भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव रानी नागल में 18 अक्टूबर की रात एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था, जिसकी पहचान भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर सीकमपुर की रहने वाली सायरा के रूप में हुई थी,महिला की गला रेत कर हत्या की गई थी।

इस मामले में भोजपुर थाना पुलिस ने भगतपुर थाना क्षेत्र के ही गांव जाहिदपुर के रहने वाले मुन्त्याज पुत्र इश्तयाक को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके मृतका से काफी वर्षों से नाजायज संबंध थे, वह दोनों छिप छिप कर मिलते थे, फिर धीरे-धीरे उसने मृतका के घर जाना भी शुरू कर दिया था। हत्यारोपी ने पुलिस को आगे बताया कि मृतका उसे दुष्कर्म के केस में जेल भिजवाने की धमकी देती थी, तथा रूपयों की मांग करती थी, वह अपनी जमीन जायदाद बेचकर मृतका को रुपए देता देता रहता था, धीरे-धीरे उसकी सारी जमीन बिक चुकी थी, मगर मृतका उससे लगातार पैसों की मांग करती जा रही थी और पैसे ना देने पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दे रही थी,जिससे तंग आकर उसने महिला सायरा की गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी मुन्त्याज को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है और उसकी निशानदेही पर आला कत्ल एक चाकू भी बरामद कर लिया है।