पारस एचएमआरआई में हेमोडियाफिल्ट्रेशन मशीन से अब डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध , सामान्य डायलिसिस के बाद होनेवाले परेशानी से मिलेगी निजात
पटना : बिहार-झारखंड के अत्याधुनिक निजी मेडिकल संस्थान में शुमार पारस एचएमआरआई में डायलिसिस की नवीनतम ऑन-लाइन हेमोडियाफिल्ट्रेशन मशीन से अब किडनी मरीज डायलिसिस करा सकेंगे। गुरूवार को इसका उद्घाटन किया गया। पारस एचएमआरआई के सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. एए हई, पारस हेल्थ के जोनल डायरेक्टर डॉ. विक्रम सिंह चौहान और नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष व डायरेक्टर डॉ. शशि कुमार ने फीता काटकर किया।
नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष व डायरेक्टर डॉ. शशि कुमार ने नए मशीन के बारे मरीजों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस ये मशीन एक नवप्रवर्तन है जो शरीर में इकट्ठा होने वाली गंदगी को ज्यादा अच्छे से निकाल पाती है। फलस्वरूप मरीज के सामान्य स्वास्थ्य में बढ़ोतरी तो होता ही है साथ ही साथ डायलिसिस होने वाले मरीज की आयु भी बढ़ाता है। यह मशीन बमुश्किल कुछ साल पहले प्रैक्टिस में आई है।
कहा कि बिहार-झारखंड के किसी अस्पताल में यह मशीन पहली बार लगाई गई है। इस मशीन से डायलिसिस कराने पर खर्च में भी मामूली अंतर आता है। ऑन-लाइन हेमोडियाफिल्ट्रेशन मशीन से शरीर में बननेवाले एक बड़े मीडिल माल्यूकल भी निकल सकता है जिसकी वजह से डायलिसिस के बाद होनेवाली खुजली, भूख का अभाव, कमजोरी, उल्टी, अच्छा अनुभव नहीं होना आदि से निजात मिल जाता है और संपूर्णता में देखा जाए तो उम्र भी मरीज की बढ़ जाती है। देश के अन्य अस्पतालों में भी यह मशीन आसानी से उपलब्ध नहीं है। चुनिंदा अस्पताल में ही यह मशीन अबतक लग पाई है।
मौके पर पारस हेल्थ के जोनल डायरेक्टर डॉ. विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि पारस एचएमआरआई मरीजों की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसलिए हमलोगों ने डायलिसिस की नवीनतम मशीन को लगाए हैं। उम्मीद है बिहारवासी इससे लाभान्वित होंगे। भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
इस मौके पर किडनी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. अभिषेक कुमार , कंसल्टेंट डॉ. जमशेद अनवर एंव कई अन्य डॉक्टर और चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।
बताते चले कि पारस एचएमआरआई, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है। 350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।
Oct 27 2023, 11:49