गिरिडीह:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी ईआरओ व सभी एईआरओ की बैठक संपन्न
गिरिडीह:आज समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह के द्वारा आयोग द्वारा जारी किए गए संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके उपरांत एजेण्डा के अनुरूप समीक्षा करते हुए निम्न बिन्दुओं के संबंध में निर्देश दिया गया।
ब्लैक & व्हाईट पुअर इमेज फोटोग्राफ का रिप्लेसमेंट की समीक्षा गई एवं निर्देश दिया गया कि अविलंब फोटो का प्रतिस्थापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। दिनांक 01.01.2024 की अर्हता पर फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन 2024 के आधार पर विधानसभावार/प्रखण्डवार प्रपत्र 6 प्राप्त करने के लक्ष्य की जानकारी दी गई। साथ ही पीवीसी इपिक कार्ड का वितरण कार्य का समीक्षा प्रखण्ड स्तर पर नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।
दावा/आपत्ति प्रपत्र प्राप्त किया जाना एवं निस्तारण:
चूंकि दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एवं निस्तारण की अवधि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 26.12.2023 के पूर्व पूर्ण कर लिया जाना है। इस निर्मित सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित किया जाय कि वे मतदाताओं से दावा / आपत्ति प्रपत्र प्राप्त कर रखेंगे एवं इआरओ नेट में दावा / आपत्ति के निस्तारण प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही प्रपत्रों का निस्तारण विधिवत् करना सुनिश्चित करेंगे।
वैसे अंचल अधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जो निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण एनएलएमटी / एसएलएमटी / डीएलएमटी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, उन्हें चिन्हित किया जाना हैं ताकि जिला स्तर में इनका सहयोग लिया जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी आरओ, सभी एईआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Oct 26 2023, 19:47