*महानगर में ई कचरे को लेकर प्रशासन द्वारा की गई यह बड़ी कार्रवाई, पांच स्थानों पर की गई छापेमारी*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महानगर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर के पास रामगंगा नदी किनारे कुछ स्थानों पर अवैध रूप से ई कचरा जलाए जाने की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को प्राप्त हुई, जिस पर प्रशासन द्वारा ई कचरे को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 5 फैक्ट्रियों को सील किया गया है, जहां पर भारी मात्रा में ई कचरा जलाने का काम हो रहा था।
बता दें की रविवार को मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा ई कचरे को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुरादाबाद महानगर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर के पास राम गंगा नदी किनारे कुछ स्थानों पर अवैध रूप से संचालित हो रही फैक्ट्रियों में ई कचरा जलाए जाने की सूचनाएं जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही थी।
जिस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए पांच फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की है, जहां पर ई कचरा जलाए जाने का काम हो रहा था।
अपर जिला अधिकारी नगर ज्योति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र लालबाग इलाके में अवैध रूप से ई कचरा जलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने मुरादाबाद महानगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि महानगर वासी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए सहयोग करें।
Oct 26 2023, 16:54