/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz देवघर स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने पालाजोरी में निकाला राम रथ Ranchi
देवघर स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने पालाजोरी में निकाला राम रथ


 देवघर के पालाजोरी मेन बाजार में स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने राम रथ निकाला. राम के रूप में स्थानीय विधायक रणधीर सिंह स्वयं थे. विधायक के दो सहयोगी प्रबल समर्थक लक्ष्मण व हनुमान की भूमिका में थे. अपने विधानसभा क्षेत्र के पालोजोरी प्रखंड में पहली बार रामरथ निकाला गया.

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की कर दी गयी निर्मम हत्या


गिरिडीह ,डेस्क :के बेंगाबाद थाना इलाके में स्थित बेलडीह गांव में चार- पांच युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी है. घटना देर रात की है. घटना के बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हैं, वहीं बेंगाबाद थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

साहिबगंज जिले के बरहरवा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक


साहिबगंज जिले के बरहरवा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड रूम में आग लग गई. घटना आज सुबह की है, जिसमें लाखों रुपये के सामान, 2007 के बाद के पुराने व जरूरी कागजात, एनएचएम और वित्तीय संबंधित सभी कागजात जलकर राख हो गए. आग अस्पताल के ऊपरी मंजिल में लगी थी और नीचे मरीजों का कमरा था, अगर आग की लपटें ज्यादा रहती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, लेकिन समय रहते इसपर काबू पा लिया गया.

एनजीटी ने अबैध बॉक्साइट खनन को लेकर कारबाई करते हुए तथ्य के साथ रिपोर्ट मांगा


लोहरदगा: एनजीटी ने एक समिति का गठन कर उसे झारखंड के लोहरदगा में हो रहे बॉक्साइट के कथित अवैध खनन पर तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 

एनजीटी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जो लोहरदगा में अवैध बॉक्साइट खनन पर एक मीडिया रिपोर्ट के बाद दाखिल की गई थी। लोहरदगा को देश का 'बॉक्साइट शहर' भी कहा जाता है।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने 'बॉक्साइट के बड़े पैमाने पर अवैध खनन' को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट का उल्लेख किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बॉक्साइट को जाली नंबर प्लेट वाले ट्रकों में गुप्त रूप से ले जाया जाता है। पीठ में न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल भी शामिल थे। पीठ ने हाल के आदेश में कहा, 'समाचार से पता चलता है कि पर्यावरण कानूनों के अनुपालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दा इससे जुड़ा है।'

पीठ ने कहा, 'हम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी), सदस्य सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), सदस्य सचिव, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त समिति बनाना उचित समझते हैं।' इसमें कहा गया है कि डीएफओ समन्वय और अनुपालन के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेंगे। अधिकरण ने कहा, 'समिति इस मुद्दे की जांच करेगी और पूर्वी क्षेत्र पीठ, कोलकाता के समक्ष तथ्यान्वेषी और कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।'

गढ़वा: भावनाथपुर में बाइक और बोलेरो के बीच टक्कर में एक युवक की मौत


गढ़वा के भावनाथपुर में एक बाइक और बोलेरो के बीच एक भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है. 

घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार विकास बैठा एवं रवि चंद्रवंशी नामक दो युवक श्रीवंशीधर नगर की सड़क पर घूम रहे थे. इस दौरान घर से महज एक किलोमीटर दूर बजाज ऐजेंसी के समीप बाइक की बोलेरो से टक्कर गयी.

 इसमें रवि चंद्रवंशी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि विकास बैठा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे गढ़वा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब भी नाजुक है.

चांडिल: शारदीय नवरात्रि का समापन पर महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

शारदीय नवरात्रि का समापन हो चुका है और पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

चांडिल इलाके में विजयदशमी पर सिंदूर की होली खेलने की परंपरा बहुत प्रचलित है. शारदीय नवरात्रि के 10 वें दिन जब मां दुर्गा जब वापस जाती है तब उनकी विदाई में सिंदूर की होली खेली जाती है. 

इसी परंपरा के मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा मंदिर व पंडालो में सिंदूर की होली खेली गई. चांडिल मुख्य बाजार में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की महिलाओं द्वारा मां दुर्गा के चरणों में सिंदूर अर्पित कर एक दूसरे को सिंदूर टीका लगाया गया.

साहिबगंज में हर्षोल्लास के बीच मनाया गया विजयादशमी

साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. जिले के राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विजयदशमी की पूजा पूजा मंडप में की गई.

 उपरांत भक्तों ने पुष्पांजलि दी. तो वहीं महिलाओं ने सिंदूर खेला कर एक दूसरे को विजयादशमी की बधाइयां दी. विजयादशमी के मौके पर राजमहल के रेलवे कॉलोनी गुदाराघाट पूजा समिति एवं मंगलहाट दुर्गा पूजा समिति के माध्यम से रावण वध सह आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति एवं थाना पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.

ब्रेकिंग ,राँची: किशोरगंज में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली


राँची: दुर्गा पूजा के बीच रांची से बड़ी खबर सामने आयी है. राजधानी के किशोरगंज इलाके में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. 

हालांकि, वारदात पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आयी है.

ब्रेकिंग : दुमका में 16 वर्षीय एक किशोर की भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला

झारखंड के दुमका जिले में 16 वर्षीय एक किशोर की भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला है. घटना रविवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक उसने किसी भैंस को अपनी मोटरसाइकल से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद चार लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.

ब्रेकिंग: देवघर में बड़ा हादसा,मुख्यालय से 50 किमी दूर एक बोलेरो नहर में गिरी, दो बच्चे समेत 5 की मौत


विजयदशमी के दिन देवघर में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल जिला मुख्यालय से दूर 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक बोलेरो चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया अजय बराज के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी। जिसमें दो बच्चे समेत पांच की मौत हो गयी।