*एसटीएफ ने अयोध्या से अनूप चौधरी को पकड़ा, प्रधानमंत्री की योजनाओं को संचालित करने के नाम पर सरकारी सुविधाओं का ले रहा था लाभ, करोड़ोंरुपये की
![]()
अयोध्या।सरकारी प्रोटोकॉल का रुतबा दिखाकर ठगने वाले अनूप चौधरी को मंगलवार को लखनऊ एसटीएफ ने अयोध्या से पकड़ कर ले गई है । सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ द्वारा आज अयोध्या से पकड़े गए अनूप चौधरी के ऊपर उत्तराखंड से 15 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है साथ ही साथ अनूप चौधरी के ड्राइवर फिरोज आलम को भी एसटीएफ ने पकड़ा है । पकड़ा गया अनूप चौधरी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे का सदस्य और भारतीय खाद्य निगम लखनऊ का भी सदस्य बताता है ।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं के प्रचार प्रसार के नाम पर अनूप चौधरी ने सरकारी गनर ले रखा है और कथित फर्जी प्रोटोकॉल के जरिए अयोध्या के सर्किट हाउस में अनूप चौधरी कमरा बुक करवाया था । चर्चा है कि अयोध्या समेत धार्मिक स्थलों की हेलीकॉप्टर यात्रा का काम दिलाने के नाम पर अनूप चौधरी कुछ कारोबारी के संपर्क में था कि इस दौरान एसटीएफ ने अनूप चौधरी को अयोध्या से ही पकड़ लिया । सूत्रों का कहना है कि अनूप चौधरी ने रुतबा दिखाकर कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी का कार्य किया है । सूत्रों का कहना है कि लखनऊ एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अनूप चौधरी पर नौ मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ द्वारा शातिर ठग अनूप चौधरी व उसके ड्राइवर फिरोज आलम को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की गई है । इस मामले में एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा ने थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी और उसके चालक फिरोज आलम के खिलाफ़ धोखाधड़ी व साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी अपना रसूख दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करता था ।
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड में है 15 हजार रुपए का इनामिया अपराधी अनूप चौधरी अयोध्या जनपद के थाना रौनाही अंतर्गत पिलखावा गांव का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी का वाहन चालक फिरोज आलम उत्तराखंड का रहने वाला है । कैंट पुलिस ने स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने अनूप चौधरी और उसके वाहन चालक फिरोज आलम को पेश किया । उसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया । पुलिस ने बताया कि एसटीएफ ने अयोध्या सर्किट हाउस के बाहर से दोनो को गिरफ्तार किया है ।
Oct 25 2023, 11:22