राम ने जैसे ही तीर का प्रहार किया वैसे ही धू-धू कर जल उठा रावण का पुतला
अमेठी। विजयादशमी के मौके अमेठी के रामलीला मैदान में राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया।हजारों की भीड़ और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के रामलीला मैदान में रावण का दहन हुआ।
दरअसल आज विजयादशमी के मौके पर अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान में रावण का राम के हाथों वध हुआ।दशहरे के मौके पर आयोजित मेले में हजारों की भीड़ मौजूद रही।वही भीड़ को देखते हुए आसपास की थानों के अलावा पीएसी को भी तैनात किया गया था और खुद सीओ लल्लन सिंह मेला सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।रामलीला समिति द्वारा शहर के ककवा रोड से गाजे बाजे के साथ राम रथ निकाला गया जो हनुमान गढ़ी में पूजा पूजा अर्चना के बाद पूरे शहर के भ्रमण पर निकला।शाम करीब पांच बजे राम रथ रामलीला मैदान पहुँचा जहाँ राम रावण युद्ध का मंचन किया गया।मंचन के बाद राम ने रावण रूपी पुतले पर अपने तीर का प्रहार किया जिसके बाद रावण धू धू कर जल उठा।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
विजयादशमी के दिन अमेठी में बड़ैया मेला लगता है जिसमे हजारों की भीड़ मौजूद रहती है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी के अलावा कई थानों की फोर्स को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था।वही एसडीएम प्रीति तिवारी और सीओ लल्लन सिंह पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
Oct 24 2023, 19:14