क्या है जायनीवाद? इजराइल-हमास युद्ध के बीच क्यों हो रही उसकी चर्चा
#pakistan_big_relief_for_nawaz_sharif
![]()
इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच दोनों एक दूसरे को मिटा देने पर अमादा हैं।दुनिया पर छाए इस युद्ध संकट के बीच जायनीवाद और जायनिस्ट की चर्चा जोरों पर हैं।दरअसल हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन में इजरायल की यात्रा की और इजरायल को खुल कर पूरा समर्थन देने की बात को दोहराया. यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था, “मैं इस बात में विश्वास नहीं करता हूं कि मुझे जायनिस्ट होने के लिए यहूदी होने की जरूरत है। मैं एक जायनिस्ट हूं।” तेल अवीव के होटल में बाइडन के इस कथन को वहां मौजूद इजरायल के नेताओं और अन्य लोगों ने स्वीकृति थी। एसे में जानते हैं कि जायनीवाद क्या है और इसका इस युद्ध से क्या कनेक्शन है।
जायनीवाद 19वीं सदी में फिलिस्तीन में यहूदियों उनकी मातृभूमि दिलाने के लिए चला एक आंदोलन था। फिलिस्तीन इजरायल एक ही जमीन के हिस्से को अपनी बताने का दावा सदियों से करते आ रहे हैं और यही यहूदियों और मुस्लिमों के बीच संघर्ष और विवाद की वजह भी है। 20वीं सदीं में इजराइल बनने के बाद जायनीवाद एक विचारधारा बन गई, जो इजराइल के विकास और संरक्षण का समर्थन करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहूदियों के समर्थक जायनीवाद के समर्थक माने जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जायन शब्द से जायनिज्म बना है। जायनीवाद यहूदियों के लिए अपनी मातृभूमि हासिल करने के लिए लंबे समय तक किए गए संघर्ष को दर्शाता है। 20वीं सदी के मध्य में इजरायल के बनने के बाद जायनिज्म एक ऐसी विचारधारा बन गई जो इजरायल देश के संरक्षण और विकास का समर्थन करती है। दुनिया में ऐसे लोग जो चाहते हैं कि यहूदियों को देश मिले वे जायनीवाद के समर्थक माने जाते हैं।









Oct 24 2023, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.6k