धनबाद: सिंदरी में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा, तैयारी हुई पूरी, कमेटी ने लिया जायज़ा
धनबाद : सिंदरी में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा. शहरपुरा शिव मंदिर के समीप रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. कारीगर रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
यहां दशमी के दिन हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा.
शिव मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को मंदिर कमेटी की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई. कमेटी के सचिव भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा है. वहीं, रावण के पुतले का निर्माण कर रहे है सिंदरी निवासी राजनारायण तिवारी ने बताया कि पुतले का निर्माण आइडियोग्राफी तकनीक से किया जाता रहा है. इसके तहत पहले पुतले का स्केच तैयार कर उसे बड़ा रूप दिया जाता है.
कमेटी के सदस्यों ने जाकर पुतला निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. बैठक में कमेटी के दिनेश सिंह, रणधीर सिंह, विदेशी सिंह, रासबिहारी सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, अधिवक्ता दिनेश सिंह, राहुल सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
Oct 24 2023, 15:57