बराक ओबामा ने इजराइल को दी चेतावनी, बोले-गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का हो सकता है उलटा असर
#israel_palestine_conflict_barack_obama_warns_israel
इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग तेज हो गई है।हमास-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल को चेतावनी दी है।ओबामा ने सोमवार को कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल की कुछ कार्रवाइयां, जैसे गाजा के लिए भोजन और पानी में कटौती फिलिस्तीनी रवैये को बदल सकती है और इसे सख्त कर सकती है।
ओबामा का बड़ा बयान
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ओबामा ने कहा कि इजरायली सरकार गाजा में लोगों के लिए भोजन, पानी और बिजली काटने के इजरायली सरकार के फैसले से न केवल बढ़ते मानवीय संकट का खतरा है, बल्कि यह पीढ़ियों के लिए फिलिस्तीनी रवैये को और अधिक सख्त कर सकता है, इजरायल के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन को खत्म कर सकता है, इजरायल के दुश्मन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इलाकों में शांति और स्थिरता हासिल करने के कोशिशों को कमजोर कर सकता है।
युद्ध हमेशा दुखद होता है-ओबामा
एक बयान में उन्होंने कहा, गाजा पर बमबारी की वजह से पहले ही हजारों फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। सैकड़ों हजारों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है।उन्होंने कहा, युद्ध हमेशा दुखद होता है।यहां तक की सैन्य अभियान भी नागरिकों को जोखिम में डालते हैं, चाहे अभियान को कितने ही नियोजित या सावधानी से क्यों किया जाए।
बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए गाजा में हमास के खिलाफ संघर्ष में इजरायल के अधिकारों का हिमायत करते रहे हैं।हालांकि, उन्होंने गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर इजरायल से संयम बरतने की अपील की।
Oct 24 2023, 13:03