ईरान ने इजराइल को दी धमकी, कहा-हमले ना रुके तो बेकाबू हो जाएंगे खाड़ी देशों के हालात
#iran_warns_israel_to_stop_war_in_gaza
7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल से साथ शुरू हुई जंग लगातार जारी है। इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला तेज कर दिया है। एक दिन में 320 जगहों पर बमबारी की गई है। इस बीच ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी ईरान ने इजराइल को गाजा पर हवाई हमले बंद न करने पर मध्य पूर्व की हालात कंट्रोल से बाहर होने की चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को इज़राइल और अमेरिका को चेतावनी दी है, अगर वे गाजा में मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोकते हैं, तो किसी भी वक्त कुछ भी मुमकीन है और इलाका कंट्रोल से बाहर हो जाएगा।
अमीर अब्दुल्लाहियन ने तेहरान में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजा युद्ध के सवाल पर कहा, मैं अमेरिका और उसके प्रॉक्सी इजरायल को चेतावनी दे रहा हूं। अगर उन्होंने गाजा में मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोका तो किसी भी समय कुछ भी संभव है। ये जारी रहा तो फिर पूरा रीजन नियंत्रण से बाहर हो जाएगा। जंग की वकालत करने वालों के लिए इसके परिणाम दूरगामी और बेहद खराब सकते हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बीच अपने सैनिकों को हमास के खिलाफ इस जंग को "करो या मरो" की लड़ाई कहा है। नेतन्याहू ने कहा कि उनके लोग अपने जीवन की लड़ाई में हैं। हम इस जंग को अंजाम तक लेकर आएंगे।
हमास ने 7 अक्टूबर करो इजराइल पर हमला कर 1500 लोगों को मार डाला था। इसके बाद से इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है। इजरायल के सामने दो आतंकी संगठन हमास सलड़ रहा है। वहीं हिजबुल्ला ने भी इजरायल के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया है। इजरायल इन दोनों ही संगठनो की मदद करता है। एक तरफ अमेरिका और इजरायल ईरान को इन संगठनों की मदद के लिए चेता रहे हैं।
Oct 24 2023, 10:05