गिरिडीह: श्री दुर्गा पूजा की महानवमी को गिरिडीह पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी, एसपी ने लिया जायजा
गिरिडीह:दुर्गा पूजा के अवसर पर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। जहां जिले में शहर सहित विभिन्न प्रखंडों में आज नवरात्र की महानवमी के दिन श्रद्धालुओं का पूजा पंडालो में तांता लगा रहा। वही इस पर्व पर लगे मेलों में महिला, पुरुष, बच्चों आदि की भीड़ उमड़ पड़ी है। जबकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं तथा मेले में आने-जाने वालों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
इधर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा बीती रविवार की रात स्वयं निकल पड़े।साथ ही आज भी पर्व पर विशेष चौकसी पर नजर बनाए हुए हैं।
अपने बॉडीगार्ड के साथ निकले एसपी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडाल का भ्रमण किया।इस दौरान विभिन्न पूजा पंडाल में एसपी ने पहुंचकर माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया।वहीं मेला का भी लुत्फ उठाया।इस क्रम में उन्होंने पूजा समितियों से व्यवस्था की जानकारी ली। सीसीटीवी कहां लगा है, कार्यकर्ता कहां कहां तैनात हैं, कोई हुड़दंग तो नहीं कर रहा, शोहदे तो मेला में लोगों को परेशान तो नहीं कर रहे, इन सभी बातों की जानकारी ली। इस दौरान एसपी ने समिति के लोगों को मेला में आने वाले बच्चों की सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी बरतने को कहा।
सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवान से भी एसपी मिले।कर्मियों का हाल जाना।ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की समस्या तो नहीं यह भी जाना। वहीं कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए निर्देश भी दिया कि ड्यूटी पूरी तन्मयता से करना है।
Oct 23 2023, 21:24