पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 की उम्र में ली आखिरी सांस
#former_indian_cricketer_bishan_singh_bedi_passes_away
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बिशन सिंह बेदी 77 साल के साथ के थे।बेदी काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और सोमवार 23 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू किया और वह अगले 13 साल तक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। 1979 में संन्यास लेने से पहले तक बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत से 266 विकेट हासिल किए। इस दौरान वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
बेदी की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में होती थी। उन्हें खेलने से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी कतराते थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया।
अपने सरल लेकिन खूबसूरत एक्शन और फ्लाइट के कारण खास पहचान बनाने वाले बिशन सिंह बेदी लंबे वक्त तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 31 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।बिशन सिंह बेदी ने भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 6 जीते थे और 11 में हार सामना करना पड़ा था। वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुआ थे। जिन 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की। उसमें 106 विकेट हासिल किए थे।
Oct 23 2023, 16:44