टी. राजा का निलंबन वापस लेकर बीजेपी ने दिया विधानसभा का टिकट, जानें बीजेपी के इस फैसले के पीछे की वजह
#bjpdecisionontrajasinghticket
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है।बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का निलंबन पार्टी ने रद्द कर दिया है और उन्हें तेलंगाना चुनाव के लिए गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से ही उम्मीदवार बनाया है।तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 119 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 52 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट में टी राजा सिंह का नाम भी है।
खास बात यह है कि टिकट जारी करने के कुछ घंटों पहले ही बीजेपी ने टी राजा सिंह का निलंबन वापस लिया था। उन्हें एक बार फिर से बीजेपी ने हैदराबाद की गोशमहल सीट से प्रत्याशी बनाया है।टी. राजा सिंह को टिकट मिलना हर किसी को हैरान इसलिए कर रहा है क्योंकि लिस्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले ही उनका पार्टी से निलंबन वापस लिया गया था। निलंबन के बाद भी टी. राजा सिंह को टिकट मिलने के पीछे कई फैक्टर हैं, लेकिन इनमें से कुछ अहम है।
टी राजा को टिकट देने की क्या है वजह?
राजा सिंह तेलंगाना में बीजेपी के इकलौते विधायक हैं। वह उस हैदराबाद से आते हैं जहां ओवैसी का दबदबा है। ऐसे में पार्टी उन्हें बैठाकर अपना नुकसान नहीं कराना चाहती। राजा सिंह की छवि हिंदू नेता की है। वह लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। पार्टी में एक धड़ा उनके समर्थन में रहता है। निलंबन के बाद भी राजा सिंह ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा नहीं छोड़ी। निलंबन के दौरान उन्होंने बीआरएस में जाने और चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इस वजह से भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन 2018 चुनाव में पार्टी के 5 विधायकों में से सिर्फ टी राजा ही जीत बरकरार रखने में कामयाब हुए थे, जबकि किशन रेड्डी जैसे दिग्गज नेता को भी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पार्टी कम से कम इस सीट को गंवाना नहीं चाहती होगी।
पार्टी ने दिखाया था बाहर का रास्ता
बता दें कि टी. राजा सिंह ने अगस्त 2022 में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कुछ टिप्पणियां की थीं। टी राजा सिंह ने कथित तौर पर हैदराबाद में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो के जवाब में एक वीडियो जारी करते हुए पैगंबर पर टिप्पणी कर दी थी। विधायक को मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां करने के आरोप में पिछले साल अगस्त में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 25 अगस्त को जेल भेज दिया गया था। तेलंगाना हाई कोर्ट ने पुलिस आयुक्त के आदेश को रद्द करने और उन्हें जमानत देने के बाद राजा सिंह को 9 नवंबर को जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, अदालत ने उन्हें ऐसा कोई भाषण या टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया जिससे समुदायों के बीच नफरत पैदा हो।
Oct 23 2023, 14:27