भारत में एक और चक्रवाती तूफान की आहट, अरब सागर में उठ रहा भीषण बवंडर
#cyclone_tej_alert_imd_warns_of_cyclonic_storm_in_arabian_sea
समंदर में एक और बवंडर उठ रहा है। भारत में इसके खतरे की आहट सुनाई देने लगी है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि चक्रवात 'तेज' रविवार को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और अब अरब सागर से उठा यह तूफान वर्तमान में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके कल यानी 24 अक्टूबर को यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के पारादीप से करीब 610 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित है। जो अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम की तरफ और फिर अगले तीन दिनों में बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल तटों की तरफ बढ़ेगा।विभाग के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है, हालांकि ये कमजोर रहेगा और इससे कोई नुकसान नहीं होगा। तूफान का थोड़ा बहुत असर ओडिशा पर पड़ेगा, जिससे वहां हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है।
आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के 24 अक्टूबर को यमन-ओमान तटों को पार करने की भविष्यवाणी की गई है, जो 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान होगा। मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के 25 अक्टूबर की सुबह यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस साल अरब सागर में यह दूसरा चक्रवाती तूफान होगा। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार इसे ‘तेज’ कहा जाएगा।
Oct 23 2023, 11:41