*भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का किया उद्घाटन*
रमेश दूबे *
सन्त कबीर नगर जनपद के धनघटा विधान सभा के आ० न० दे० कृषि एवं प्रौद्यो० विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या,के प्रसार निदेशालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञानं केंद्र, संत कबीर नगर पर उत्तर प्रदेश मिलेट्स “श्री अन्न” रोजगार पुनरोद्वार कार्यक्रम योजना अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठन प्रशिक्षण का आयोजन तीन दिवसीय 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक कृषि विज्ञान केंद्र, संत कबीर नगर पर किया जा रहा है जिसका दीप जलाकर उद्घाटन नील मणि अध्यक्ष प्रतिनिधि,नगर पंचायत, हैसर बाजार, धनघटा एवं डॉ राकेश कुमार सिंह, कृषि उप निदेशक, संत कबीर नगर और वरिष्ट वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार सिंह , संत कबीर नगर के द्वारा किया गया ।
नील मणि ने कहा की विश्व में मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष -2023 के अवसर पर आयोजित किसान और वैज्ञानिक के बीच परिचर्चा में मोटे अनाजों के महत्व पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। और किसानों को व्यापक स्तर पर श्री अन्न की खेती करने की जरूरत है। इसी क्रम में कृषि उप निदेशक कहा की मोटे आनाज की खेती कैसे करे और उनका बीज़ उत्पादन एवं तकनीक पर जोर दिया गया उन्होंने किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ ही उन्हें हर सम्भव सहायता समय से मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया।
डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने कहा की किसानो को मोटे आनाज की खेती छोटे इस्तर पर करे लेकिन जरुर करे और बताया कि प्राचीन काल में मोटे अनाज ही मुख्य आहार था जैसे : ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और मक्का,जई आदि बिस्तृत चर्चा की । इस मोके पर बस्ती जिला से चलकर आये ब्रस्पति पाण्डेय ने किसानो को प्रेजेंटेशन के द्वारा मोटे आनाज की क्या है और कैसे उसकी खेती करे एवं उचित मूल्य पर कैसे बैचे और उसका बीज़ उत्पादन तथा मशीनों द्वारा कटाई एवं मड़ाई कैसे करे पर विस्तृत जानकारी दी। साथ में सभी केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संदीप सिंह कश्यप, डॉ राघवेन्द्र सिंह, डा. देवेश कुमार और डा तरुन कुमार, ने मोटे आनाज पर विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी है। प्रशिक्षण में भाग ले रहे अशोक मोर्य, सुनील कुमार चौधरी, अजय कुमार, सुभाष राय, राम किशोर यादव, गोविन्द चौधरी, राम बचन आदि किसान उपस्थित रहे।
Oct 22 2023, 18:17