मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में महिला थाने की दो एएसआई और एक सिपाही सस्पेंड
बोकारो : बोकारो में मोबाइल फोन के चोरी के आरोप में एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसके साथ उसके पति को भी लाया गया था।
इस बीच महिला मौका पाकर थाने से फरार हो गई थी।
लेडी कॉन्स्टेबल जब उसे पकड़ने पहुंचीं तो पुलिस ने महिला के पैर बांध दिए। इसके बाद उसे टांगकर थाने तक लेकर आई।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन महिला कॉन्स्टेबल आरोपी महिला को टांगे हुए हैं। पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच से आरोपी महिला को काफी दूर तक टांगकर ले जाती दिख रही है। बोकारो सेक्टर 4 थाने की पुलिस आरोपी महिला और उसके पति से मोबाइल चोरी के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मोबाइल चोरी के आरोप में पति-पत्नी को सेक्टर 4 थाना पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया था। इस दौरान महिला मौका देखकर थाने से फरार हो गई थी। जब पुलिस अफसरों को पता चला कि चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला थाने से फरार हो गई है तो हड़कंप मच गया।
रास्ते में किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
आनन-फानन में पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की। छानबीन के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। इसके बाद बोकारो पुलिस महिला को रस्सी से टांगकर थाने लाई। इस मामले का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कॉन्स्टेबल आरोपी महिला को रस्सी से लटकाकर पैरों को बांधकर लेकर जा रही हैं।
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
उस बीच जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार यह वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
इसमें दो एएसआई और एक सिपाही शामिल है। तीनों को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि इन तीनों ने महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। इस लिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताते की घटना शुक्रवार की है। शनिवार को उसे महिला को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Oct 22 2023, 16:50