सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र व किट
अमेठी- महिला सशक्तिकरण के तहत हो रहे विकास खंड में छः दिवसीय बालिकाओं का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। गौरतलब हो कि जिले में महिला सशक्तिकरण के तहत पांच विकास खंड के 750 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । जिसमें भेटुआ और बहादुरपुर विकासखंड में प्रशिक्षण कार्य हो चुका हैं। विकास खंड शाहगढ़ के प्रशिक्षण का आयोजन श्री निषाद राज अखंडानंद पी जी कालेज किटियावा में हुआ। जिसमें 150 बालिकाओं के छः दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल अमेठी लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक प्रधानाचार्य ने सरस्वती का पूजन अर्चना की, और बालिकाओं को सम्बोधित किया कि बेटियां हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होना चाहिए। लड़कियां आज फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। चंद्रयान की सफलता में लड़किया उस टीम का हिस्सा रही। और सदैव आत्मरक्षा को लेकर सजग और जीवन में जीने के आत्म निर्भर रहना होगा। हमको कभी असुरक्षित नहीं महसूस करना चाहिए और अपने जीवन के लम्हों को साझा करते हुए कहा कि कभी हम भी पढ़ाई कर रहे थे, देश की सेवा करने का जज्बा था, जो 15 वर्ष सेना में रखे देश सेवा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कर रही हैं।
उन्होंने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि देश की भविष्य हो देश की सेवा के लिए सेना से जुड़ों या फिर जिस क्षेत्र में बेहतर करने का इरादा रखती हो उस क्षेत्र में जाकर मां बाप समाज और देश का नाम रोशन करो। प्रशिक्षक टीम द्वारा कर्नल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप, जिला कोर्डिनेटर मनोज सिंह प्रशिक्षक पूजा, अंशिका, लक्ष्मी, अंशिका, अनुराग, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
Oct 22 2023, 11:05