गिरिडीह:नवरात्र की सप्तमी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा मंडपों में खुले मां दुर्गा के पट
गिरिडीह:जिले भर में नवरात्र की धूम मची है।आज नवरात्र की महासप्तमी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शक्ति देवी मां दुर्गा के लगभग सभी पूजा मंडपों में मां के पट खोल दिए गए।
मौके पर प्रातः काल से ही माता के दरबार में भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
शहर के गांधी चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी काली मंडा, बरवाडीह पुलिस लाइन दुर्गा पूजा समिति, बाभनटोली दुर्गा पूजा समिति, बरगंडा काली मंडा, बरगंडा सांस्कृतिक क्लब, बीबीसी रोड स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, बरमसिया रक्षित हाउस पूजा समिति, विजय इंस्टीट्यूट पूजा समिति, बरमसिया नवयुवक संघ, सिरसिया पूजा समिति, अर्गाघाट पूजा समिति, पचम्बा स्थित दुर्गा स्थान, बोरो पूजा समिति, वन विभाग पूजा समिति के अलावे सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह स्थित दुर्गा मंडप व पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति समेत दो दर्जन से अधिक पूजा पंडालों में शनिवार को सप्तमी पूजा के साथ ही मां भगवती का आवाहन किया गया।
इस दौरान विभिन्न पूजा पंडालों में अष्ट भुजाओं वाली मां का स्वरूप देख कर भक्त भी निहाल हो गए।
इधर डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडपों में 15 अक्टूबर से चले आ रहे नवरात्रा के 7वें दिन शनिवार को मां दुर्गा के 7वें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।साथ ही प्रातःकाल यमुनिया नदी से बाड़ी लाया गया।वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में पूजा अनुष्ठान संपन्न करा रहे जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि 22 अक्टूबर को महाअष्टमी व 23 अक्टूबर को नवमी की पूजा होगी।
इस बाबत मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, संरक्षक केएन मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश राणा, सचिव बिरेन्द्र कुमार सिन्हा, उपसचिव प्रिया रंजन जायसवाल
व राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सदस्य शंकर ठाकुर,गिरू शर्मा,रामचन्द्र मंडल,बुटु गोप,ललिन सिंह,विनय कुमार,जगरनाथ ठाकुर,महेन्द्र महतो,शंकर महतो आदि ने बताया कि पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो रहा है।पारसनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित दुर्गा पूजा मंडप हटियाटांड़,चैनपुर,धावाटांड़,तेलखारा,डुमरी,निमियाघाट,लक्ष्मणटुंडा,चंदनाडीह,
ससारखो आदि विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित दुर्गा मंडपों में पूजा अर्चना कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं।
क्षेत्रों की संबंधित पूजा कमिटी सौहार्दपूर्ण व शांति से पूजा कराने में जूटे हुए हैं।मंदिर परिसर के बाहर किसी तरह के साज सज्जा व साउंड की व्यवस्था नहीं की गई है।विभिन्न मंदिर कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मास्क लगाकर ही मंदिर आएं।साथ ही संध्या काल में दीप जलाने का कार्य किया जा रहा है।
Oct 22 2023, 10:05