34 साल से आशियाना नगर दुर्गा पूजा समिति में की जा रही है मां की आराधना
राजधानी के पूजा पंडालो में माता के दर्शन के लिए पट देर रात से खुलने शुरू हो गए।
जहाँ सुबह से ही बंगाली पूजा पंडालो में माता के दर्शन होने शुरू हो गए वही देर रात आशियाना नगर में माता के दर्शन के लिए पट खोले गए।माता के दर्शन के लिए भारी भीड़ देर रात तक पूजा पंडालो में लगी रही।
माता के पट खुलने से पहले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी और मंत्रोचारण के बीच माता के दर्शन के लिए पट खोले गए।
दर्शन के लिए पहुचे श्रद्धाल भी काफी भाव विह्वल नजर आए और जमकर माता के जयकारे लगाए गए।
आशियाना नगर पूजा समिति फेज वन के पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सप्तमी के दिन हलुआ का भोग मां को अर्पण किया जाएगा अष्टमी को खीर पुरी का भोग लगाया जाएगा वहीं नवमी के दिन खिचड़ी का महा भोग मां को अर्पण किया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील किया कि मां का प्रसाद लेने वह पंडाल में जरूर पहुंचे वही पंडित दशरथ नंदन महाराज ने बताया कि रात्रि बेला में मां का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है
Oct 21 2023, 11:27