जमशेदपुर:बिष्टूपुर स्थित होटल अल्कोर में दुर्गापूजा के दौरान 24 घंटे लोग स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ विशेष छूट के साथ उठा सकेंगे
जमशेदपुर: दुर्गापूजा के दौरान 14 से 24 अक्टूबर तक बिष्टूपुर स्थित होटल अल्कोर में 24 घंटे लोग स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस दौरान होटल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं में भी 15 प्रतिशत तक छूट की व्यवस्था की गई है। होटल के जीएम हरजोत सिंह, हेड शेफ सोमनाथ भौमिक तथा फूड एंड बेवरेज मैनेजर अखिल पिल्लई ने बताया कि पूजा दौरान होटल का क्लब रूम 7000 रुपये टैक्स के साथ दो के लोगों को मिलेगा,।
जबकि 8 हजार रुपये सुइट रूम जीएसटी सहित दो व्यस्क के लिए होगा। आगमन पर स्वागत आगमन पर कमरे में निःशुल्क बंगाली मिष्टी थाली, निःशुल्क भव्य बुफे नाश्ता, शीतल पेय पदार्थों पर 15 फीसदी की छूट, सैलून और स्पा सेवाओं पर 15 फीसदी की छूट , प्रारंभिक चेकइन सुबह 8 बजे से और अपराह्न 4 बजे तक देर से चेकआउट,
7 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क बाल आवास उपलब्ध होगा ।
बार में डीजे का आनंद लोग उठा सकेंगे। वहीं, शहर के रेस्टोरेंट, क्लब और समितियों में भी पूजा के दौरान नवरात्र की थाली की अलग से व्यवस्था करने का प्रचार किया जा रहा है।
क्लब में दुर्गापूजा के साथ विश्वकप क्रिकेट देखने के लिए भी बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लोगों के खाने-पीने के लिए भी रियायत दर पर थाली और ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है। नवरात्र की थाली विजयादशमी तक तथा विश्वकप क्रिकेट मैच आखिरी दिन तक रहेगी।
Oct 20 2023, 19:13