गिरिडीह:सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने के उद्देश्य से करें कार्य:उपायुक्त
गिरिडीह।
स्थानीय समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शहरी परिवहन,यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक का गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालेसिस करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लाई जा सके। आगे उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने गुड समरितन के संबंध मे व्यापक प्रचार प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही शहर के अंदर जीतने भी दुर्घटना संभावित सड़क हैं उन सभी सड़कों पर दुर्घटना संभावित जगहों पर जरूरी रोड साईनेज लगाएँ तथा वहां हुई सड़क दुर्घटनाओं को भी वहाँ प्रदर्शित करें, ताकि लोग सचेत हो सके एवं दुर्घटना से बच सकें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिया कि जिले में चल रहे सभी ई-रिक्शा के लिए अलग रूट तय किया जाय। आगे उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मे त्योहारों के समय में लोग काफी संख्या में बिना सुरक्षा के वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुये वाहन चलाते हुए पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के अलावा सघन जांच अभियान चलाएं।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि गुड सम्रीटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित करें। साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया, ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डन पिरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। इसके अलावे हिट एंड रन मामले में तय समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में उपरोक्त के अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Oct 20 2023, 18:25