गिरिडीह:जिले की सीमा पर एनएच 19 से होकर फर्जी पेपर पर ट्रकों द्वारा ले जाए जा रहे थे कोयला,पुलिस ने 3 लोगों को भेजा जेल
गिरिडीह:जिले में कोलकाता - नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर इन दिनों भी कोयला तस्कर फर्जी कागजातों के सहारे कोयले को बिहार,उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न ठिकानों में ले जाने का कार्य करते हैं।इसकी पुष्टि बीते दो दिन हुई स्थानीय पुलिस की तत्परता से सामने आई है।जिसमें जहां 18 अक्टूबर को चालक समेत खलासी को निमियाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।वहीं गुरुवार को डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़े जाने के मामले में ट्रक चालक,ट्रक मालिक,कंपनी के मालिक और अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं मौके से हिरासत में लिये गये ट्रक चालक को आज गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि डुमरी पुलिस ने बुधवार को कुलगो टाॅल प्लाजा के पास धनबाद की ओर से आ रहे कोयला लोड ट्रकों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान बीआर 28 जीए 9328 नंबर की ट्रक जिसमें कोयला लदा था उसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया।
पुलिस को देखकर चालक बिहार के गोपालगंज निवासी उपेन्द्र चौधरी ट्रक खड़ा कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा।मांगे जाने पर चालक ने पुलिस को कोयला से संबंधित एसएस इंटरप्राईजेज लालबंगला, महुदा,धनबाद और ऋषि धर्मकांटा का कागज प्रस्तुत किया।जब पुलिस चालक को लेकर महुदा गयी तो एसएस इंटरप्राईजेज नाम का कोई कंपनी नहीं मिला। साथ ही चालक उस स्थान पर भी पुलिस को नहीं ले जा सका, जहां कोयला लोड किया गया था।
कागजातों का सत्यापन नहीं होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक,ट्रक मालिक,एसएस इंटरप्राइजेज के मालिक सुधीर सिंह सहित अन्य कोयला तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया।
इधर निमियाघाट पुलिस ने बीते मंगलवार की रात कुलगो टोल प्लाजा के समीप एनएच 19 से अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा।पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया।जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने ट्रक
चालक,खलासी,ट्रक मालिक सहित कोयला तस्करी से जुड़े कई अन्य लोगो पर मामला दर्ज किया। बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जेएच 15 टी 3605 ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर जीटी रोड के रास्ते तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर निमियाघाट पुलिस ने लक्ष्मण मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने ट्रक को आता देख जब उसे रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर भगा ले गया। पुलिस ने इस बात की सूचना डुमरी पुलिस को दी। बाद में ट्रक को डुमरी पुलिस के सहयोग से कुलगो टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया।पुलिस ने जब चालक से कोयले की कागजात मांगा, तो चालक के द्वारा कोयला का जीएसटी से संबंधित एक फर्म का कागज प्रस्तुत किया गया।
पुलिस द्वारा जब कागजातो की जांच शुरू को गई तो पता चला कि इस नाम की कोई फर्म है ही नहीं। बताया जाता है कि कोयला धनबाद से लोड किया गया था। इस मामले में पुलिस ने देवघर के देवीपुर निवासी मुद्दिन अंसारी और श्रवण कुमार को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर थाना ले गई। ट्रक में चालीस टन कोयला लोड था। इस मामले में पुलिस ने चालक, खलासी, और ट्रक मालिक मुकेश चौधरी सहित गोबिंदपुर के राम ट्रेड्स डिपु और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
उपरोक्त दोनों मामलों में कोयले के परिवहन में चालक से प्राप्त फर्जी कागजातों के मिलने की बात सामने आई है।इससे स्पष्ट है कि धनबाद के बीसीसीएल की कोयला खदानों से कोयला तस्करों द्वारा कोयला टपाने का कार्य बेधड़क किया जाता है।
Oct 19 2023, 20:34