इजरायल-गाजा की लड़ाई का भारत की सियासत पर जोरदार असर, शरद पवार के बयान पर मचा भूचाल
#sharadpawaroverpalestinesupport
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का असर भारत की राजनीति पर भी देखा जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर देश में जमकर सियासत हो रही है। देश में इस मसले पर दो पक्ष हो गए हैं। पीएम मोदी ने हमास द्वारा इजरायल पर किए गए आतंकी हमले और सामूहिक नरसंहार की निंदा की थी और इस मुश्किल वक्त में इजरायल को समर्थन दिया था। तो वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों के कई नेता फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हो गए हैं। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी फिलिस्तीन को समर्थन दिया है। जिसके बाद सियासी बवाल बढ़ गया है।
फडणवीस ने दी वोट-बैंक की राजनीति से दूर रहने की सलाह
इजरायल-फिलिस्तीन पर शरद पवार के बयान के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है।फडणवीस ने इजराइल और फिलिस्तीन के विवाद पर कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाए आतंकवाद की कड़ी निंदा करना चाहिए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भीषण युद्ध के समय वोट-बैंक की राजनीति से दूर रहना चाहिए।
पीयूष गोयल ने दिया जवाब
शरद पवार द्वारा फिलिस्तीन को समर्थन दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत परेशान करने वाली बात है कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता इजरायल पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत की निंदा पर बेतुका बयान देते हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद के खतरे की सभी रूपों में निंदा की जानी चाहिए। गोयल ने कहा कि एक व्यक्ति जो भारत का रक्षा मंत्री और कई बार मुख्यमंत्री रहा है, वह आतंक से संबंधित मुद्दों पर इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण रखता है। गोयल ने ये तक कह दिया कि शरद पवार उसी सरकार का हिस्सा थे जिसने बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाये और भारत की धरती पर आतंकी हमले होते हुए भी सोते रहे। गोयल ने आगे कहा कि इस मानसिकता को रोकना होगा। मुझे उम्मीद है कि पवार जी कम से कम अब पहले राष्ट्र के बारे में सोचेंगे।
क्या कहा था शरद पवार ने?
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने जंग पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक... देखें तो भारत की भूमिका हमेशा फिलिस्तीन के साथ रही है। लेकिन पीएम मोदी इजरायल के साथ हैं। पवार ने कहा कि भारत आसपास के देशों को नजरअंदाज नहीं कर सकता है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी की ही बात नहीं है। इंदिरा गांधी के जमाने से भारत सरकार की भूमिका फ़िलिस्तीन के साथ रही है। लेकिन इस मामले में पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय दोनों के बयान अलग हैं। मुझे इसपर हैरानी है।
Oct 19 2023, 20:15