हमास को मिल रहा किम जोंग का समर्थन? इजराइल पर हमले के लिए उपलब्ध कराए हथियार
#israel_hamas_war_north_korea_supplied_f_7_rocket_to_hamas
इजराइल हमास की जंग में अब उत्तर कोरिया की भी एंट्री हो गई है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर तीन ओर से खतरनाक हमले किए थे। बड़ी संख्या में सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर दागकर इजराइल में हाहाकार मचा दिया था। हमास के हमले में बड़ी संख्या इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। अब खबर मिल रही है कि इस हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वह किस देश का था। इसमें उत्तर कोरिया का नाम सामने आ रहा है।सबूतों के आधार पर दक्षिण कोरिया के एक्सपर्ट ने यह दावा किया है।
उत्तर कोरिया के हथियारों पर नजर रखने वाले दक्षिण कोरिया के दो एक्सपर्ट के हवाले से एपी ने ये रिपोर्ट की है। दावा है कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के लिए उत्तर कोरिया के एफ-7 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और कंधों पर रखकर चलाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था।दावा है कि उत्तर कोरिया ने एफ-7 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड सीरिया, इराक, लेबनान और गाजा पट्टी को सप्लाई किए हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि उत्तर कोरिया हमेशा से फिलिस्तीनी समूहों का समर्थन किया है। स्मॉल आर्म्स सर्वे के एक वरिष्ठ शोधकर्ता मैट श्रोएडर ने कहा कि हमास ने रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और लॉन्चर के साथ अपने लड़ाकों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके वारहेड पर एक लाल पट्टी नजर आता है। यह ठीक एफ-7 जैसा ही है।
इस हथियार का इस्तेमाल बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ किया जाता है। यह साक्ष्य अवैध हथियारों के लेन देन पर प्रकाश डालता है, जिसका उपयोग प्रतिबंधों से जूझ रहा उत्तर कोरिया अपने हथियार कार्यक्रमों को वित्तपोषित करने के तरीके के रूप में करता है।
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई एक्सपर्ट्स दावों को खारिज किया है. उत्तर कोरिया प्रशासन ने इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार बताया जो उसके खिलाफ “झूठ और अफवाह” फैला रहा है। उत्तर कोरिया ने हमास को सिर्फ रॉकेट ही नहीं भेजे, बल्कि एक्सपर्ट की मानें तो हमास ने उत्तर कोरिया की टाइप 58 सेल्फ-लोडिंग राइफल का भी इस्तेमाल किया, जो कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल का ही एक रूप है। इनके अलावा हमास लड़ाकों के प्रमोश्नल वीडियो में वे उत्तर कोरिया के बुल्सए गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल के साथ देखा गया था।
Oct 19 2023, 19:30