ट्वील्स(TWILLS) ब्रांड के कपड़ों के शोरूम का जहानाबाद में हुआ भव्य उद्घाटन
जहानाबाद - ट्वील्स(TWILLS) उत्तर भारत का सबसे पसंदीदा ब्रांड है। यह पूरे भारत में इसके 600 से ज्यादा लॉन्ग फॉर्मेट स्टोर्स है। जैसे की शॉपर्स स्टॉप, सेंट्रो, रिलायंस, रिलायंस ट्रेंड, लुल्लू मॉल इत्यादि। इस ब्रांड के पूरे भारतवर्ष में 250 से भी अधिक एक्सक्लूसिव स्टोर हैं। बिहार में भी 12 शोरूम अभी तक खुल चुके हैं और काफी सारे शो रूम लगातार खुलने वाले हैं।
ट्वील्स (TWILLS) अपने सुप्रसिद्ध ब्रांड एंबेसडर भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिस तरह गेंद पर अपनी पकड़ बनाए रखते हैं, उसी तरह खुद भी ट्वील्स (TWILLS) ने बाजार पर मजबूत पकड़ बना लिया है। ट्वील्स (TWILLS) पूरे भारतवर्ष में अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है और विदेश में रहने वाले एनआरआई (एनआरआई) का भी चहेता ब्रांड बन गया है।
यह एक मिड सेगमेंड का ब्रांड है, जिसकी कीमत ₹199/- से शुरु होती है और ₹2100/- तक खत्म हो जाती है। ट्वील्स (TWILLS) ब्रांड के शोरूम में शर्ट, टी - शर्ट, पेंट, ट्रंक , ट्रैक सूट, जींस और सभी प्रकार के कपड़ों के रेंज पाए जाते हैं।
अब आप कहेंगे की ट्वील्स (TWILLS) ही क्यों? मैं कहूँगा यह ब्रांड प्राइज के साथ साथ क्वालिटी, इंटरनेशन ट्रेंड और फिटिंग सहित सभी चीजों का ध्यान रखता है। सच कहूं तो इस कीमत के प्राइस रेंज में इससे बेहतर ब्रांड पूरे भारत में दूसरा नहीं है। हर प्रोडक्ट के साथ बहुत आकषर्क गिफ्ट भी है और डिस्काउंट भी है। मैं कहता हूँ तो मेरी बातों पे विश्वाश नहीं होता है तो मेरी एक पर मत जाईये। एक 'बार आईये और इस ट्वील्स (TWILLS) को खुद आजमाईये" फिर आप कहिएगा।
जहानाबाद से वरुण कुमार




Oct 19 2023, 18:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.3k